यदि आप Life Insurance Corporation Of India (LIC) से पैसे इनकम करने के बारे में सोच रहे है तो आपको बता दू की, आप LIC से पैसे कमा सकते है. क्युकी ऐसे कई तरीके है जिसके जरिए आप अच्छा खासा पैसा इनकम कर सकते है.
LIC से पैसे कैसे कमाए इस बारे में बात करने से पहले आपको बता दू की आखिर भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) क्या है. यदि LIC के बारे में नहीं जानते है तो आपको पहले यह अच्छी तरह जानकारी लेनी चाहिए की LIC क्या है और इससे क्या होता है.
LIC से पैसे कमाई करने के अलेवा और भी कई ऐसे तरीके है जिससे आप घर बैठे पैसे इनकम कर सकते है. यदि आप घर बैठे पैसे कमाने के बारे मे पढ़ना चाहते है तो हमारी अन्य पोस्ट जरुर पढ़े. आइये अब जानते है की LIC क्या है.
Table of Contents
लाइफ इन्सुरांस कारपोरेशन (LIC) क्या है?
LIC एक जीवन बीमा कंपनी है. LIC का पूरा नाम “भारतीय जीवन बीमा निगम” है. यदि LIC की इंग्लिश नाम जानना चाहते है तो आपको बता दू की LIC की इंग्लिश नाम है “Life Insurance Corporation of India”.
भारतीय जीवन बीमा निगम को 1956 को स्थापित किया गया था. इस हिसाब से आज LIC की उम्र लगभग 70 के आस पास है. जैसे की यह एक जीवन बीमा कंपनी है इसलिए इस जीवन बीमा कंपनी की अपने इन्सुरांस प्रोडक्ट है जिसे पुरे देश में ऑनलाइन और LIC एजेंट द्वारा बिक्री किया जाता है.
जीवन बीमा पालिसी से लोग अपने परिवार को सुरक्षित रख सकता है. यदि कोई व्यक्ति एलआईसी की जीवन पालिसी ले रखा है और उसका किसी कारण वजह से मृत्यु हो जाता है तो पालिसी के नॉमिनी को मृत्यु लाभ (Death Benefit) की प्राप्ति होती है.
आइये LIC के कुछ इन्सुरांस प्लान्स के बारे में जानते है. जैसे न्यू एंडोमेंट प्लान, जीवन लाभ प्लान, जीवन लक्ष्य, जीवन उमंग, मनी बेक प्लान, टर्म इन्सुरांस, हेल्थ इन्सुरांस, चाइल्ड प्लान, पेंशन प्लान आदि.
सबसे ख़ास बात यह है की LIC एक सरकारी (India Goverment) बीमा कंपनी है. इसके बारे में और ज्यादा जानकारी के लिए आप गूगल करके और अच्छी तरह जान सकते है.
आइये इस पोस्ट की टॉपिक पर आते है और बात करते है की आप LIC से कैसे पैसे कमाई कर सकते है. LIC से पैसे इनकम करने के बारे में पूरी जानकारी के लिए इस पोस्ट को ऐसे ही आगे भी पढ़े.
इसे भी पढ़े: Bajaj Finserv देगा चुटकी में 3 लाख का लोन, बस फॉलो करना इस टिप्स को - 2 दिन में लॉन एप्रूब्ड
LIC से पैसे कमाने के तरीकें
इस पोस्ट में हम ऐसे तरीके के बारे में बात करेंगे जिससे आसानी से पैसा कमाई हो जाए. सबसे महत्पूर्ण बात यह है की LIC जैसे बीमा कंपनी के ऊपर सभी लोगो की अटूट विश्वास है जिसके मदद से आप का फायदा हो सकता है.
ये रहे एलआईसी से पैसे कमाई करने के बेस्ट तरीकें -
- बीमा एजेंट बनके पैसे कमाई होगा.
- एलआईसी कंपनी की स्टॉक्स खरीद और बेचकर पैसे कमाई कर सकते है.
- एलआईसी पालिसी बोनस कमा सकते है, इसके लिए पालिसी खरीदनी होगी.
- एलआईसी की ऑफिस अधिकारी (Staff) बनके सैलरी ले सकते है.
- पेंशन स्कीम में निवेश करके पेंशन कमाई सकते ही.
- एलआईसी की sub agent बन सकते है.
- LIC Cards, क्रेडिट कार्ड की एजेंट बनके कमीशन कमा सकते है.
- LIC Housing Finance की एजेंट बनके पैसे कमाई कर सकते है.
आइये एक-एक करके जानते है की LIC के मदद से कैसे पैसे इनकम किया जा सकता है.
इसे भी पढ़े: Airtel SIM है तो तुरंत Loan Apply करे, 9 लाख की Flexi Loan Apply शुरू - जल्दी करें
1. LIC Agent बनके पैसे कमाइए.
LIC Agent बनके पैसा इनकम करने के बारे में सभी लोगो को पता है. यह बात इस लिए यहाँ पर बताया जा रहा है क्युकी LIC खुद सामने से लोगो को ऑफर करता है की LIC बीमा एजेंट बनके पैसा कमाइए.
इस पोस्ट में हमने इस लिए इस तरीके के बारे में बात की है की आप भी एलआईसी एजेंट बन सकते है. एलआईसी एजेंट बनने के लिए आपको 10 वी कक्षा उत्तीर्ण करना होगा. यदि आप 10 वी कक्षा उत्तीर्ण है तो आप एलआईसी एजेंट बनके लाखो कमाई कर सकते है.
एलआईसी एजेंट बनने में ख़ास बात यह है की इसमें आपको किसी भी तरह की टाइम टेबल नहीं है की इतने बजे से इतने बजे तक काम करना है. वही आप अभी वर्तमान में कुछ भी जॉब कर रहे है कोई फर्क नहीं पढ़ता है क्युकी कोई भी एलआईसी एजेंट के लिए आवेदन करके एक्स्ट्रा कमाई कर सकता है.
एलआईसी एजेंट बनके पैसे कमाई कैसे होता है आइये जानते है. जब कोई एलआईसी एजेंट इन्सुरांस पालिसी बेचता है तो उसे कुछ परसेंटेज कमीसन मिल जाता है. ऐसे में आप भी बीमा पालिसी बेचकर अच्छा कमीसन ले सकते है.
इसके लिए आप अपने नजदीकी किसी एलआईसी ब्रांच ऑफिस में जाए और वहा डेवेलोपमेंट ऑफिसर से संपर्क करे. डेवेलोपमेंट ऑफिसर आपको पूरी प्रोसेस बताएगा की आप कैसे एलआईसी एजेंट बनके पैसे कमा सकते है.
इसे भी पढ़े: LIC में हुए बड़े बदलाव: ग्राहकों की अब बल्ले बल्ले, जानिए नई नियमों के बारे में
2. LIC की Share Holder बनके पैसे कमाइए?
हालही में, 17 May 2022 को एलआईसी को स्टॉक मार्किट में सूचीबद्ध किया गया है. इसका मतलब यह है की एलआईसी कंपनी की शेयर को स्टॉक मार्किट में बिक्री किया जा रहा है.
यदि आपका एलआईसी कंपनी के ऊपर विश्वास और इसके पेर्फोमंसस पर भरोसा है तो आप एलआईसी के शेयर खरीद सकते है. एलआईसी के शेयर खरीदने से आप एलआईसी कंपनी के कुछ परसेंटेज की शेयर होल्डर बन जाते जिससे भविष्य में आपका अच्छा खासा मुनाफ़ा कमाई हो जाएगा.
जैसे ही एलआईसी की शेयर की कीमत बढ़ेगा वैसे ही आपका निवेश किया गया पैसा भी बढ़ेगा जिसे आप बेचकर मुनाफ़ा कामा सकते है. लेकिन ध्यान रखने वाली बात यह है की शेयर मार्किट हमेशा ऊपर निचे होते रहता है इसलिए यदि एलआईसी की शेयर कीमत निचे आ गया तो आपका नुकशान हो जायेगा.
जैसे की आपको पता होगा की शेयर मार्किट में पैसा निवेश करना एक रिस्की बिज़नस है. इसलिए एलआईसी की शेयर खरीदते वक़्त में अच्छे से सोच समझ कर ही अपना पैसा एलआईसी में लगाइए.
आइये जानते है की एलआईसी की शेयर कैसे खरीद सकते है. जब भी कोई शेयर मार्किट में पैसा निवेश के बारे में सोचता है तो उनके सामने ये कुछ बाते सामने आ जाता है की जैसे डीमेट अकाउंट और ट्रेडिंग अकाउंट.
डीमेट और ट्रेडिंग अकाउंट के मदद से एलआईसी के शेयर या किसी अन्य कंपनी के शेयर भी खरीदी जा सकती है. शेयर मार्किट में पैसा निवेश करने के लिए आपके पास एक डीमेट और ट्रेडिंग अकाउंट की आवश्यकता होगी.
यदि आप एलआईसी की शेयर होल्डर बनने या शेयर खरीदने में रूचि रखते है तो जल्दी से एक डीमेट अकाउंट बनाइये. डीमेट अकाउंट के लिए Upstox को देखे जो सबसे सस्ती चार्जेज और Free में Demat Account बनाने की सुबिधा प्रदान करती है.
डीमेट अकाउंट के लिए Upstox की Sign Up फॉर्म भरे और अभी एक Demat अकाउंट बनाये. ध्यान रहे की डिमेंट खाता के लिए आपका आधार कार्ड, पैन कार्ड और बैंक खाता की आवशकता होगी.
इसे भी पढ़े: Google की कंपनी में काम करने का मौका, हर महीने लाखों की कमाई, नहीं जाना होगा ऑफिस
3. LIC Policy की Bonus कैसे कमायें?
एलआईसी से पैसे इनकम करने के दो तरीके के बार में हमने बात की है. अब जानते है की आप एलआईसी के बोनस कैसे कमा सकते है. यदि आप ऊपर के बताये गए तरीके से पैसे इनकम करने में असफल है तो बढे ही आसानी से एलआईसी के बोनस कमा सकते है.
आइये जानते है की एलआईसी के बोनस से कैसे इनकम होता है.
जब कोई एलआईसी के बीमा पालिसी खरीदता है तो एलआईसी अपने पालिसी होल्डर को हर साल बोनस देता है. यह बोनस एलआईसी की पालिसी में हर साल जोड़ता रहता है और जब पालिसी मचुरिटी होता है तो जितने भी पालिसी होल्डर ने पैसा जमा किया है वह सब बोनस के साथ वापस दे देता है.
एलआईसी में ऐसे बहुत सारे इन्वेस्टमेंट प्लान है जिसे आप खरीद सकते है. एलआईसी के इन्वेस्टमेंट प्लान लेने के बाद उसमे वार्षिक, अर्धवार्षिक, त्रैमासिक और मासिक के हिसाब से पेमेंट करना होता है.
एलआईसी की इन्वेस्टमेंट पालिसी में पैसा जमा करते रहना है. आपने जितना साल के लिए प्लान को खरीद रखा है उतने साल तक. इस बिच में हर साल एलआईसी आपके पालिसी में बोनस जोड़ता रहेगा. जब आपका पालिसी मचुरिटी होगा तब आपको सभी बोनस दे दिया जाएगा.
इस तरह से आप एलआईसी की पालिसी से बोनस कमा सकते है. एलआईसी की इन्वेस्टमेंट प्लान के लिए आप किसी एलआईसी एजेंट से संपर्क करे.
इसे भी पढ़े: अब लोन की मंजूरी में नहीं होगी देरी, बस आयकर विभाग से यह रिपोर्ट चेक करें और पाएं तुरंत लोन
4. LIC की Pension Plan से पैसे कमाए?
यदि आपका रिटायरमेंट हो गया है और आपके पास बड़ी सेविंग्स राशी है तो आप उन पैसे को एलआईसी की पेंशन प्लान में निवेश कर सकते है. पैसे को निवेश करते ही अगले महीने से आपका इनकम होना शुरू हो जाएगा.
कई ऐसे लोग है जिनके पास बहुत सारे पैसा है लेकिन रखने के लिए या निवेश करने के बारे में सोच रहे है तो उनके लिए एलआईसी की पेंशन प्लान सबसे बढ़िया है. क्युकी एलआईसी की पेंशन प्लान में पैसा निवेश करने से पूंजी की नुकशान होने की कोई संभावना नहीं रहता है.
जैसे स्टॉक मार्किट, क्रिप्टो या म्यूच्यूअल फण्ड इन सब में थोड़ा बहुत तो रिस्क है लेकिन एलआईसी की पेंशन प्लान में कोई भी रिस्क नहीं. एलआईसी की पेंशन प्लान की जो भी इंटरेस्ट रेट है वह सभी गारंटीड रहता है.
यदि आपका उम्र 30 के ऊपर है और ढेर सारे पैसे है तो आप एलआईसी की पेंशन प्लान में निवेश करके अगले महीने से ही पैसे इनकम कर सकते है. इस तरीके से आपका लाइफ टाइम गारंटी इनकम होगा.
इसे भी पढ़े: INDMoney App क्या है: 10+ तरीक़े पैसे कमाने की, Earn ₹500/Daily
5. LIC की Officer बनके महिने के वेतन कमाए?
यदि आपका पढ़ाई ख़तम हो गया है और योग्यता अच्छी है तो आप एलआईसी की कर्मचारी बनकर महीने के 30 से 50 हजार बड़े ही आसानी से कमा सकते है.
इसके लिए पढ़ाई में अच्छे नंबर के साथ पास होना होगा. वही इसके अलेवा आपको कंप्यूटर की अन्य कोर्सेज़ करना होता है. एलआईसी में नौकरी लेने के लिए आपको एलआईसी की एग्जाम और ट्रेंनिंग पास करना होगा इसके बाद ही आपको अपॉइंटमेंट मिलता है.
एलआईसी में नौकरी करने के लिए ये कुछ पद है जिसमे आवेदन करने के बारे में सोच सकते है. जैसे एलआईसी अभिकर्ता, एलआईसी डेवलपमेंट ऑफिसर, एलआईसी अस्सिस्टेंट मेनेजर, एलआईसी स्विपीर, एलआईसी हेल्प बॉय, एलआईसी केशियर आदि.
यदि आप सरकारी नौकरी की खोज में है तो आप एलआईसी की कर्मचारी के लिए देख सकते है. इसमें अच्छी कमाई और टेंशन फ्री विकल्प है.
उमीद करते है की यह जानकारी आपके लिए मददगार साबित हुई है. इस पोस्ट को अपने करीबी दोस्तों के साथ शेयर करे जिससे उन्हें भी ये सभी जानकारी मिले.
इसे भी पढ़े: Bajaj Finserv देगा चुटकी में 3 लाख का लोन, बस फॉलो करना इस टिप्स को - 2 दिन में लॉन एप्रूब्ड
FAQs
एलआईसी से पैसे कमाने के लिए इस तरीके को देखे जैसे बीमा एजेंट, एलआईसी कर्मचारी, एलआईसी शेयर होल्डर, पेंशन योजना आदि.
एलआईसी पैसे कमाने के लिए कोई लिमिट नहीं है. फिर भी आपको बता दू की एलआईसी से आप महीने के आसानि से 30 से 50 हजार कमा सकते है.
एलआईसी एजेंट बनके आपको बीमा पालिसी बिक्री करनी है. पालिसी बेचने से एलआईसी अपने बीमा एजेंट को कमीसन देता है. जितना ज्यदा पालिसी बिकेगा उतना ज्यादा कमीसन इनकम होगा.