यदि आपका यूट्यूब पर चैनल है और विडियो अपलोड कर रहे है तो आपको बता दू की यूट्यूब पर सिर्फ अच्छे विडियो बनाने से नहीं होगा, क्युकी यहाँ पर आपको एक आकर्षक विडियो थंबनेल (Attractive Thumbnail) लगाने की जरुरत है. यदि विडियो में Attractive Thumbnail नहीं है तो Views मिलना काफी मुस्किल होता है.
इस पोस्ट में आप सीखेंगे की, Youtube Thumbnail Kaise Banaye और YouTube Thumbanil In Hindi से सम्बंधित उन टॉपिक को कवर किया गया है जिससे एक यूट्यूबर को यूट्यूब पर जल्दी सफलता प्राप्त हो.
क्या आप जानते है की Mobile से Thumbnail कैसे बनाये और YouTube Thumbnail Maker से कैसे कुछ ही मिनटों में Video Thumbnail बना सकते है. आइये इस पोस्ट से समझते है -
Table of Contents
यूट्यूब थंबनेल क्या है (Youtube Thumbnail Kya Hota Hai)
YouTube Thumbnail एक विडियो की छोटी Preview Image है जिसे विडियो शुरू होने से पहले User या Viewer देखते है. दरअसल YouTube Thumbnail विडियो की एक Cover, पैकिंग पेपर या Preview Image है जिससे लगाने से विडियो की CTR (click-through rate) बढ़ जाता है. Youtube Thumbnail के वजह से चैनल में 10 गुना विडियो व्यूज बढ़ने लगता है.
जिस तरह एक Book की Cover पेज होता है, एक बिस्कुट की पैकेट की कवर या पैकिंग पपेर है या किसी भी प्रोडक्ट को अच्छे से दिखे इसके लिए बढ़िया पैकिंग करते है ठीक उसी तरह YouTube Video को Thumbnail अपलोड करके Attractive बनाता है. Youtube Thumbnail विडियो की Cover Image है जिसे देखने के बाद User के अन्दर एक Curiosity पैदा करता है विडियो पर क्लिक करके देखने के लिए.
Youtube की Videos में Thumbnail का बहुत बड़ा रोल है. एक सफल YouTuber बनने के लिए आपको अपनी YouTube Video की Thumbnail पर काम करनी चाहिए. क्युकी अगर YouTube Channel पर Attractive Thumbnail नहीं लगाते है तो Views, Impression, Subscribers मिलना काफी मुस्किल हो जाएगा.
Attractive Thumbnail Kaise Banaye – आकर्षक थंबनेल कैसे बनाये
किसी भी विडियो का थंबनेल आकर्षक (Attractive Thumbnail) होना जरुरी है. क्युकी एक साधारण विडियो थंबनेल को अपने विडियो में लगाने से CTR low देखने को मिलता है.
वही विडियो थंबनेल को Attractive Thumbnail बनाने के लिए हमे एक-दो क्लिक ज्यादा करना होता है. इसके अलेवा YouTube Attractive Thumbnail के लिए आप अन्य वायरल विडियो की थंबनेल को कॉपी कर सकते है.
इन बातो को फॉलो करे:
- थंबनेल डिजाईन करते वक़्त ध्यान रखे की विडियो टॉपिक और थंबनेल में लिखा गया Text का मेल होना जरुरी है.
- YouTube Attractive Thumbnail के लिए आप थंबनेल में Emoji, Icons को add कर सकते है.
- Attractive Thumbnail को डिजाईन करने के लिए हमेशा ध्यान रखे की Text जितना हो सके कम रखे.
- विडियो थंबनेल की Text color और background color की मैचिंग होनी चाहिए. जैसे Black Background के साथ White Color की Text अच्छा लगता है.
- थंबनेल में अपनी खुद की फेस वैल्यू (Face Value) बढ़ाने के लिए अपना फोटो डाले वहीँ अलग अलग पोज़ देते हुए जिससे थंबनेल की एक्सप्रेशन अलग दिखे.
- विडियो थंबनेल में क्यूरोसिटी पैदा करने के लिए प्रश्न और अलग अलग तरीके अपनाए जिससे थंबनेल में क्लिक जय्दा मिलेगा.
और भी कई तरीके है जिससे आप Curiosity पैदा कर सकते और विडियो थंबनेल को आकर्षक बना सकते है. आइये जानते है यूट्यूब थंबनेल कैसे बना सकते है.
यूट्यूब थंबनेल कैसे बनाये (Youtube Thumbnail Kaise Banaye)
यूट्यूब थंबनेल बनाना बेहद आसान है. इसके लिए कोई भी स्किल की जरुरत नहीं है. क्युकी आज इन्टरनेट में ऐसे कई Youtube Thumbnail Maker या Video Thumbnail Editor उपलब्ध है जिसके मदद से कुछ ही मिनटों में विडियो थंबनेल बना सकते है.
Youtube Thumbnail को आप Android Phone या Computer के मदद से बना सकते है. इसके लिए आपके पास Internet Connection होना बेहद जरुरी है क्युकी कुछ ऐसे YouTube Thumbnail Maker (App) है जो Internet Data Connection के बिना नहीं चलता है.
Internet में ऐसे भी Apps या Softwere है जो Paid होती है जिसमें कुछ Advanced Features और Template देता है जिससे आप Premium Quality की Video Thumbnail को Design कर सकते है. हालाकिं Free का Apps ही काफी है एक Attractive Thumbnail बनाने के लिए.
यदि आप Free में Youtube Thumbnail Maker के बारे में जानना चाहते है तो आपको बता दू की इसके लिए आप इन Application को यूज़ कर सकते है. जैसे – Canva, Adobe Photoshop, Thumbnail Maker – Channel Art, Photon, Picsart, Picture Editor, Video Thumbnail Maker, Photoshop Express, PixelFlow आदि.
इसके अलेवा आप Google Play Store में सर्च करे “YouTube Thumbnail Editor”, Search Result में कई सारे ऐसे Video Thumbnail Maker Apps मिलेगा जिसे आप Free में Install करके अपने विडियो के Thumbnail बना सकते है.
इसे भी पढ़े: अब लोन की मंजूरी में नहीं होगी देरी, बस आयकर विभाग से यह रिपोर्ट चेक करें और पाएं तुरंत लोन
Canva से Thumbnail कैसे बनाये (How to Design Youtube Thumbnail in Canva)
Youtube Thumbnail को Online Design करने के लिए आप Canva App का Help ले सकते है. Internet में विडियो थंबनेल, ग्राफ़िक डिजाईन, पोस्टर डिजाईन आदि करने के लिए या Online Youtube Thumbnail Maker के लिए आप Canva का उपयोग करे जो काफी आसान और फ़ास्ट है.
Canva में ऐसे लाखो Thumbnail Template मिल जाएगा जिस पर सिर्फ Text, Image को Change करना होता है और Download करके अपने Videos के लिए Use करना है. Canva में Free और Paid Templates उपलब्ध है जिसका यूज़ किया जा सकता है.
दुनिया का सबसे बढ़ा और ज्यादा यूज़ होने वाला Online Youtube Thumbnail Editor एकमात्र Canva App है जिसे कोई भी व्यक्ति चला सकता है. इसके लिए कोई भी स्किल की जरुरत नहीं है. यदि आपने कभी भी Canva का यूज़ नहीं किया है तो आपको एकबार Try करनी चाहिए.
एईच डी थंबनेल कैसे बनाएं (HD thumbnail kaise banaye)
आइये जानते है की Canva से Youtube Thumbnail कैसे बना सकते है. निचे बताये गए स्टेप्स को फॉलो करे और Free Me Youtube Thumbnail Design करे.
स्टेप 1: सबसे पहले आपको Canva.com को अपने Google Chrome Browser में खोल लेना है. इसके बाद अपनी Gmail से Canva में Log in या Sign up कर लेना है.
स्टेप 2: Canva में log in करने के बाद Search Box में Youtube Thumbnail सर्च करना है. आपको canva में Youtube Thumbnail दिखना शुरू हो जाएगा.
स्टेप 3: canva में Youtube Thumbnail आने के बाद इन में से किसी एक टेम्पलेट को चुने और उसे एडिट करे. अब आपको अपनी अनुसार Youtube Thumbnail को डिजाईन करना है. जैसे Text, Image, Elements को इधर-उधर करना, बदलना आदि.
स्टेप 4: जब Canva में Youtube Thumbnail को डिजाईन हो जाएगा तो इसके बाद Youtube Thumbnail को अपने फ़ोन या कंप्यूटर में PNG में Download कर लेना है.
स्टेप 5: Youtube Thumbnail डाउनलोड होने के बाद आप इसे अपने वीडियोस के लिए यूज़ करे. अब आप Youtube में इसका उपयोग किया जा सकता है.
Canva में Youtube Thumbnail को डिजाईन करना बहुत आसान है. यदि आप इन स्टेप्स को फॉलो करते है तो बढे ही आसानी से कोई भी विडियो थंबनेल को डिजाईन कर पायेंगे.
आपके लिए: यूट्यूब पर 5000 सब्सक्राइबर कैसे पाएं: आसान तरीके और असरदार ट्रिक्स
मोबाइल से यूट्यूब थंबनेल कैसे बनाते है (Mobile Se Thumbnail Kaise Banaye)
Mobile Se Thumbnail बनाना बहुत आसान है. क्युकी मोबाइल एक पोर्टेबल डिवाइस है जिसे आप कहीं पर भी लेकर आ-जा सकते है. आप चलते फिरते youtube के लिए विडियो बना सकते है और विडियो की थंबनेल भी बना सकते है.
जैसे की इस पोस्ट में हमने बताया हुआ है की Google Play Store में ऐसे लाखो Mobile Apps या YouTube Thumbnail Maker उपलब्ध है जिसे इनस्टॉल करके आप मोबाइल से विडियो थंबनेल को Edit और डिजाईन कर पायेंगे. जैसे –
मोबाइल से थंबनेल बनाना सीखे:
- सबसे पहले Google Play Store को खोले.
- अब सर्च करे YouTube Thumbnail Maker.
- किसी एक एप्प को Install करे और Open करे.
- अब Thumbnail को डिजाईन करना शुरू करे.
- अंत में Thumbnail को Download करे अपने Phone में.
इस तरह से किसी भी Video Thumbnail Maker को अपने फ़ोन में डाउनलोड करके मोबाइल से थंबनेल बना सकते है.
इसे भी पढ़े: Josh App Se Paise Kaise Kamaye [50K/Month]
यूट्यूब थंबनेल कैसे डाउनलोड करें (YouTube Thumbnail Download)
YouTube Thumbnail Download कैसे करे: YouTube थंबनेल दर्शकों को आपके वीडियो की ओर आकर्षित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। वे एक विज़ुअल टीज़र के रूप में काम करते हैं, जो संभावित दर्शकों को एक झलक देते हैं कि उन्हें क्या उम्मीद करनी चाहिए।
चाहे आप एक कंटेंट क्रिएटर हों और अपनी वीडियो मार्केटिंग को बेहतर बनाना चाहते हों या केवल अपने संदर्भ के लिए थंबनेल सहेजना चाहते हों, YouTube थंबनेल डाउनलोड करने का तरीका जानना एक उपयोगी कौशल हो सकता है। इस पोस्ट में, हम आपको चरण दर चरण YouTube थंबनेल डाउनलोड करने की प्रक्रिया के बारे में बताएंगे।
Step 1: वीडियो ढूंढें
इससे पहले कि आप YouTube Thumbnail Download कर सकें, आपको उस वीडियो का पता लगाना होगा जिससे आप थंबनेल निकालना चाहते हैं। अपने वेब ब्राउज़र में YouTube खोलें और उस वीडियो पर नेविगेट करें जिसमें आप रुचि रखते हैं।
Step 2: थंबनेल पर राइट-क्लिक करें
एक बार जब आप वीडियो के पृष्ठ पर होंगे, तो आप आम तौर पर वीडियो का थंबनेल प्रमुखता से प्रदर्शित देखेंगे। थंबनेल छवि पर राइट-क्लिक करें, और एक संदर्भ मेनू दिखाई देगा।
Step 3: “छवि पता कॉपी करें” चुनें
संदर्भ मेनू में, “छवि पता कॉपी करें” या इसी तरह के विकल्प पर होवर करें। यह थंबनेल छवि के URL को आपके क्लिपबोर्ड पर कॉपी कर देगा। आपके ब्राउज़र के आधार पर सटीक शब्द भिन्न हो सकते हैं।
Step 4: एक नया ब्राउज़र टैब खोलें
एक नया ब्राउज़र टैब या विंडो खोलें और कॉपी किए गए छवि पते (यूआरएल) को राइट-क्लिक करके और “पेस्ट” का चयन करके या “Ctrl+V” (विंडोज़) या “कमांड+V” (मैक) दबाकर एड्रेस बार में पेस्ट करें।
Step 5: “एंटर” दबाएँ
यूआरएल पेस्ट करने के बाद अपने कीबोर्ड पर “एंटर” दबाएं। यह क्रिया आपके ब्राउज़र में थंबनेल छवि को एक स्टैंडअलोन छवि के रूप में लोड करेगी।
Step 6: राइट-क्लिक करें और “छवि को इस रूप में सहेजें” चुनें
एक बार जब थंबनेल छवि आपके ब्राउज़र में प्रदर्शित हो जाए, तो उस पर राइट-क्लिक करें। दिखाई देने वाले संदर्भ मेनू में, अपने ब्राउज़र के आधार पर “छवि को इस रूप में सहेजें” या समान विकल्प चुनें।
Step 7: एक स्थान चुनें और सहेजें
एक फ़ाइल संवाद बॉक्स खुलेगा, जो आपको यह चुनने की अनुमति देगा कि आप अपने कंप्यूटर पर थंबनेल छवि को कहाँ सहेजना चाहते हैं। एक उपयुक्त स्थान का चयन करें, छवि के लिए एक नाम प्रदान करें (यदि वांछित हो), और “सहेजें” बटन पर क्लिक करें।
Step 8: थंबनेल सफलतापूर्वक डाउनलोड हो गया
बधाई हो! आपने YouTube थंबनेल सफलतापूर्वक डाउनलोड कर लिया है। अब आप इसे अपने संदर्भ या आपके मन में आए किसी अन्य उद्देश्य के लिए उपयोग कर सकते हैं।
नोट: कॉपीराइट और उचित उपयोग का सम्मान करें
व्यक्तिगत उपयोग या कंटेंट क्रिएटर के रूप में थंबनेल डाउनलोड करना सामान्यतः ठीक है, लेकिन कॉपीराइट और उचित उपयोग के नियमों का पालन ज़रूरी है। हमेशा यह सुनिश्चित करें कि आपके प्रोजेक्ट या कंटेंट में थंबनेल इस्तेमाल करने के लिए जरूरी अनुमति हो।
YouTube थंबनेल डाउनलोड करना आसान है और कंटेंट क्रिएटर्स या वीडियो में रुचि रखने वालों के लिए उपयोगी हो सकता है। दिए गए चरणों का पालन करके आप थंबनेल सेव कर सकते हैं, लेकिन उनका उपयोग नैतिक रूप से करें और कॉपीराइट कानूनों का ध्यान रखें।
इसे भी पढ़े: INDMoney App क्या है: 10+ तरीक़े पैसे कमाने की, Earn ₹500/Daily
What is The YouTube Thumbnail Size – यूट्यूब थंबनेल का साइज क्या होता है?
YouTube वीडियो थंबनेल वह पहली चीज़ है जिसे Viewer यह तय करने से पहले देखते हैं कि वीडियो पर क्लिक करना है या नहीं। यह आपकी पहली छाप होती है।
YouTube थंबनेल का आकार 1280×720 पिक्सेल होता है, जिसे "HD" या "16:9" कहा जाता है। इस आकार से थंबनेल स्पष्ट और साफ दिखाई देता है।
इसे भी पढ़े: पैसा कमाने की ऐप्स, रोज बिना कुछ किये महीने के 10k-30k रूपए कमाइए
13 Best YouTube Thumbnail Maker Apps – बेस्ट यूट्यूब थंबनेल एडिटर एप्प
YouTube Thumbnail Maker एक आसन सॉफ़्टवेयर टूल या ऑनलाइन प्लेटफ़ॉर्म है जिसे आपके YouTube Video के लिए Attractive Thumbnail बनाने की प्रक्रिया को सरल बनाने के लिए डिज़ाइन किया गया है।
ज्यादातर थंबनेल मेकर एप्प ऑनलाइन से पर चलती है, लेकिन यहाँ पर कुछ ऐसे एप्प है जो ऑफलाइन पर भी चलेगी जिससे आप बिना इन्टरनेट के भी थंबनेल बना सकते है.
Best YouTube Thumbnail Maker Apps List:
- Photo Editor Pro (फोटो एडिटर प्रो)
- Thumbnail Maker for Channel (थंबनेल मेकर फॉर चैनल)
- Ultimate Thumbnail Maker (अल्टीमेट थंबनेल मेकर)
- PicMonkey (पिकमनी)
- Canva app (कैनवा)
- Adobe Spark (एडोबी स्पार्क)
- Thumbnail Maker & Channel Art Maker (थंबनेल मेकर और चैनल आर्ट मेकर)
- Thumbnail Maker (थंबनेल मेकर)
- Banner Maker (बैनर मेकर)
- Cover Photo Maker (कवर फोटो मेकर)
- Thumbnail Maker – YT Banner (थंबनेल मेकर – यूट्यूब बैनर)
- Poster Maker – Flyer Designer (पोस्टर मेकर – फ्लायर डिज़ाइनर)
- PixelLab (पिक्सेललैब)
यहाँ पर बताये गए किसी एक एप्प को आप विडियो थंबनेल के लिए यूज़ कर सकते है. यदि आप पॉपुलर थंबनेल मेकर एप्प के बारे में जानना चाहते है तो वह है canva जो फ्री और प्रीमियम पैक साथ उपलब्ध है.
इसे पढ़ना ना भूले: यूट्यूब पर 5000 सब्सक्राइबर कैसे पाएं: आसान तरीके और असरदार ट्रिक्स
निष्कर्ष (Conclusion)
एक अच्छा Youtube Thumbnail विडियो की Impression, CTR, Views को काफी हद तक बढ़ा देता है. वही Youtube Thumbnail के साथ साथ विडियो में अच्छा कंटेंट होना भी बेहद जरुरी है. क्युकी Viewer आपके Youtube Thumbnail पर क्लिक करके आ तो जाएगा लेकिन विडियो अच्छा नहीं होने के वजह से विडियो छोड़ कर चला जाएगा जिससे विडियो की Reach कम होने लगेगा.
इसका मतलब है की Youtube Thumbnail और Video Content दोनो की quality अच्छा होना बेहद जरुरी है. इन दोनों में से यदि एक का भी क्वालिटी ख़राब हुई तो विडियो का reach कम होने लगेगा और व्यूज आना बंद हो जाएगा.
बहुत सारे लोग हैं जिनका विडियो ठीक-ठाक है लेकिन थंबनेल इतना ख़ास नहीं होती है जिसके वजह से चैनल में व्यूज नहीं आता है. उम्मीद है की यह पोस्ट आपके लिए उपयोगी साबित हुई होगी.
इसे भी पढ़े: Youtube से पैसे कमाने की टिप्स: 9+ युक्तियाँ, घर-गाड़ी और बैंक बैलेंस सब मिलेगा
FAQs
हाँ, एक आकर्षक और ध्यान खींचने वाला थंबनेल व्यूज बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। यह वीडियो पर क्लिक करने के लिए दर्शकों को प्रेरित करता है और आपकी पहली छाप को बेहतर बनाता है।
जरूरी नहीं, लेकिन टेक्स्ट जोड़ना काफी फायदेमंद हो सकता है। इससे दर्शक तुरंत समझ सकते हैं कि वीडियो किस बारे में है, खासकर जब टेक्स्ट बड़ा, साफ और आकर्षक हो।