Airtel Loan Apply - आज तक आपने एयरटेल की सिम कार्ड (SIM Card) को यूज़ करके अपने करीबी लोगो से फ़ोन पर बात-चित की है. वहीँ एयरटेल देश की सुपर फ़ास्ट नेटवर्क है जिसे हर एक एयरटेल यूजर अच्छे से जानते है. लेकिन शायद आपको अभी तक पता नहीं है की अब एयरटेल ने एयरटेल फाइनेंस (Airtel Finance) की सर्विसेज देना शुरू कर दिया है, जिसके तहत अब हर एक एयरटेल यूजर पर्सनल लोन अप्लाई (Personal Loan Apply) करके घर बैठे लोन प्राप्त कर सकता है.
जानकारी के लिए आपको बता दू, की एयरटेल से आप प्री-एप्रूव्ड लोन प्राप्त कर सकते है जिसमे कोई भी पेपर वर्क की जरुरत नहीं है. वहीँ एयरटेल लोन लेने के लिए आपको एयरटेल ऑफिस की चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा. एयरटेल लोन इंस्टेंट अप्लाई होगा और 24 घंटे के अन्दर पैसे आपके बैंक खाता में क्रेडिट हो जाएगा.
यदि आप एयरटेल लोन अप्लाई से सम्बंधित जानकारी लेना चाहते है तो इस पोस्ट को अंत तक अवश्य पढ़े. आपको पता होगा की आजकल लोन लेने के लिए न-जाने कितने बैंक और लोन ऑफिस के चक्कर लगाना होता है इसके वाह्जुद लोन मिलना मुस्किल हो जाता है. लेकिन एयरटेल से लोन लेना काफी आसान है.
Table of Contents
एयरटेल लोन क्या है (Airtel Loan Kya Hai)
एयरटेल लोन एक सुबिधा है जिसके तहत आप घर बैठे लोन प्राप्त कर सकते है. एयरटेल ने अपने यूजर को नुन्यतम 10 हजार से अधिकतकम 9 लाख रुपये तक की लोन दे रहा है, वहीँ यह लोन हर एक व्यक्ति के लिए अलग अलग हो सकता है. आपको कितना लोन मिल सकता है यह जानने के लिए आप एयरटेल थैंक्स एप्प में अपने पैन कार्ड की नंबर डालकर चेक कर सकते है क्युकी एयरटेल लोन आपके क्रेडिट स्कोर और सिविल के ऊपर निर्भर है.
एयरटेल ने यह लोन देने के लिए कोई भी पेपरवर्क, डाक्यूमेंट्स, वेरिफिकेशन आदि चीज़े नहीं रखा हुआ है. एयरटेल से लोन लेना बहुत आसान है इसके लिए बस आपको अपना पैन नंबर, आधार नंबर, मोबाइल ओटीपि और अन्य जानकारी एयरटेल थैंक्स एप्प में एंटर करना होता है.
एयरटेल की लोन पहले से प्री-एप्रूव्ड है जिसके वजह से बहुत ही कम समय में लोन का पैसा आपके बैंक खाता में मिल जाता है. वहीँ इस लोन को चुकाना भी काफी आसान है, लोन लेते वक़्त ही आपको नाच मैंडेट (NACH Mandate) करना होता है जिससे लोन का इएम्आई (EMI) आपके बैंक खाता से आटोमेटिक हर महीने काट (Deduct) सके.
एयरटेल पर्सनल लोन पात्रता (Airtel Personal Loan Eligibility)
Airtel loan को अप्लाई करने के लिए कुछ मानदंड है जिसके तहत लोन मिलता है। आपको बता दू की, एयरटेल के साथ कई अन्य लोन कंपनी ने पार्टनरशिप या टाइअप कर लिया है लोन देने के लिए जिसके वजह से इनके पात्रता में काफी कुछ रखा गया है। वहीं हर एक लोन कंपनी की अलग अलग पात्रता और मानदंड है लोन देने के लिए। शायद इसी के वजह से सभी एयरटेल यूज़र को फ्लेक्सी लोन की ऑफर नहीं मिल रहा है।
एयरटेल से पर्सनल लोन एप्लाई करने की सबसे पहला एलिजिबिलिटी है की आपके क्रैडिट स्कोर ज्यादा होना चाहिए। CIBIL score जितना अच्छा होगा उतना ही ज्यादा चांसेस है की आपको लोन मिलेगा और बढ़ी राशि की लोन मिलेगा। वहीं आपके आयु 18 के ऊपर होना, आप का महीने की इनकम ठीक ठाक होना चाहिए, लोन की EMI भरने की क्षमता होनी चाहिए आदि।
एयरटेल से लोन एप्लाई करके लोन का पैसा लेने के लिए आपके पास एक एक्टिव बैंक खाता होना बेहद जरूरी है। वहीं इस खाते से ही लोन का EMI काटा जाएगा हर महीने इसी लिए हर महीने आपके बैंक खाता में फंड करना पड़ेगा वरना बाऊंस हो जाएगा। इसके अलेवा लोन एप्लाई करते वक्त सभी जरूरी जानकारी को लोन फॉर्म में भरना पड़ता है।
एयरटेल पर्सनल लोन दस्तावेज़ (Airtel Personal Loan Documents Required)
Airtel Personal Loan लेने के लिए आपको कोई भी document की ज़रूरत नही है। क्युकी एयरटेल ने अपने यूज़र को 100% पेपरलेस में लोन दे रहा है। लेकिन इसका मतलब यह नहीं है की डॉक्सुमेंट्स की जरूरत नहीं पड़ेगा।
Airtel Flexi Loan एप्लाई करने के लिए आपके पास PAN card, आधार कार्ड, बैंक खाता होना बेहद जरूरी है। इसके साथ ही आपके आधार कार्ड में मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड होना चाहिए। Airtel लोन अप्लाई करते वक्त आपको आधार KYC करना पड़ेगा, इसके लिए आधार से ओटिपी डालना पड़ेगा।
वहीं एयरटेल से लोन लेने पर, सभी प्रोसेस को ऑनलाइन से ही किया जाएगा। Airtel Thanks ऐप में आपको लोन फॉर्म में सभी जानकारी भरना है। एयरटेल लोन प्री-अप्रूव्ड है जिसके वजह से 24 घंटे के अंदर लोन की राशि बैंक खाता में क्रैडिट कर दिया जाता है।
एयरटेल लोन कैसे अप्लाई करे (Airtel Loan Apply Kaise Kare)
एयरटेल लोन अप्लाई करने के लिए आपको पहले अपने स्मार्टफ़ोन में एयरटेल थैंक्स एप्प को गूगल प्ले स्टोर से इनस्टॉल कर लेना है. इसके बाद आपको अपनी एयरटेल नंबर से एप्प में लोग इन कर लेना है. इसके बाद आप निचे की स्टेप्स को फॉलो करे -
- एयरटेल थैंक्स एप्प में आपको पर्सनल लोन की आप्शन देखने को मिलेगा जिस पर क्लिक करना है. इसके अलेवा आप इस एप्प की होम पेज में लोन की बैनर देख सकते है जिस पर क्लिक किया जा सकता है.
- यदि पर्सनल लोन की विकल्प नहीं मिल रहा है तो एप्प की मोबाइल बॉटम बार में Pay मेनू पर क्लिक करना है, इसके बाद निचे स्क्रॉल करिए और एयरटेल फाइनेंस सेक्शन पर जाइए. अब आपको एयरटेल पर्सनल लोन या एयरटेल फ्लेक्सी लोन देखने को मिलेगा.
- अब आपको अपना पैन नंबर, ईमेल आईडी, और नाम डालना है इसके बाद आपको कितना रुपये की लोन ऑफर है यह देखने को मिल जाएगा. एयरटेल ने अधिकतम 9 लाख रुपये की लोन ऑफर रखा हुआ है लेकिन आपको कितना लोन मिलेगा यह आपके क्रेडिट स्कोर के ऊपर ही निर्भर होगा.
- अगले पेज में आपको देखने को मिलेगा की कितना लोन आपको मिलेगा. इसके साथ ही निचे स्क्रॉल करने में लोन को चुकाने के लिए EMI के बारे में जानकारी मिल जायेगा. इसके से किसी एक EMI विकल्प को चुन करे सबमिट करे.
- इसके बाद, अन्य जानकारी भरे जैसे आधार नंबर, माता-पिता का नाम, एड्रेस, बैंक डिटेल्स, नाच मैंडेट और आधार ओटीपि डालकर अप्लाई को कम्पलीट करे. यदि आपने इस फॉर्म को अच्छे से भरते है तो अगले 24 घंटे के अन्दर दिए गए बैंक खाता में पैसे क्रेडिट हो जाएगा.
आज लोन लेना काफी मुस्किल हो गया है, लेकिन एयरटेल ने इस प्रोसेस को काफी आसान कर दिया है. कोई भी व्यक्ति एयरटेल से फ्लेक्सी लोन अप्लाई कर सकता है. आइये अब एयरटेल लोन के बारे अन्य जानकारी पढ़ते है.
एयरटेल लोन कैसे चुकाए (Airtel Loan Repayment Kaise Kare)
एयरटेल लोन को वापस चुकाने के लिए EMI विकल्प को चुनना होता है. एयरटेल लोन में आपको कम से कम 3 महीने की EMI विकल्प देखने को मिलेगा, वही आप चाहो तो 6 महीने, 9 महीने, 12 महीने, 24 महीने, 36 महीने, 48 महीने या 60 महीने में से किसी एक विकल्प को चुन सकते है.
जरुरी सूचना यह है की, एयरटेल की कुछ लोन या यूजर को लम्बे समय की EMI विकल्प देखने को नहीं मिल सकता है. क्युकी आपके लोन अमाउंट कम है इस लिए, मैंने जब लोन अप्लाई करने की स्टेप्स को फॉलो किया था तब मुझे अधिकतम 12 महीने की EMI विकल्प देखने को मिला था. वही आपका लोन राशी बड़ा है तो 60 महीने की EMI विकल्प मिल सकता है.
एयरटेल लोन को वापस रीपेमेंट करने के लिए, लोन अप्लाई करते वक़्त ही NACH Mandate करना होता है जिससे लोन की EMI आटोमेटिक हर महीने आपके बैंक खाता से काट सके. वहीँ यदि लोन EMI बाउंस होता है तो आपके बैंक खाते पर एक्स्ट्रा चार्जेज भी लग सकता है.
इसके अलेवा यदि आप लोन को नहीं चुकाते है तो आपके क्रेडिट स्कोर या सिविल ख़राब हो जाएगा. वहीँ लोन कंपनी आपके पैन नंबर को ब्लैकलिस्ट में डाल सकता है जिससे आगे लोन मिलना मुस्किल हो जाएगा.
एयरटेल लोन की चार्जेज और व्याज क्या है (Airtel Loan Apply Charges & Interest)
एयरटेल लोन में कम से कम 12% साल के व्याज है और अधिकतम 36% साल के व्याज देखने को मिल जाएगा. वहीँ अधिकतम यूजर को 36% हर साल की व्याज देखने को मिला है. एयरटेल की पर्सनल लोन में व्याज दर बहुत ज्यादा है अन्य लोन कंपनी के मुकाबले.
हालाकिं कंपनी क्लेम करता है की कम व्याज दर में लोन मिल जाएगा लेकिन इसमें आपको व्याज ज्यादा ही भुगतान करना पड़ता है. वहीँ लोन अप्लाई करते वक़्त लोन ऑफर की पेज में आपको लोन व्याज के बारे में जानकारी पढने को मिल जाता है जिससे आप यह निर्णय ले सकते है की एयरटेल पर्सनल लोन लेना है या नहीं.
एयरटेल लोन पर आपको प्रोसेसिंग फी भी भुगतान करना पड़ता है. जैसे 2% से 5% तक लोन राशी की प्रोसेसिंग फी जोड़ा जाता है, इसके साथ ही प्रोसेसिंग फी के ऊपर 18% की GST भी भुगतान करना पड़ता है.
जैसे 60,000 की लोन में लगभग प्रोसेसिंग फी 5,000 भुगतान करना पड़ेगा. इसके बाद 55,000 रुपये आपके बैंक खाते में क्रेडिट होगा. एयरटेल लोन होगा 60,000 की और व्याज के साथ ये 60,000 भुगतान करना पडेगा.
एयरटेल थैंक्स ऐप डाउनलोड कैसे करें (Airtel Thanks App Install Kaise Kare)
एयरटेल थैंक्स ऐप डाउनलोड करके इनस्टॉल करना बहुत आसान है। इसके लिए आपको गूगल प्ले स्टोर में सर्च करना है Airtel Thanks इसके बाद एयरटेल लोगो के साथ ऐप सर्च रिज़ल्ट में आ जाएगा। अब Install बटन पर क्लिक करके ऐप को इनस्टॉल कर लीजिए।
एयरटेल थैंक्स ऐप एयरटेल की ऑफिशियल ऐप है जिसके तहत आप एयरटेल की सभी सर्विसेज प्राप्त कर सकते है। जैसे एयरटेल sim में कितना दिन का रिचार्ज है, कितना इंटरनेट डाटा है, रिचार्ज करना, ऑनलाइन से एयरटेल sim card ऑर्डर करना, प्रीपैड से पोस्टपेड में कनवर्ट करना, एयरटेल फाइबर, एयरटेल ब्लैक, एयरटेल फ्मैली स्कीम, एयरटेल फाइनेंस, एयरटेल पेमेंट्स बैंक आदि।
एयरटेल फाइनेंस की सेक्शन में जाकर आप एयरटेल के फ्लेक्सी लोन या एयरटेल पर्सनल लोन एप्लाई कर सकते हैं। इसके अलेवा आप एयरटेल की ऑफिशियल वेबसाइट www.airtel.in पर विजिट करके एयरटेल लोन एप्लाई की फॉर्म भर सकते है। एयरटेल थैंक्स ऐप को चलाना बहुत आसान है, वही एयरटेल ऐप की इंटरफ़ेस यूज़र फ्रेंडली है जिसके वजह से कोइ भी व्यक्ति आसानी से ऐप को चला सकते है।
एयरटेल लोन लैंडिंग पार्टनर कौन है (Airtel Loan Lending Partners)
Airtel Thanks App से मिलने वाले लोन एयरटेल कंपनी नही देता है बल्कि एयरटेल के साथ partnership करने वाले अन्य कंपनी लोन का पैसा देता है। जैसे Axis Bank, MoneyView, DMI Finance, Credit Saison India आदि।
Airtel Thanks App में आपको पर्सनल लोन और फ्लेक्सी लोन की ऑफर मिलता है जिसे लेने के लिए आप लोन एप्लाई की फॉर्म को भरते है। एयरटेल लोन की फॉर्म भरने के बाद आपके PAN number से CIBIL को चेक किया जाता है और इसके बाद एयरटेल लैंडिंग पार्टनर में से किसी एक कंपनी आपको ऑफ़र देता है की इतने राशि की लोन ऑफर आपके लिए उपलब्ध है।
आपके Credit Score पर ही Loan Offer मिलता है। एयरटेल लैंडिंग पार्टनर आपको लोन देता है जो सीधे एयरटेल थैंक्स ऐप से प्रोसेस किया जाता है। वही एयरटेल पर्सनल लोन 100% पेपरलेस और प्री-अप्रूव्ड है। एयरटेल लोन की लेंडिंग पार्टनर होने की वजह से कोइ ना कोई यूज़र को लोन का ऑफर दे देता है जिसके वजह से सभी को लोन मिल जाता है।