- Advertisement -

Ad Image

Bajaj Finserv देगा चुटकी में 3 लाख का लोन, बस फॉलो करना इस टिप्स को - 2 दिन में लॉन एप्रूब्ड

Bajaj Finserv देगा चुटकी में 3 लाख का लोन, बस फॉलो करना इस टिप्स को - 2 दिन में लॉन एप्रूब्ड

Bajaj Finserv पर सभी लोग Counsumer Loan लेते है, शायद आप नहीं जानते है की ये counsumer लोन क्या होता है। आपको बता दू की जब आप कुछ सामान EMI में खरीदते है किसी मॉल, shop, store से तो उसे counsomer लोन कहा जाता है, इससे भी आसान भाषा में कहे तो यदि आपने स्मार्टफोन, एयर कंडीशन, आई फोन, कुछ इलेक्ट्रॉनिक्स सामान आदि चीजे EMI पर खरीदें है तो आपको पता होगा की आप उस सामान का कीमत को आप किस्तों में भुगतान करते है। इस लोन को काउंसोमर लोन कहा जाता है,

वहीं यदि आप सीधे लोन का पैसा को बैंक खाता में लेते है तो ऐसे लोन को माइक्रो लोन, पर्सनल लोन, बिजनेस लोन, कॉरपोरेट लोन आदि कहा जाता है। अभी तक आपको यह पता होगा की आप कुछ भी सामान को बजाज फाइनेंस के मदद से EMI में ख़रीद सकते है। दूसरी तरफ बजाज फिनसर्व इन्ही कस्टमर्स में अच्छे कस्टमर जिसका क्रैडिट स्कोर, सिबिल और समय पर EMI भरने की क्षमता रखने वाले कस्टमर को पर्सनल लोन या बिजनेस लोन का ऑफर देता है। बजाज फिनसर्व की ऑफर से आप बड़ा लोन एप्लाई करके ले सकते है। 

हालांकि, आपको जो पहला लोन का ऑफर आएगा वह 3 लाख या 5 लाख का नही होगा। लेकिन शुरुवात में 50,000 का लोन का ऑफर मिल सकता है। जब आप इस लोन को समय पर भुगतान कर देते है तो अगले ऑफर में आपको 1 लाख या इससे ज्यादा का लोन ऑफर मिलेगा। सच कहूं, तो मुझे बजाज फाइनेंस से 3 लाख रुपए का लोन ऑफर मिला था जिसे मैंने लिया और अब उसका किस्ते हर महीने भुगतान करता हु।

बजाज फाइनेंस से बड़ा लोन कैसे ले (How to Apply Business Loan from Bajaj Finserv)

Bajaj Finserv एक प्राइवेट कंपनी है जो फाइनेंस सर्विसेज प्रदान करते है। बजाज फाइनेंस से बिज़नेस लोन या पर्सनल लोन लेने के लिए आपको पहला bajaj finserv का कस्टमर बनना पड़ेगा। Bajaj Finserv का कस्टमर बनने के लिए आपको पहले बजाज फिनसर्व से काउनसोमर लोन लेना पड़ेगा , इसके लिए आप कुछ भी सामान ऑनलाइन या ऑफलाइन से EMI पर खरीदें जिसका फाइनेंस Bajaj Finserv करके देगा।

भारत देश में जितने भी लोन कंपनी है वो लोन देने के लिए पागल रहते है, दूसरी तरफ सरकारी बैंक में लोन के लिए आपका चप्पल घिस जाएगा लेकिन लोन नहीं मिलेगा। हर बार बैंक मैनेजर बोलेगा ये दस्तावेज ले आओ, अगले हफ्ते आना, लोन अप्रूव नही हुआ है आदि चीजें बोलकर टालता रहेगा और लोन भी नही देगा। वहीं प्राइवेट लोन कंपनी में व्याज दर ज्यादा है लेकिन लोन घचा-गच मिलता हैं।

जब आप समय पर लोन का पैसा चुका देते है तो आपके क्रेडिट स्कोर बढ़ जाता है और सिबिल भी बढ़िया हो जाता है। इसके बाद बजाज सामने से आपको लोन ऑफर करना शुरू कर देता है। बजाज कंपनी से आपके पास फोन कॉल आना शुरू हो जाएगा, बोलेगा की इतने रुपए को लोन ऑफर है आदि। इसके बाद आप बड़ा लोन एप्लाई करके बजाज फाइनेंस से बड़ा लोन ले सकते है ।

Also Read: Flipkart Loan Apply Kaise Kare

कंज्यूमर लोन क्या होता है (Bajaj Finserv Consumer Loan)

कंज्यूमर लोन एक प्रकार की लोन है जिसमें लोन कंपनी आपको लोन का पैसा नहीं देता है, बल्कि इस लोन पर आप कुछ सामान खरीदते है। जैसे फोन, रिफ्रेगेटर, एयर कंडीशन, वासिंग मशीन, आईफोन आदि। बदले में आप, लिए गए सामान का कीमत को EMI में भुगतान करते है। कंज्यूमर लोन में No Cost EMI का भी विकल्प मिलता है जिसमे आपसे कोई भी व्याज नही लिया जाएगा, हालांकि ऐसे लोन को प्रॉसेस करने के लिए कंपनी आपसे कुछ प्रतिशत की चार्जेस लेता है। 

कंज्यूमर लोन अप्लाई करने पर लोन कंपनी आपका क्रेडिट स्कोर को इतना अच्छे से नही देखता है, वहीं इस लोन को कोई भी व्यक्ति ले सकता है। कंज्यूमर लोन लेने के लिए आपको पहले किसी स्टोर या मॉल में जाना पड़ेगा जहां सामान खरीदने पर EMI या Bajaj Finance का विकल्प उपलब्ध है। इसके बाद कौन से सामान खरीदना है उसे देख लेना है, अब अंत में बिलिंग करते वक्त आप बता सकते है की EMI में खरीदना है। आगे Store के staff सभी प्रॉसेस के बारे में बताएगा और कुछ ही मिनटों में लोन अप्रूव होकर आपको कंज्यूमर लोन मिल जाएगा।

बजाज फिनसर्व में बिज़नस लोन कैसे मिलेगा  (How to Get Business Loan from Bajaj Finserv)

बजाज फिनसर्व एक फिनानास कंपनी है जिसके तहत आप पर्सनल लोन, बिज़नस लोन अप्लाई करके लोन का पैसा ले सकते है. बजाज फिनसर्व से लोन लेने के लिए आपको पहले बजाज की कस्टमर होना पडेगा, इसके लिए आप बजाज फिनसर्व से कंज्यूमर लोन ले सकते है. इसके बाद आप सीधे बजाज फिनसर्व की ब्रांच ऑफिस में जाकर लोन के लिए आवेदन दे सकते है.

वहीँ बजाज फिनसर्व की बिज़नस लोन के लिए आप बजाज फिनसर्व की मोबाइल में लोग इन करके देख सकते है की आपके लिए कोई लोन ऑफर है या नहीं, क्युकी बजाज की मोबाइल एप्प में लोन की साडी जानकारी दिया हुआ होता है. वहीँ बजाज फिनसर्व की जितने भी कर्मचारी और ऑफिसर होते है वे सभी बहुत ज्यादा एक्टिव रहते है जिसके वजह से किसी भी लोन आवेदन को बहुत जल्दी से प्रोसेस में लगा देते है.

बजाज की फिनसर्व की बिज़नस लोन को लेने के लिए पहले से आपका कोई बिज़नस होनी चाहिए, क्युकी बजाज के कर्मचारी आपके बिज़नस लोकेशन पर आके वेरीफाई करते है और बिज़नस को देखते है. जैसे आपके दूकान, ऑफिस या फैक्ट्री की साथ आपका फोटो लेते है. वहीँ लोन आवेदन में भरे गए जानकारी को भी वेरीफाई करते है. इसके बाद लोन का पैसा को आपके बैंक खाता में डिसबरस करते है.

बजाज फिनसर्व लोन आवेदन की योग्यताएँ (Eligibility for Bajaj Business Loan)

बजाज फिनसर्व से बिज़नस लोन या पर्सनल लोन लेने की क्या क्या योग्यताओं की जरुरत है आइये इसे समझते है -

  1. यदि आप एक कंज्यूमर लोन लेना चाहते है तो इसके लिए आपके पास आधार कार्ड, पैन कार्ड और अच्छी क्रेडिट स्कोर होनी चाहिए. वहीँ आपके पास एक एक्टिव मोबाइल नंबर जरुरी है जिसे बजाज फिनसर्व की मोबाइल में एप्प में अकाउंट बनाया जा सके.
  2. पर्सनल लोन के लिए आपके पास पहले से बजाज फिनसर्व की अकाउंट होना जरुरी है. इसके बाद आपका क्रेडिट स्कोर 700 के ऊपर होना बेहद जरुरी है. आपका पैन कार्ड, आधार कार्ड, बैंक पासबुक और आधार के साथ लिंक किया गया मोबाइल नंबर चाहिए.
  3. बिज़नस लोन का भी एक ही योग्यता है लेकिन इसमें आपका बिज़नस को वेरीफाई किया जाता है, वहीँ पर्सनल लोने में आपका घर और दूकान, बिज़नस की वेरिफिकेशन करते है इसके बाद ही लोन इशू करते है.
  4. बजाज की लोन चुकाने के लिए आपके बैंक खाता में हर महीने 2 तारीख के पहले EMI का पैसा को फण्ड करना पड़ता है. वहीँ EMI हर महीने आटोमेटिक बैंक खाता से देदुक्ट हो जाता है.

यदि आपका क्रेडिट स्कोर और सिबिल बढ़िया है तो लोन लेना इतना कठिन नहीं है. वहीँ बजाज फिनसर्व से लोन बहुत जल्दी मिलता है. यदि आप बजाज फिनसर्व से किसी भी तरह की कुछ खरीदारी किया हुआ है तो आपको भविष्य में बजाज फाइनेंस के तरफ से प्रमोशन कॉल आ सकता है जिसमे लोन का ऑफर के बारे में बताया जाएगा.

Also Read: Airtel से Loan Apply कैसे करे