Order above ₹1500 and get 20% off! Shop Now
Flat ₹100 Off on First Order! Use 'FRSTOFF'!
Instant ₹40 Off, Use Code 'FLAT40' at Checkout
About Us Shop at LIXCART for a variety of quality products like home goods, electronics, and fashion. Enjoy quick delivery, safe payments, and friendly customer service. Find great deals and improve your shopping experience today!Email: lixcart@gmail.com
WhatsApp Only: +918638286522

YouTube Course in Hindi: यूट्यूब में सफल होने की 20 युक्तियाँ, व्यूज और सब्सक्राइबर तेज़ी से बड़ेगा

YouTube Course in Hindi: यूट्यूब में सफल होने की 20 युक्तियाँ, व्यूज और सब्सक्राइबर तेज़ी से बड़ेगा

YouTube Course in Hindi: यदि आप एक यूट्यूबर है और आप यूट्यूब पर काम करते है तो आपको पता है की इसमें सफलता प्राप्त करना इतना आसान नहीं है. यूट्यूब चैनल को ग्रो करने के लिए सही तरीके से काम करना होता है. इसके साथ ही यह समझना होता है की आखिर यूट्यूब और इसके दर्शक क्या देखना और दिखाना चाहता है.

नोट: यह एक YouTube Mastery Course for Beginer के लिए है. यदि आप YouTube में Success पाना चाहते है तो यह Course या Premium Content सिर्फ आपके लिए है.

YouTube एक विडियो प्लेटफार्म है इसलिए यह अच्छी तरह समझना होगा की इसके अल्गोरिथम कैसे काम करता है. जिसके अनुसार आपको भी यूट्यूब चैनल में काम करना है. इस कोर्स में हमने कई ऐसे युक्तियाँ रखी है जिसे पढने के बाद आप अपने यूट्यूब चैनल में जल्दी सफलता प्राप्त कर पायेंगे.

सबसे पहले इस कोर्स की विषयसूची पर एक नजर डालते है. निचे देखे की इस कोर्स में कौन कौन सी विषयों पर चर्चा की गई है. इसके बाद इस लेख में आगे बढे.

Table of Contents

    परिचय (Introduction):

    इस प्रीमियम कंटेंट को पढ़ने के लिए धन्यवाद. मेरा नाम सूरज बढ़ई है. मेरा खुद का एक यूट्यूब चैनल है और मैंने अपने यूट्यूब चैनल को कैसे ग्रो किया और अपने बिज़नस में कैसे चैनल के मदद से अच्छी पैसे कमाई कर लेता हु इन सभी की अनुभव पर और कई घंटो के रिसर्च के बाद इस प्रीमियम कंटेंट को लिखा गया है.

    यह प्रीमियम कंटेंट या यूट्यूब कोर्स उनके लिए है जो अपने यूट्यूब चैनल को ग्रो करना चाहता है. ऐसे कई सारे लोग और छोटे यूट्यूबर है जो अपने यूट्यूब चैनल में लाखो सब्सक्राइबर और मिलियन व्यूज लाना चाहते है. लेकिन ऐसे यूट्यूबर की सपना, सपना ही रह जाता है. कुछ साल पहले मेरा भी हाल बिलकुल आपके जैसा ही था लकिन मैंने हार नहीं मानी और यूट्यूब पर लगे रहा.

    इस यूट्यूब कोर्स पर मैंने ये सभी बाते की है की मैंने अपने चैनल में सब्सक्राइबर कैसे बढ़ाया. वही एक यूट्यूब चैनल को कैसे जल्दी ग्रो कर सकते है. यूट्यूब चैनल को जल्दी से ग्रो करने के लिए किन किन पॉइंट्स को ध्यान में रखते हुए काम करना है, इन सभी बातोँ पर जोर देते हुए इस यूट्यूब कोर्स को लिखा गया है. आपको बस इस इ-कोर्स को अच्छी तरह पढ़ना है और यूट्यूब कोर्स में बताया गया पॉइंट्स को ध्यान में रखते हुए काम करना है इसके बाद सफलता तय है.

    इस यूट्यूब कोर्स की मैंन कंटेंट को पढ़ने से पहले आपको एक महत्पूर्ण बात बता दू की यूट्यूब में सफलता प्राप्त करने के लिए या कोई भी काम हो उसमे सफल होने के लिए आपको समय देना पड़ेगा. वही यूट्यूब की बात करे तो इसमें आपको लगातार कम से कम दो साल एक्टिव रहना पड़ेगा इसके बाद ही आपको सफलता नजर आएगी.

    मुझे उम्मीद है की, यह YouTube Course in Hindi आपके लिए काफी मददगार साबित होगी. क्युकी इस प्रीमियम कंटेंट में मैंने अपनी अनुभव को आपके साथ पारदर्शी रूप से शेयर की है.

    Youtube में क्यों जरुरत पड़ती है 1000 Subscriber और 4000 Watch Hours की?
    Youtube ने अपने Policy में बदलाव करते हुए Youtube के Creator के लिए यह शर्त रखी है की यदी आप Youtube से पैसे कमाई करना चाहते है या अपने Youtube Channel को Monetize करना चाहते है तो आपको उनकी एक शर्त को पूरा करना होगा.

    वह शर्त यह है की आपको YouTube के अपने Channel में 1000 Subscriber और 4000 Watch Hours को Last 365 दिन के अन्दर पूरा करना होगा. Creator यह शर्त को जब तक पूरा नहीं करता है तब तक वह YouTube से पैसे Earn नहीं कर सकता है..

    इसलिए यह बहुत जरुरी है की आप अपने Youtube Channel का यह शर्त पूरा करे. आज कल सभी पैसे कमाना तो चाहते है, लेकिन यह शर्त पूरा करना इतना आसान नहीं होता है. इस लिए हमने यहाँ पर ऐसे कई तरीके बताये है जिनके बारे में यदी आप अच्छे से जान लेते है और उसको सही तरीके से करते है तो आपका YouTube Channel Monetize होगा ही. इसके बाद आप कमाई भी अच्छी कर सकते है.

    तो आइये अब जानते है उन तरीको के बारे में.

    1# लगातार Video Upload करते रहें

    “अच्छी फैन फॉलोइंग और YouTube पर पैसे कमाने के लिए Consistent रहना बहुत जरूरी है।“

    Consistency:

    अगर आप Youtube से पैसे कमाना चाहते हैं तो मैं आपको एक बात बता दूं कि आपको हमेशा Youtube में Videos डालनी होती हैं तभी आप YouTube से पैसे कमा सकते हैं। अब आप पूछेंगे कि कितने वीडियो तो यहाँ पर इसका कोई कोई लिमिट नहीं है।

    जब तक आप Youtube से पैसे कमाना चाहते हैं, तब तक आपको Youtube में Videos डालनी होगी। अगर आप बिल्कुल भी काम नहीं करेंगे तो कोई आपको पैसे क्यों देगा। इसलिए आप लगन से काम करते रहें और रोजाना वीडियो अपलोड करें।

    YouTube से आप एक दिन में पैसे तो नहीं कमा सकते है लेकिन आप एक दिन जरूर कमा पाएंगे और अगर आप लगातार और नियमित रूप से काम करते रहेंगे तो वह दिन दूर नहीं होगा।

    एक नया Youtuber यह नहीं जानता है कि उसके नियमित वीडियो अपलोड करना उसके YouTube चैनल के लिए कितना फायदेमंद है। अगर आप रोजाना एक ही समय पर नियमित रूप से वीडियो अपलोड करते रहेंगे तो YouTube आपको काफी ट्रैफिक देगा।

    उदाहरण के लिए अगर आप अपना वीडियो रोज सुबह 8 बजे अपलोड करते हैं तो यह YouTube के लिए बहुत अच्छा है। जो आपके YouTube Channel को बहुत ज्यादा पुश करता है। इसके साथ ही YouTube आपकी फ़्रीक्वेंसी जानता है और जो लोग आपके व्यूअर हैं वो भी आपके वीडियो अपलोड का समय जान सकेंगे। जिससे आपकी Viwes भी बढ़ती है।

    अब बात आती है कि YouTube कैसे ट्रैफिक देगा, तो मैं आपको बता दूं, जब आप एक बार में लगातार वीडियो अपलोड करते हैं, तो YouTube आपके वीडियो को YouTube पर Recommend देना शुरू कर देता है और आपके वीडियो की पहुंच लोगों तक बढ़ जाती है। जिससे लोग आपके वीडियो को देखते हैं, इससे आपका सब्सक्राइबर और वॉच ऑवर्स भी बढ़ जाता है।

    यूट्यूब ज्यादातर उन्हीं क्रिएटर्स को सपोर्ट करता है जो अपने चैनल को लेकर गंभीर हैं। YouTube का एल्गोरिथम अधिक रचनाकारों को आगे बढ़ाता है जो अपने चैनल पर लगातार और बेहतरीन वीडियो बना रहे हैं।

    2# Record करने से पहले Research करे.

    “किसी भी टॉपिक पर वीडियो बनाने से पहले उस टॉपिक पर गूगल रिसर्च करना बहुत जरूरी है।“

    Topic Research:

    जब भी आप किसी टॉपिक पर वीडियो रिकॉर्ड करने की सोच रहे हों तो आपको सबसे पहले उस टॉपिक के बारे में अच्छी जानकारी हासिल करनी होगी। क्योंकि जब आप कोई वीडियो रिकॉर्ड करते हैं और उसे अपने youtube चैनल पर अपलोड करते हैं, तो आपका सब्सक्राइबर या हर कोई उसे इंटरनेट पर देख सकेगा।

    अगर आपके वीडियो में पूरी जानकारी नहीं है या आपने वीडियो में कुछ ऐसे बिंदुओं को कवर नहीं किया है, तो आपके सब्सक्राइबर या दर्शक को अच्छी तरह से समझ नहीं आएगा जिससे वे आपके चैनल को सब्सक्राइब नहीं करेंगे।

    पूरी जानकारी के अभाव में दर्शक वीडियो को पूरा नहीं देख पाएंगे और बीच में ही देखना बंद कर देंगे। यदि ऐसा होता है, तो वे भविष्य में YouTube Feed में आपके वीडियो थंबनेल पर क्लिक भी नहीं करेंगे।

    इसलिए आपको इसे ध्यान में रखते हुए एक वीडियो बनाना होगा।

    अगर आपके मन में यह विचार आया है कि चलो इस विषय पर एक वीडियो रिकॉर्ड करें। तो आपको पहले Google करके उस विषय के बारे में और अधिक बारीकी से समझना होगा। ताकि वीडियो में आप अपने सब्सक्राइबर को अच्छे से समझा सकें।

    टॉपिक के बारे में रिसर्च करे इस तरह जैसे –
    • क्या है?
    • कैसे है?
    • कैसे होगा?
    • इसके लाभ ?
    • इसके नुकशान?
    • आपका राय?
    • निष्कर्ष

    Quality Content का मतलब है आप ऐसे विडियो बनाये जिसमे में पुरी information हो. जिस भी टॉपिक में आप Video बना रहे है उस टॉपिक को आप अच्छे से अपने विडियो में Explain करे. ताकि आपके Viwers जिस चीज के लिए आपके विडियो को देखना शुरू किया था वह चीज उसको जानने को मिले.

    ऐसा करने से यह होगा की Viwers को आपके Video पसंद आयेंगे और वह आपके अन्य Video भी देखेगा. जिससे आपका Subscriber और Watch Hours दोनों ही बहुत जल्दी बढ़ेगा.

    3# Create Searchable Videos

    “Subscriber & Views के लिए, नए YouTube चैनल पर पहले Searchable Videos ही बनाये.”

    Searchable Videos:

    अब प्रश्न यह है की आप कौनसे Topic में Video बनायेंगे? ताकि आपका Subscriber और Watch Hours दोनों बढ़े. तो आपको बता दू आप जब भी Video बनाये तो सिर्फ Searchable Videos को ही बनाये.

    शुरुवाती में आपको उन्ही टॉपिक या विषय पर विडियो बनाना है जिसे लोग सर्च कर रहे है या लोग देखना चाहते है. क्युकी जब आप बिना Searchable कंटेंट क्रिएट करते है और चैनल पर अपलोड करते है तो youtube आपको अच्छी रीच नहीं देता है जिसके वजह से आपका विडियो में व्यूज नहीं आता है.

    इस लिए विडियो उसी टॉपिक में बनाये जो लोग Search कर रहे हो. आप जिस केटेगरी या Niche पर विडियो बना रहे है उस Niche से सम्बंधित Keyword की खोज करे और विडियो बनाये.

    यदि आप Keyword क्या है इसके बारे में नहीं जानते है तो आपको बता दू की Keyword वह Word या Sentence है जिसे लोग Google या YouTube की सर्च बॉक्स में टाइप करके सर्च करते है उस विषय में जानने के लिए.

    आपको ऐसे Keywords की रिसर्च करना है और उस टॉपिक पर कंटेंट क्रिएट करना है. Searchable Videos बनाने के लिए आपको Keywords चाहिए. इन्टरनेट में ऐसे कई टूल है जिसके मदद से आप Keywords Research कर सकते है.

    जैसे (ये सभी मुफ्त में है) –
    o Google Keyword Planner
    o Google Search Suggestion
    o Youtube Search Suggestion
    o Quara
    o Ubersugest

    ऊपर बताये गए टूल्स का उपयोग करके आप Keywords की Research कर सकते है. Keywords Research से आप अपने चैनल को नेक्स्ट लेवल तक लेके जा सकते है.

    आपके लिए सबसे अच्छा यह होगा की आप Youtube Sugestion को फॉलो करे. आपने ना कभी फॉलो किया होगा जब भी आप Yourtube के Search Box पर कुछ भी Search करते है तो Youtube आपको उससे रिलेटेड कुछ Sugestion देती है.

    वह सब Sugestions Youtube में सबसे ज्यादा सर्च की जाती है. इस लिए आप उन Sugestions पर Video बना सकते है. उससे आपका Subscriber और Watch Hours दोनों ही बढ़ेगा. इसका उदहारण आप ऊपर इमेज में देख सकते है.

    4# Video Picture & Audio Quality

    “विडियो की पिक्चर Quality के लिए, लाइट और ऑडियो दोनों को अच्छी क्वालिटी रखे.”

    Clear Audio:

    यदी आप Video बना रहे है तो एक चीज हमेसा याद रखिये की आपकी Video की Quality बहुत अच्छी होनी चाहिए. यदी आपकी Video में लाइट अच्छी नहीं होगी तो लोग उस Video को देखना पसंद नहीं करते है. इस लिए Video में अच्छी लाइट होनी चाहिए.

    शुरुवाती में आपके पास youtube के लिए कोई इक्विपमेंट नहीं है लेकिन आपको बता दे ऐसे बहुत सारे YouTuber है जिसका चैनल में Million सब्सक्राइबर है लेकिन वे सिर्फ अपने मोबाइल से विडियो क्रिएट कर रहा है.

    इसलिए आप अपनी मोबाइल से विडियो को रिकॉर्ड करे. इसके साथ ही अच्छी लाइट के लिए आप दिन में विडियो बना सकते है. इसके साथ ही आपका Video का Audio अच्छी होनी चाहिए, वही ऑडियो अच्छी क्वालिटी हो इसके लिए आप Boya M1 MIC को देख सकते है जिसका कीमत लगभग 700-800 रुपये है.

    दोस्तों Audio यदी आपकी अच्छी नहीं होगी, Audio में यदी बहुत Noise होगी तो लोग ऐसे Video को पसंद नहीं करते है. इस लिए अच्छी Audio Quality होना बहुत ही महत्वपूर्ण है. आप Video हमेसा एक शांत जगह पर Microphone Use करते हुए बनाये. ताकि उसमे Noise ज्यादा न हो और वह विडियो लोगो को पसंद भी हो.

    Video की लाइट में थोड़ी बहुत Quality ख़राब होने से चलेगा लेकिन विडियो की ऑडियो quality में किसी भी तरह से एडजस्ट ना करे. लोग सुनेंगे तभी तो चैनल को सब्सक्राइब करेगा और वाच टाइम देगा.

    5# Make Evergreen Content

    “कंटेंट क्रिएट करने से पहले यह देखे की कंटेंट कितना समय तक चलेगा. एवरग्रीन कंटेंट बनाएं.”

    एवरग्रीन कंटेंट:

    हमेसा जब भी विडियो बनाये तो एक चीज हमेसा कोशिस करे की आपका Video Evergreen Content हो. Evergreen Content का मतलब होता है की वह Content पहले भी चलता था, आज भी चल रहा है और आगे भी चलता रहेगा.

    इस लिए यदी आप Evergreen Content बनाते है तो आपका Video में Views कभी गिरेगा नहीं. क्युकी वह Content पहले भी चल रहा था, और आगे भी चलता रहेगा. जिससे आपका subscriber और Watch Hours दोनों ही बढ़ेगा.

    एक उदहारण से समझते है की आपने न्यूज़ पेपर, वीडियोस या आर्टिकल देखे होंगे जिसका आयु कुछ टाइम के बाद ख़तम हो जाता है. इस तरह की कंटेंट ज्यादा समय तक नहीं चलता है.

    वही यदि आप एवरग्रीन कंटेंट पर फोकस करते है तो आपका कंटेंट लम्बे समय तक आपको पैसे बना कर देगा. ऐसा विडियो बनाये जो अगले 5 साल के बाद भी लोग देखना पसंद करेंगे.

    जैसे – कॉमेडी, टुटोरिअल, एजुकेशन कंटेंट, गाना आदि.

    6# Make Trending Topics Video

    “ट्रैक करना शुरू करे ट्रेंडिंग टॉपिक को और विडियो बनाये, चैनल ग्रो होना शुरू हो जाएगा.”

    यादे आप अपने चैनल को बहुत ही जल्दी Monetize करना चाहते है तो आप Trending Topics को पकड़ सकते है. जिस भी Niche में आप काम कर रहे है उससे रिलेटेड Trending Topics में आप Video बना सकते है. इसके लिए आप Google की Google Trends का सहायता ले सकते है.
    Trending में क्या चल रहा है यह जानने के लिए आप न्यूज़ की Youtube चैनल, न्यूज़ वेबसाइट्स को फॉलो करे. आपके Niche में काम करने वाले अन्य YouTuber पर नजर रखे और देखे की वे लोग किस तरह विडियो बना रहे है. कौन सा विडियो चल रहा है.

    इससे होता क्या है, आप यदी Trending Topics पर विडियो बनाते है तो, वह विडियो बहुत ही जल्दी Rank करता है और Trending Topics होने की वजह से Youtube आपके विडियो को ज्यदा से ज्यदा Reach देता है. जिससे एक बड़ी मात्रा में लोग आपके विडियो को देखते है. इसके साथ ही आपके subscriber भी बन सकते है.

    7# Create Long Engaging Video

    “विडियो 8 मिनट के ऊपर बनाये, कितना भी लम्बा हो चलेगा. लॉन्ग एंगेज करे.”

    Long Video:

    जब विडियो बना रहे है तो यह ध्यान रखे की विडियो की length 8 मिनट के ऊपर हो.. हमारे कहने का मतलब है, विडियो में पुरी जानकारी दे और कुछ ज्यादा चीजो को कवर करे. जब आप ऐसे करते है तो आपका विडियो अपने आप ही लम्बा बनने लगता है.

    लेकिन विडियो लम्बा करने के चक्कर में फालतू के बाते विडियो में ना करे, विडियो की टॉपिक से रिलेटेड बाते करे. नहीं तो लोग आपका विडियो आधे में ही छोड़ के चले जायेंगे. जिससे Youtube आपके Video को Reach देना बंद भी कर सकता है.

    कई ऐसे लोग है जिन्होंने विडियो रिकॉर्ड करना शुरू किया और लग गए अगले 3 से 4 मिनट तक की चैनल को सब्सक्राइब करे, लाइक करे, कमेंट करे, बेल आइकॉन प्रेस करे, लिंक पर क्लिक करे आदि. ऐसा करने से व्यूअर बोर हो जाता है.

    आपके जो भी व्यूअर है उन्हें वैल्यू दीजिये. विडियो में जो कंटेंट है उसे पहले बताये. जिससे व्यूअर विडियो को छोड़ कर ना जाए. यदि विडियो को शुरू करते ही आप अपनी कथा सुनाने लगे तो विडियो को तुरत व्यूअर बंद कर देगा जिससे विडियो का रीच कम हो जाता है.

    इस लिए Video को अच्छे से टॉपिक के अन्दर रहते हुए कोशिस करे लम्बा बनाने की. जब आप लम्बा Video बनाते है और वह विडियो लोगो का काम का होता है, तो लोग आपके विडियो को पूरा देखते है. जिससे आपका Watch Hours जल्दी बढ़ता है और आपका 4000 Watch Hours जल्दी पूरा होता है.

    वही यदि आपका विडियो 8 मिनट के ऊपर रहता है तो विडियो की बिच बिच में एड्स दिखाता है. ढेर सारे पैसे कमाने के लिए और वाच टाइम के लिए आपका विडियो को अच्छी इंगेजमेंट देने की कोशिस करे.

    8# First 15 Seconds

    “विडियो की पहले 15-30 सेकंड्स में व्यूअर को Intrested बनाये विडियो एंड तक देखने के लिए.”

    Cooming Soon Clip:

    विडियो के पहले के 15 Seconds बहुत ही महत्वपूर्ण होते है. जब भी आप विडियो बनायेगे तो शुरू के 15 Seconds में आप Hype Creat करे. जिसका मतलब आप विडियो में जो जो Important बात बताने वाले है उसका एक छोटा Intro बनाये और उसको विडियो के शुरू में रखे.

    इससे लोग आपका पूरा विडियो देखने के लिए बेसब्र रहेंगे और आपका विडियो पूरा देखेंगे. आपको पता ही है पूरा विडियो देखने से विडियो का Watch Hours अपने आप बढ़ने लगते है. इसलिए शुरू के 15 Seconds अच्छे से बनाये.

    Video में जो भी हाईलाइट बाते और इंट्रेस्टिंग चीजे है उसका छोटा छोटा क्लिप से एक इंट्रो बनाये जो 15 सेकंड से 30 सेकंड के अन्दर होगा. ऐसे इंट्रो को विडियो की शुरू में रखे जिसे व्यूअर विडियो को एंड तक देखने के लिए इंट्रेस्टेड रहेगा.

    आपने शायद देखे होंगे ऐसे कई सारे विडियो है जिसे क्लिक करते है आपको देखने को मिलेगा की Cooming soon टाइटल से छोटा छोटा क्लिप दिखा रहा है. ये सभी विडियो क्लिप से व्यूअर एंगेज होता है.

    9# Relevant Titles of Videos

    “विडियो Title को Clickable बनाये और SEO करे, जिससे विडियो की Reach और क्लिक दोनों मिले.”

    Title SEO:

    विडियो को Youtube में Publish करेने से पहले आप विडियो का Titles पर अच्छे से ध्यान दे. यदी आपका Title अच्छा नहीं होगा तो आपके विडियो पर कोई क्लीक ही नहीं करेगा. जब आप अपने विडियो के Title Clickable देने लगेंगे तो लोग आपके विडियो को क्लीक करके जरुर देखेंगे.

    इस लिए आप अपने विडियो के टाइटल में एक Question डाले जिसको जानने के लिए लोग आपका विडियो देखेंगे. एक बात का और ध्यान रखे Title 100 Letters का आप डाल सकते है. इस लिए उसका पूरा इस्तेमाल करे. उसमे आप Keyword को भी डाले जो लोग ज्यादा search कर रहे है.

    Video Title में आप ये सभी words को Add करने की कोशिश करे. जैसे – Top, Best, Tips, Top 5, Top 10, Top 20, Best 5, Best 10, Best 20, Best Tips, Best Ideas, How to, What is, in Hindi, FREE, Cashback, Offer, Discount, Deals, Coupon, Start, Basic, Pro, for beginners, for New Learner etc.

    आइये कुछ उदहारण देखते है जिससे आपको कुछ आईडिया मिल जाएगा की किस तरह की विडियो टाइटल से व्यूज मिलता है.

    1. Cryptocurrency for Beginners | Step by Step Guide to Make Money
    2. How to Earn Money Quickly | Best Tips to Make Money
    3. How to START YouTube Channel | Step By Step in 10 Minutes

    कई ऐसे उदहारण है जिसे आप youtube पर देख सकते है.

    10# Use Google Search Engine

    “Google Results की First Page में आपका विडियो को लाए जिससे व्यूज और वाच टाइम मिले.”

    Google Search Engine Optimization:

    YouTube दुनिया का दूसरा सबसे बढ़ा Search Engine है. इस लिए आप अपने विडियो को दुनिया का सबसे पहला Search Engine Google के लिए भे तैयार करिये. लोगो के मन में कुछ भी प्रश्न उठते है तो वह सबसे पहले Google में सर्च करते है. इसलिए आपका विडियो यदी Google में आ गया तो आपका Viwes अपने आप बढ़ने लगेगा.

    इस लिए आप Google का भी मदद ले अपने Subscriber को पूरा करने के लिए. आप गूगल में सर्च हो रही keywords का इस्तेमाल अपने विडियो में कर सकते है. जिससे आपका भी विडियो गूगल में आने लगेगा.

    क्या आपने देखा है की जब गूगल में कुछ सर्च करते है तो सर्च रिजल्ट में youtube की विडियो दिखाई देता है. ये वास्तव में youtube की विडियो की seo करने पर आता है. यदि आपका विडियो ऐसे गूगल सर्च रिजल्ट में लाना चाहते है तो इस इ-बुक की शुरु में चर्चा किया गया है कीवर्ड्स के बारे में उसे अच्छी तरह समझे.

    जैसे की हमने बताया keywords का इस्तेमाल करे, तो आपको यह जानना बहुत ही जरुरी है की keywords का इस्तेमाल आप कहाँ कहाँ कर सकते है. तो में आपको बता दू आप सबसे पहले सारे Keywords को निकाल ले, जो आप Google Keyword Planner या Youtube के Suggestion से निकाल सकते है.

    जब आप सभी Keywords निकाल ले तो, उन Keywords को अपने विडियो के Title, Discription और Tag में जरुर डाले. जिससे आपका विडियो रैंक करके Search Result में सबसे पहले आये.

    11# Youtube वीडियो पर आकर्षक Thumbnail लगाइए

    “विडियो में व्यूज और क्लिक के लिए Thumbnail को Clickable, Attractive, Suspence बनाये.”

    YouTube Thumbnail:

    Youtube में सबसे महत्वपूर्ण चीज होती है विडियो का Thumbnail. ऐसे बहुत से लोग है जो अपने Thumbnail में कुछ भी लगा देते है. आप ऐसे ना करे. Thumbnail बनाने में वक्त लगाये, जल्दी जल्दी में Thumbnail को नहीं बनाना चाहिए. एक Thumbnail ही होता है जो आपको Subscriber और Watch Hours दोनों दिला सकता है.

    यदी आपका Thumbnail देख के लोगो के मन में विडियो देखने का ख्याल ना आये तो आप जितना भी अच्छा विडियो बना ले कोई फायदा नहीं है. इस लिए Thumbnail को जितना हो सके आकर्षक बनाये. आप इसके लिए फ्री टूल Canva का Use कर सकते है.

    Canva के द्वारा आप विडियो के Thumbail बहुत ही अच्छे से बना सकते है. उसमे FREE और PAID दोनों तरीके है. जिससे आप अपने Thumbnail को आकर्षक बना पाएंगे.

    आपका प्रोडक्ट अन्दर से भले कितने भी अच्छी हो, यदि उसका पैकेजिंग बढ़िया नहीं होगा तो उस प्रोडक्ट का बेचना बहुत मुस्किल है. इसलिए आपका विडियो में अच्छी कंटेंट है, विडियो हाई Quality है लेकिन थंबनेल ख़राब है. तो क्लीक नहीं आएगा जिससे व्यूज, वाच टाइम, सब्सक्राइबर नहीं आएगा.

    क्या आप जानते है?

    जो बड़े बड़े यूट्यूबर है वे लोग सिर्फ थंबनेल बनाने के लिए अलग से एम्प्लोई रखते है. यूट्यूब विडियो की थंबनेल के लिए वे लोग 2 से 3 लोगो को महीने की सल्लेरी देकर रखते है सिर्फ थंबनेल बनाने के लिए.

    आप अपने विडियो की थंबनेल में काम करे. अच्छी, बढ़िया और आकर्षक थंबनेल बनाये. जिससे आपका चैनल ग्रो करे. ध्यान रहे इस बात की थंबनेल में जो लिखा जाएगा वह आपका विडियो में होनी चाहिए. किसी व्यूअर को बेवकूफ ना बनाये की थंबनेल में कुछ और रहेगा और आपका विडियो में कुछ और इससे व्यूअर आपके ऊपर Trust नहीं करेगा.

    12# अपने Videos को Playlists में Add करे

    “विडियो की प्लेलिस्ट बनाने से वाच टाइम बढ़ता है. इसके साथ ही व्यूअर को सभी विडियो एक साथ देखने को मिलता है.”

    Create Playlist:

    आप अपने विडियो को Playlists में Add कर सकते है. Youtube का Feature Auto Play क़माल का है जो आपको बहुत ही ज्यादा Viwes या Subscriber और Watch Hours दे सकता है.

    आप यदी अपने विडियो को Playlists में Add करके रखते है तो जब कोई आपका एक Video देखता है तो उसके ख़तम होते ही आपके Playlist का दूसरा video अपने आप चलने लगता है जिससे वह व्यक्ती आपका दुरसा विडियो भी देखने लगता है. इस लिए विडियो को Playlists में जरुर Add करे.

    YouTube Playlist आपका चैनल की Category जैसे काम करता है. जैसे मान लीजिये आप अपने चैनल पर 4 से 5 Niche पर विडियो बनांते है. तो उन सभी टॉपिक या Niche की एक एक Playlist बना कर विडियो को प्लेलिस्ट में ऐड कर सकते है.

    आपका जो भी Playlist है उसका लिंक को विडियो की डिस्क्रिप्शन में , कार्ड्स और End Screen में जरुर लगाए. जिससे व्यूअर क्लिक करके प्लेलिस्ट देख सके.

    13# End Screen और Cards Videos में ऐड करे

    “एंड स्क्रीन और कार्ड्स की मदद से आप पुराने वीडियो में व्यूज,वॉच टाइम और सब्सक्राइबर ला सकते हैं।“

    Use of End Screen & Cards:

    विडियो को Publish करने से पहले आपको एक और काम करना है, वह है विडियो के अंत में End Screen लगाना है. जैसे की हमने ऊपर बात की है Playlist के फायदे के बारे में. उसी तरह आप यदी End Screen लगाते है विडियो के अंत में तो लोग आपके विडियो के अंत में दिए गए विडियो लिंक पर क्लीक करके और ज्यादा विडियो को देख पाएंगे. जिससे आपकी Watch Hours बढ़ेगी.

    एंड स्क्रीन में आप चैनल Subscription Button को लगा सकते है. जिससे विडियो ख़तम होने पर व्यूअर आपके चैनल को सब्सक्राइब कर सके.

    वही आपने देखे होंगे विडियो चलते वक़्त आई बटन पर दुसरे विडियो की लिंक ऐड करते है बड़े बड़े यूट्यूबर जिसका उपयोग आप भी कर सकते है. इस आई बटन को कार्ड्स फीचर बोलते है जिसमे आप अधिकतम 5 लिंक या विडियो या प्लेलिस्ट को ऐड कर सकते है.

    विडियो में बात करते वक़्त आप व्यूअर को Suggest कर सकते है की Previous विडियो में आपने किसी एक टॉपिक को कवर पहले किया हुआ है जिसका लिंक आई बटन में दिया गया है वे क्लिक करके देख सकते है.

    YouTube की एंड स्क्रीन और कार्ड का उपयोग करके आप अपने चैनल को और ज्यदा प्रोमोट कर सकते है. बहुत सारे लोग इस फीचर का लाभ उठा रहा है. यदि आप अभी तक एंड स्क्रीन और कार्ड का उपयोग नहीं कर रहे है तो जल्दी से इस feature यूज़ करे.

    विडियो की एंड में एंड स्क्रीन विडियो (YouTube End Screen Video) के लिए आप गूगल कर सकते है. जहा बहुत सारे ऐसे फ्री एंड स्क्रीन विडियो मिल जाएगा जिसे आप अपने विडियो में यूज़ कर सकते है.

    14# Video को दूसरों के लिए Helpful बनाइए

    “पहले Problem Solving और Helpful Video बनाकर लोगो की मदद करे. Viewer आना शुर हो जाएगा.”

    Problem Solving Videos:

    विडियो को सिर्फ आप पैसे कमाने के उद्देश्य से ना बनाये. हमेसा यह सोच के विडियो बनाये की आपके विडियो से किसी दुसरे का हेल्प हो सकता है. इस लिए विडियो को अच्छे से बनाये ताकि उनका हेल्प हो सके.

    यदी आपके विडियो के द्वारा किसी दुसरे का हेल्प होता है तो गेरेंटी आपकी Youtube Channel को Subscribe करेगा और लोगो के साथ शेयर भी करेगा. इससे आपका subscriber बढ़ना तय है.

    आप अपने चैनल में Problem Solving Videos पर फोकस करे. आज जितने भी लोग अमीर, या अच्छी बिज़नस कर रहे है वे सभी पहले प्रॉब्लम सोल्विंग प्रोडक्ट पर फोकस किया और ऐसे प्रोडक्ट को बिल्ड किया है.

    आप YouTube पर जिस Niche पर काम कर रहे है उस Niche से सम्बंधित प्रॉब्लम की खोज करे और उस पर अच्छी तरह से विडियो बनाये. यदि किसी समाश्या का समाधान कर रहे है तो आपका चैनल धीरे धीरे ग्रो करना शुर हो जाएगा.

    प्रॉब्लम सोल्विंग विडियो अगर कोई देखता है तो उससे वाच टाइम मिलता है. जिसके वजह से youtube ऐसे विडियो को और आगे तक reach देता है. जिसका फायदा आप उठा सकते है.

    15# Video पर Comment का Reply दीजिए

    “सिर्फ कमेंट का रिप्लाई करके सब्सक्राइबर को बढ़ा सकते है इससे व्यूअर के साथ कनेक्शन भी बनता है.”

    Relationship Building:

    जब भी कोई आपके वीडियो में कमेंट करे या आपसे कुछ पूछे तो उस कमेंट का जल्द से जल्द जवाब दें। कमेंट का जवाब देते समय इस बात का ध्यान रखें कि आप उसकी समस्या का समाधान अच्छे से कर सकते हैं।

    जब आप उनके कमेंट का रिप्लाई कर रहे हों तो अंत में उन्हें चैनल को सब्सक्राइब करने के लिए जरूर कहें। अगर आपके जवाब से उसकी समस्या का समाधान हो जाता है तो 100% निश्चित है कि वह आपके चैनल को सब्सक्राइब करेगा

    जब कोई YouTuber किसी दर्शक के कमेंट का जवाब देता है तो वो दर्शक बहुत खुश होता है. आप खुद सोचिए कि अगर आप किसी बड़े YouTuber के वीडियो पर कमेंट करते हैं या उनसे कुछ पूछते हैं, तो अगर वो आपको जवाब देते हैं तो आपको कितना अच्छा लगता है। आपका उनके साथ संबंध बन जाता है। आपको लगता है कि यह YouTuber अच्छा है जिसने मेरे कमेंट का जवाब दिया है।

    लेकिन जब किसी YouTuber को अच्छा सब्सक्राइबर मिल जाता है तो वो कमेंट का जवाब देना इतना जरूरी नहीं समझते। जिससे उनका कनेक्शन सब्सक्राइबर से ठीक से नहीं बन पाता है और धीरे-धीरे चैनल डाउन हो जाता है।

    अगर आपके चैनल में कोई टिप्पणी करता है तो उनका स्वागत करें। दर्शक आपसे जो कुछ भी जानना चाहते हैं, उन्हें इसके बारे में बताएं। जब किसी दर्शक को आपसे अच्छी सेवाएं और मदद मिलती है, तो वे इसे पसंद करेंगे। इस तरह आप एक व्यूअर को सब्सक्राइबर में बदल सकते हैं।

    आप एक और काम कर सकते हैं जिससे आपके सब्सक्राइबर और वॉच ऑवर्स बढ़ सकते हैं। Youtube पर जो भी वीडियो वायरल हो रहा है, आप उस वीडियो पर कमेंट कर सकते हैं।

    साथ ही आप उस कमेंट के जरिए लोगों से बात कर सकते हैं और अपने चैनल का लिंक शेयर कर सकते हैं. ताकि वो लोग भी आपके चैनल पर आएं और आपके वीडियो देखें।

    अगर वे आपका वीडियो पसंद करते हैं तो वे आपके चैनल को जरूर सब्सक्राइब करेंगे। जिससे आपके Subscriber के साथ-साथ Watch Time भी बढ़ जाएगा। इसके लिए कृपया वायरल वीडियो पर कमेंट करें।

    16# लोगों से इंटरेक्शन बनाने की कोशिश करिए

    “अपने व्यूअर के साथ कनेक्ट रहे, Interaction बनाय रखे इसके लिए लाइव, कम्युनिटी पोस्ट का उपयोग करे.”

    Interaction Viewer के साथ:

    जब भी आप कोई वीडियो बनाएं तो ऐसा बनाएं जैसे कि आप उनसे सीधे अपने सामने बात कर रहे हों। इससे उन्हें आपके वीडियो देखने में मजा आएगा। इसके साथ ही आप Youtube में LIVE भी जा सकते हैं।

    Youtube पर LIVE जाने से क्या होता है कि आप लोगों से इंटरैक्ट करते हैं। जब आप लाइव होते हैं तो उनके साथ लाइव चैटिंग होती है। जिससे उनकी आपसे अच्छी बॉन्डिंग हो जाती है, जिससे आपको काफी फायदा हो सकता है। इससे वे आपसे पूरी तरह जुड़ जाएंगे।

    दर्शकों के साथ बातचीत करने या जुड़े रहने के लिए नियमित रूप से विडियो पब्लिश करें। अगर आपने अपने चैनल में लाइव होने का फीचर इनेबल किया हुआ है तो आप लाइव की मदद से अपने दर्शकों से जुड़ सकते हैं। हो सके तो आपको हफ्ते में कम से कम एक बार लाइव वीडियो जरूर करना चाहिए ताकि आपके सब्सक्राइबर आपसे इंटरैक्ट कर सकें।

    17# Youtube Analytics को समझे

    “Youtube Analytics को Analysis करना सीखे. चैनल से सम्बंधित सभी जानकारी Analytics में मिल जाएगा.”

    Youtube Channel Perfomances:

    Youtube Studio की सबसे बड़ी विशेषता Youtube Analytics है। अगर आप इसे समझ लेते हैं तो आप बहुत जल्द अपनी मंजिल तक पहुंच सकते हैं। आपको Youtube Analytics को देखना और समझना होगा।

    आपके चैनल में जो भी वीडियो चल रहा है यानी जिस वीडियो में ज्यादा Viwes आ रहे हैं, आपको उस वीडियो के एनालिटिक्स में जाना होगा और वहां आप देख पाएंगे कि आपके वीडियो में किन कीवर्ड्स के जरिए ज्यादा Viwes आ रहे हैं। हो सके तो आप इससे संबंधित और भी वीडियो बनाएं।

    इसके साथ ही अगर आप इससे रिलेटेड और भी वीडियो बना रहे हैं तो उस कीवर्ड को उन वीडियो में डाल दें। इसके साथ ही आपके नए वीडियो में भी व्यू आना शुरू हो जाएगा। जिससे आपको काफी फायदा हो सकता है।

    18# Video को Social Media पर Share करिए

    “YouTube Channel को सिर्फ शेयर करके, 1K Subs और 4K Watch Time पूरा कर सकते है.”

    Social Share करे:

    अपने विडियो को Social Media में Share कर सकते है. आप Facebook में एक Business Page बनाइये चैनल के नाम पर, उसमे आप अपने विडियो को शेयर कर पाएंगे. इसके साथ ही आप विडियो को अपने Facebook Profile के News Feed में भी शेयर जरुर करे.

    आज कल दुनिया भर के लोग सब Social Media में दिन भर रहते है. यदी आप अपने विडियो को Social Media में शेयर करते है, तो वहा से भी लोग आपके Youtube Channel में आयेंगे और आपका विडियो भी देखेंगे. इससे आपका Subscriber वे लोग भी बनेंगे. इस लिए जब भी Video Upload करें, तब उस विडियो को Social Media में शेयर जरुर करे.

    यदि आप सभी सोशल मीडिया पर शेयर करना चाहते है तो आपको सोशल मीडिया पर एक बिज़नस पेज क्रिएट करना पड़ेगा. जैसे – Facebook Business page, Instagram Business Page, Twitter Account, Pinterest Page, Quaro Profile etc.

    यदि आपका चैनल में अभी तक 1k Subscriber और 4K Hours Watch Time पूरा नहीं हुआ है तो इसके लिए आप अपने दोस्तों के पास शेयर करे. सभी दोस्तों से सब्सक्राइब करने को बोले. जब मेरा चैनल में 1000 सब्सक्राइबर पूरा नहीं हुआ था तब सभी दोस्तों से सब्सक्राइब करवाया था.

    यदि कोई घर में कोई मेहमान आये तो उनसे भी सब्सक्राइब करवाए, अपने पडोसी से भी सब्सक्राइब करवाए. जब youtube चैनल में 1000 सब्सक्राइबर पूरा हो जाता है तो youtube में व्यूअर अपने आप सब्सक्राइबर करना शुरू कर देता है.

    इसलिए आपको किसी भी कीमत में 1000 सब्सक्राइबर पूरा करना है. चाहे जबरदस्ती या अपने मर्जी से. यदि आपका एक से ज्यादा ईमेल आईडी है तो उन ईमेल आईडी से भी चैनल को सब्सक्राइबर करके रखे.

    चैनल में 1k subscriber पूरा होने पर YouTube की algoritham आपके चैनल को पुश करता है. इससे चैनल की सब्सक्राइबर बढ़ता है.

    19# दूसरे Online Platfarm पर Promot करिए

    “Quora जैसे प्लेटफार्म या अन्य Website में Video को Promot करके सब्सक्राइबर और व्यूज Gain करे.”

    Promot YouTube Video:

    आपका जो टॉपिक है Youtube Channel का उसके बारे में दुसरे Online Platfarm में Mention करे. जैसे Quora एक Question पूछने वाला प्लेटफार्म है जहां आप लोगो का Question का Answer देते हुए अपने Youtbe Channel के बारे में बात कर सकते है. जिससे Quora से ट्राफिक मिलेगा आपका चैनल में. इसके लिए आप Quora में अपना एक अकाउंट बनाये और लोगो के सवालों के जवाब देना शुरू करे.

    Quora में आप सवालों के जवाब देकर अपनी विडियो को प्रोमोट कर सकते है. Quora फ्री है जहा आपको किसी भी तरह से पैसे नहीं देना होता है. वही आप अपने दिए गए जवाब से पैसे इनकम कर सकते है. Quora से पैसे भी कमाया जा सकता है.

    इसके अलेवा आप अपना एक Blog बना सकते है. जिसमे आप अपने विडियो या अपने Youtube Channel के बारे में बता सकते है. इससे क्या होगा, जब भी कोई आपके ब्लॉग में आयेंगे तब वे आपके Youtube Channel में भी विजिट जरुर करेंगे और आपका चैनल सब्सक्राइब भी करेंगे.

    यदी आपका पहले से ही एक Blog है तो आप उसमे भी अपने Youtube Channel के Videos को Embed कर सकते है. इससे जब उस पोस्ट को कोई पड़ेगा तब पोस्ट में आपका Embed किया हुआ विडियो भी देखने को मिलेगा जिससे वह आपके विडियो में भी क्लीक करके देख सकता है.

    इससे आपका Watch Time के साथ साथ Subscriber भी बढ़ने का चांस बहुत होता है. इस लिए अपना एक ब्लॉग जरुर बनाये और उसमे विडियो को Embed करे.

    ऐसे ही बहुत सारे Online Platfarm मौजूद है जहाँ पर आप अपने चैनल के बारे में बात कर सकते है और लोगो को बोल सकते है की यदी उन्हें आपका विडियो अच्छा लगता है तो वे चैनल को Subscribe जरुर करे.

    यदि YouTube चैनल को जल्दी ग्रो करना है तो आप वीडियोस को Google Ads के मदद से प्रोमोट कर सकते है. लेकिन इसके लिए आपको पैसे खर्च करना होता है. Google Ads से आप अपने यूट्यूब चैनल की विज्ञापन लगा कर प्रोमोट कर सकते है.

    बहुत सारे लोग है जो Google Ads के मदद से अपने चैनल को प्रोमोट करता रहता है. यदि आपके पास पैसे है तो आप भी Google Ads के मदद से विडियो में व्यूज और सब्सक्राइबर ला सकते है.

    20# Short Video बनाइए.

    “YouTube की न्यू Content Creating Platfarm है YouTube Shorts, Shorts बनाये जल्दी ग्रोथ मिलेगा.”

    Shorts Video:

    Youtube का नया Feature जो Shorts Video है, उसका फायदा अभी आप उठा सकते है. Youtube ने अभी हाली में Short विडियो का फीचर शुरू किया है. इस लिए अभी जो भी लोग Short विडियो बना रहे है उनको Youtube काफी promote कर रहा है.

    इस लिए यदी आप भी Youtube Shorts Video बनाते है तो आपका भी विडियो Viral हो सकता है. ये तो कन्फर्म है की Youtube Shorts Video से आपका Subscriber बहुते ही जल्दी से बढ़ेगा.

    यदी आपको नहीं पता Youtube Shorts Video क्या है? तो में आपको बता Shorts Video उसे कहाँ जाता है जो Video 60 सेकंड्स यानि 1 मिनिट से कम समय का होता है. ऐसे विडियो पहले आपने Tiktok में देखे होंगे. उसी तरह के विडियो यदी आप भी बनाते है तो आप भी बहुत ही जल्द आपका 1000 Subscriber पूरा कर पाएंगे.

    YouTube में आप शॉर्ट्स बनाकर जल्दी ग्रोथ पा सकते है. क्युकी जब यूट्यूब ने शॉर्ट्स को लांच की है तब से यूट्यूब खुद शॉर्ट्स विडियो को रीच दे रहा है जिसके वजह से शॉर्ट्स विडियो में व्यूज आ रहा है. वही शॉर्ट्स विडियो में व्यूज आने के वजह से चैनल में सब्सक्राइबर भी बढ़ रहा है.

    आपके चैनल में जितने भी वीडियोस है उसे क्लिप करके आप शॉर्ट्स बना कर फिर से पब्लिश करे जिससे चैनल में जल्दी सब्सक्राइबर और व्यूज मिले. वही आप किसी अन्य क्रिएटर के वीडियोस को शॉर्ट्स में अपलोड कर सकते है. इस बारे में आप यूट्यूब की शॉर्ट्स की हेल्प पेज से पूरी जानकारी हासिल करे.

    यदि आप यूट्यूब चैनल में काम कर रहे है तो आपको बता दू की जब भी यूट्यूब में कुछ ऐसा न्यू फीचर आये तो आपको उस में काम करना चाहिए. क्युकी ऐसे फीचर को प्रोमोट करने के लिए यूट्यूब खुद प्रोमोट करता है जिसका लाभ आप उठा सकते है. तो देर किस बात की है जाइए अभी और 60 सेकंड्स के अन्दर शॉर्ट्स विडियो बनाकर अपलोड करे.

    निष्कर्ष (Conclusion)

    यदि आप इन बातो को ध्यान में रखते हुए काम करते है और एक प्लानिंग के साथ विडियो बनाते है तो आपको सफलता जल्दी मिलेगा. क्युकी ज्यादातर लोग यूट्यूब पर चैनल तो बना लेते है और एक दो विडियो भी डालते है इसके बाद वह काम ही नहीं करते है.

    क्युकी उन्हें लगता है की अब कॉम्पीटिशन ज्यादा है. व्यूज नहीं आ रहा है. इसलिए वे काम करना बंद कर देते है. लेकिन बात तो यह है की वह काम ही नहीं कर रहा है. एक यूट्यूबर का काम है लगातार विडियो बनाना, अच्छी और बढ़िया कंटेंट देना जिससे व्यूअर को मदद मिले या एंटरटेन हो लेकिन ये सब करते ही नहीं है.

    व्यूज कितना है या सब्सक्राइबर कितना है यह देखना ही नहीं है. आपको बस एक टारगेट लेकर चलना है की मुझे इतने दिन के अन्दर इतना विडियो डालना है. इससे चैनल में कंटेंट भी बढेगा और कंसिस्टेंसी भी बना रहेगा.

    लेकिन दुसरे यूट्यूबर का टारगेट कुछ और ही रहता है. जैसे एक दो विडिओ बनाया और बार बार देखते है की कितना व्यूज आया, कितना सुब्स्क्रिब्वर हुआ. भाई साहब ये सब करने से कुछ नहीं होगा. यदि कुछ करना है तो रोजाना कंटेंट बनाओ, कम से कम 100-200 विडियो चैनल में डालदो फिर चैनल की एनालिटिक्स देखिये.

    अंत में बस इतना बोलना चाहता हु की कंटेंट बनाइये. विडियो की टारगेट रखे की इतना विडियो डालना है, फिर आपको सफलता नजर आना शुरू हो जाएगा.

    उम्मीद है की, यह इ-बुक आपके लिए मददगार साबित हुई है. यह इ-बुक मेरा अनुभव पर लिखा गया है. जैसे ही मुझे कुछ नया ऐसा दिखेगा या कुछ जानकारी मिले जो आपके चैनल को ग्रो करने में मदद करेगा तो उसे इस इ-बुक में अपडेट कर देंगे.

    Disclaimer: The information provided in this website is for general informational purposes only. It is not meant to be advice. Please consult a professional for advice tailored to your specific situation. Learn more..

    Author's profile picture

    लेखक के बारे में

    सूरज बढ़ई

    लिक्स्कार्ट डॉट कॉम में सीनियर डिजिटल कंटेंट प्रोड्यूसर और संस्थापक हैं। खुद की ब्लॉग से करियर की शुरुआत हुई।

    Read More
    Related Articles
    Tatkal Ticket Booking Time Change: तत्काल टिकेट होगी नए समय पर बुकिंग, जानिए कब और कहाँ होगी Booking
    100+ Hindu ladkiyon ke Naam - हिन्दू लडकियों के नाम
    IRCTC Supar App : अब Confirm Ticket Book होगा इस App से
    Skip to content

    Shopping cart

    Compare Products

    Compare
    Search our site
    Need some inspiration?
    Baby Learning Cushion Pillow BookBaby Learning Cushion Pillow Book
    Baby Learning Cushion Pillow Book
    Regular price ₹1,499 Sale price ₹799 46% off 
    Blue Squeezing Triangle Cleaning MopBlue Squeezing Triangle Cleaning Mop
    Blue Squeezing Triangle Cleaning Mop
    Regular price ₹1,999 Sale price ₹999 50% off 
    Cute Cat Hooks for Wall [Pack of 2]Cute Cat Hooks for Wall [Pack of 2]
    Cute Cat Hooks for Wall [Pack of 2]
    Regular price ₹1,499 Sale price ₹997 33% off 
    Double Sided Carpet Tape for Home/office/kitchenDouble Sided Carpet Tape for Home/office/kitchen
    Double Sided Carpet Tape for Home/office/kitchen
    Regular price ₹899 Sale price ₹498 44% off 

    Reset your password

    Sign up for early Sale access plus tailored new arrivals, trends and promotions. To opt out, click unsubscribe in our emails

    Log in

    Register

    Ad

    ×
    Mobile Ad