YouTube Se Paise Kaise Kamaye: यूट्यूब एक ऐसी प्लेटफार्म है जहां एक आम व्यक्ति सुपर स्टार्ट बन सकता है, महीने के लाखो करोड़ों रुपये कमाई करके अपना कैरियर सेट कर सकता है, यूट्यूब से फेन फोल्लोविंग, घर, गाडी, लक्ज़री लाइफ और बैंक बैलेंस आदि चीज़े सिर्फ एक यूट्यूब चैनल से मिल सकता है.
भूल जाइए, दिन के मजदूरी करके 300 रुपये या 500 रुपये कमाई को, क्योंकि आज की इस पोस्ट में हम बात करने जा रहे हैं youtube se paise kaise kamaye के बारे में। जिसमें हम आपको youtube earning के बारे में A-Z जानकारी देने वाले हैं।
हाइलाइट पॉइंट्स
- यूट्यूब से कोई भी पैसे कमाई कर सकता है, इसमें बस विडियो अपलोड करना, किसी भी टॉपिक में हो सकता है.
- कमाई की कोई सीमा नहीं, कई तरीके है पैसे कमाने की, सफल यूट्यूबर करोड़ों कमाते है. हर एक सपना पूरा हो सकता है.
- आपके फ़ोन से यह काम शुर करे, कुछ भी विडियो बनाइये रेगुलर और इसका चमत्कार देखे - कैरियर बन सकता है.
आपको बस इस पोस्ट को पूरा पढ़ना है और एक बात, अगर यह पोस्ट आपके लिए अच्छी या मददगार साबित होती है तो आप इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें। तो चलिए अपना कीमती समय बर्बाद नहीं करते हैं और जानते हैं youtube se paise kaise kamaye के बारे में।
यूट्यूब ही एक ऐसा प्लेटफार्म हैं जहां आप कुछ भी विडियो अपलोड करिए, अगले 1 घंटे के अन्दर आपके विडियो को इम्प्रैशन देना शुर कर देता है. यूट्यूब को इस तरह डेवेलोप किया गया है की एक साधारण व्यक्ति भी विडियो डालकर पैसे कमाई कर सकता है.
Table of Contents
Youtube Kya Hai (यूट्यूब क्या है)
Youtube से पैसे कैसे कमाए, इस विषय पर जानने से पहले आपके लिए यह जानना बेहद जरूरी है कि youtube क्या है और यूट्यूब कैसे काम करता है। तो बता दू की Youtube Google का एक प्रोडक्ट या ऑनलाइन प्लेटफार्म है जहां से आपको दुनिया के बारे में जानकारी मिलती है। गूगल के बाद दूसरे नंबर पर Youtube है, जिसमें हर महीने एक अरब से ज्यादा लोग आते हैं और कंटेंट को कन्जूम करते है।
Youtube एक वीडियो प्लेटफॉर्म है जहां पर आपको कई तरह के वीडियो देखने को मिलते हैं। जैसे, आपको बिजनेस से जुड़े वीडियो, फनी वोडो, एजुकेशन से जुड़े वीडियो, न्यूज़, एंटरटेनमेंट आदि देखने को मिल जाएंगे। अब आप सोच रहे होंगे कि youtube पर इतने वीडियो कहां से आ रहे हैं।
तो में आपको बता दू ये सभी वीडियो हम और आप जैसे लोग, वीडियो रिकॉर्ड करके इसे youtube पर अपलोड करते हैं। और उसके बदले में youtube हमें पैसे देते है. यह सुनने में जितना आसान लगता है उतना आसान है नहीं. इस लिए आप हमरे इस पोस्ट को पूरा जरुर पड़े. ताकि आपके लिए youtube से पैसे कमाना आसान हो जाये.
Youtube से earn के लिए क्या करना होता है
अब जब हम जान गए हैं कि youtube क्या है, तो जानते हैं कि youtube से पैसे कमाने के लिए क्या करना चाहिए। Youtube से पैसे कमाने के लिए सबसे पहले आपको एक अच्छा niche मतलब केटेगरी चुनना होगा और एक channel बनाना होगा। और उसके बाद आपको उसी niche पर वीडियो बनाना है और अपलोड करना है।
लेकिन इसमें एक बात और है कि जो वीडियो आप youtube में अपलोड कर रहे हैं वह विडियो आपका ही होना चाहिए। मेरे कहने का मतलब यह है कि जो वीडियो आप youtube में डाल रहे हैं, उस वीडियो को आप खुद ही रिकॉर्ड कर लें और फिर अपलोड कर दें।
अगर आप ऐसा नहीं करते हैं और किसी अन्य व्यक्ति के बनाए हुए वीडियो को youtube पर अपलोड कर रहे हैं तो youtube उस चैनल को अपने आप बंद कर देगा। इस लिए आपको पता होना चाहिए कुछ जरुरी बाते जो आपको youtube से पैसे कमाने में मदद कर सके. तो आइये अब उन सभी बातो को अच्छे से डिटेल्स में जानते है.
Youtube Video के लिए सही Niche चुने
क्या आपको पता है की niche क्या है. यदि नहीं जानते तो कोई बात नहीं हम आपको बताते है. Niche का मतलब है category. Youtube में पैसे कमाने से पहले आपको एक सही niche चुनना बहुत ही जरुरी है.
क्युकी यदि आप बिना niche चुने काम शुरू करते है तो आगे चलकर आपको बहुत सारी परेशानियों का सामना करना पड़ेगा. इस लिए विडियो बनाने से पहले एक अच्छा niche चुनना बहुत ही जरुरी हो जाता है.
अगर आप शुरुआत में एक बेहतर Niche चुनते हैं, तो आपको भविष्य में वीडियो बनाने में कोई दिक्कत नहीं होगी. और सबसे बड़ी बात आप जिस भी Niche में विडियो बना रहे है उस Niche या कैटोगरी में आपका अच्छा इंटरेस्ट होना चाहिए या आपको उस Niche में माहिर होना चाहिए. तभी आप एक अच्छा youtuber बन पाएंगे.
जैसे यदि आप एक शिक्षक है तो आपके लिए बेस्ट niche Teaching ही होगी. आप youtube में इंग्लिश, इतिहास आदि पड़ा सकते है. और एक अच्छी खासी कमाय कर सकते है. ऐसे बहुत से youtuber है जो youtube में पड़ाते है.
यदि आप एक gym ट्रेनर है तो आप gym और फिटनेस से जुड़ी विडियो बना सकते है. यदि आपको गेम खलना पसंद है तो आप गेमिंग से जुड़ी विडियो बना सकते है. मेरा कहने का मतलब है की एक niche या category को चुने और उसी में काम करे तभी आपको जल्दी सक्सेस मिलेंगी.
Youtube Channel कैसे बनाते है
आइये अभी जानते है की आप अपना एक youtube चेंनेल कैसे बना सकते है. Youtube चेंनेल बनाना बहुत ही आसान है. आपको सबसे पहले गूगल पर सर्च करना होगा www.youtube.com या आप youtube के मोबाइल एप्प में भी जा सकते है. Youtube को खोलने के बाद आपको right site में प्रोफाइल का आप्शन दिखाई देगा.
आपको उसपर क्लिक करना होगा और उसके बाद आपको वहा बहुत सारे आप्शन दिखाई देगा आपको सबसे ऊपर में your channel पर क्लिक करना होगा और आपना एक चैनल बना लेना होगा.
जिसमे आपको एक बढ़िया सा नाम देना होगा. एक बात का ध्यान रखे आप जिस बिषय में विडियो बनाने वाले है आपका चैनल का नाम उसे बिषय से मिलता-जुलता होना चाहिए. अब आइये जानते है आप youtube चैनल स्टेप बाई स्टेप कैसे बना सकते है.
Youtube Channel बनना सीखे Step by Step
यदि आपके पास लैपटॉप है तो उसी में अकाउंट create करे. और यदि आपके पास लैपटॉप नहीं है तो गूगल Chrome को खोले. जहाँ राईट साइड में आपको तिन डॉट दिखाई देंगे उसपर क्लिक करे और निचे से तिन नंबर वाला आप्शन Desktop site को क्लिक करे जिससे आप अपने मोबाइल में ही Desktop को चला सकते है.
अब निचे दिए गए स्टेप को फॉलो करते हुए आगे बड़े.
- Chrome ब्राउज़र में आप अपने उस Google अकाउंट से साइन इन करें जिसमें आप Youtube चैनल बनाना चाहते हैं.
- इसके बाद क्रोम ब्राउजर के सर्च बार में टाइप करे https://youtube.com/account और URL को ओपन करें.
- इसके बाद Create a new channel का ऑप्शन ढूंढे और उस पर क्लिक करें. यदि आपने उस अकाउंट से पहले ही Youtube चैनल बना लिया है तो आपको चैनल ऐड या मैनेज करने का ऑप्शन मिलेगा उस पर क्लिक करें.
- इसके बाद आपको उस चैनल का नाम सेलेक्ट करना है और नीचे दिए गए चेक बॉक्स पर टिक कर क्रिएट पर क्लिक करना है.
- अब जबकि गूगल अकाउंट को इससे जुड़े मोबाइल नंबर से वेरिफाई करना है. तब Text Message वाले विकल्प का चयन करें और OTP आने पर उसे verify करें.
- दूसरी ओर, आपको गूगल के तरफ से ह्यूमन captcha भी वेरीफाई करना पड़ सकता है, जिसमे में आपको अपना Live विडियो देना होता है.
- जैसे ही आप verify करेंगे आपका Youtube चैनल बन कर तैयार हो जायेगा.
Youtube Video रिकॉर्ड कैसे करे
आइये अभी जानते है की आप youtube के लिए विडियो कैसे रिकॉर्ड कर सकते है. विडियो रिकॉर्ड करना बहुत ही आसान है बस आपके पास कुछ चीजे होनी जरुरी है. जैसे विडियो को रिकॉर्ड करने के लिए आपको एक विडियो camera, एक microphone और एक tripod stand की जरुरत पड़ेगी. यह सब चीजे आपको Amazon में मिल जायेगी बहुत ही कम कीमत में.
यदी आपके पास यह सब चीजे है तो आप विडियो को रिकॉर्ड कर सकते है. लेकिन सबसे पहले आपको अपने niche से जुड़े एक टॉपिक की जरुरत होगी. टॉपिक आप आसानी से गूगल कीवर्ड प्लानर से निकाल सकते है. या आप मन चाहे अपने niche से जुड़े टॉपिक को ले. और उससे जुड़ी सारी जानकारी को याद कर ले.
उसके बाद कैमरा को माइक्रोफोन से कोनेंक्ट करके tripod में सेट कर ले. अब आप उस टॉपिक के बारे में सारी जानकरी विडियो में बता सकते है और इस तरीके से आपका विडियो बन के रेडी हो जाता है.
यदी आपके पास camera, एक microphone और एक tripod stand नहीं है तो आप अपने मोबाइल से ही विडियो बना सकते है. यदी आप अच्छी क्वालिटी के साथ विडियो बनाना चाहते है तो निचे दिए गए चीजो को आप अमेज़न से खरीद सकते है.
यूट्यूबर के उपकरण (Best youtuber equipment)
Microphone: एक अच्छा विडियो का सबसे पहला क्वालिटी होता है उसका साउंड. इस लिए जब भी हम अपने मोबाइल से ही विडियो रिकॉर्ड करते है तो उसका साउंड उतना अच्छा नहीं आता. इसी कारण एक बढ़िया microphone की जरुरत होती है.
जिससे आप का विडियो का साउंड क्वालिटी अच्छा हो जाता है. तो हमने निचे आपके लिए सबसे बढ़िया microphone का लिंक दे दिया है जिससे आप एक सस्ता और बढ़िया microphone सिदे amazon से खरीद सकते है.
Camera: यदि आप एक youtuber बनना चाहते है तो आपके पास एक अच्छी क्वालिटी की कैमरा होना बहुत ही ज्यादा जरुरी है. क्युकी यदि मोबाइल से विडियो रिकॉर्ड करते है तो विडियो की क्वालिटी उतनी अच्छी नहीं होगी. लेकिन यदि आपके पास पैसो की कमी है तो आप अपने मोबाइल की कैमरा से भी सुरुआत कर सकते है.
और जब आपके पास पैसे हो जायेंगे तब आप एक अच्छी क्वालिटी का कैमरा खरीद लीजिये. आपको ज्यादा मेहनत ना करना पड़े इस लिए हमने पहले से Camera Amazon से खोज कर के रखे है. आप निचे के दिये गए लिंक पर क्लिक करके खरीद सकते है.
Tripod Stand: यदि आपके पास कैमरा खरीदने का पैसा नहीं है तब आप मोबाइल फ़ोन के जरिये भी काम कर सकते है. लकिन यदि आपके पास एक अच्छी tripod stand नहीं हो तो आपको काम करते समय बहुत ज्यादा परेशानियों का सामना करना पड़ेगा. और आपका विडियो भी अच्छा नहीं बन पायेगा. वो इस लिए क्युकी यदि आप बिना tripod stand के विडियो रिकॉर्ड करते है तो मोबाइल ज्यादा हिलने के बजह से विडियो अच्छा नहीं बन पता है.
इस लिए आपको एक अच्छा tripod stand खरीदना चाहिए. निचे हमने सबसे अच्छा और सस्ता वाला tripod stand का लिंक दे दिया है जिसको खरीद के आप एक हाई क्वालिटी का विडियो रिकॉर्ड कर सकते है.
DIGITEK Gorilla Tripod LED Light: यदि आप विडियो में अपना चेहरा दिखाते है या face video बनाते है तो आपके पास एक LED light होना बहुत जरुरी है. ताकि आपकी विडियो में एक अच्छी लाइट क्वालिटी आ सके. यदि आपके विडियो में लाइट अच्छी ना हो तो लोग विडियो को देखना पसंद नहीं करते है.
इस लिए आप एक काम कर सकते है जहा पर सूरज की रौशनी अच्छी हो वहा पर विडियो बनाये. लेकिन एक Professional विडियो बनाते है तो आपको एक लाइट की जरुरत पड़ेगी. तो हमने एक सबसे अच्छा LED light का लिंक निचे दिया है जिसमे क्लिक कर के आप एक बढ़िया LED light खरीद सकते है.
इस लिए आप एक काम कर सकते है जहा पर सूरज की रौशनी अच्छी हो वहा पर विडियो बनाये. लेकिन एक Professional विडियो बनाते है तो आपको एक लाइट की जरुरत पड़ेगी. तो हमने एक सबसे अच्छा LED light का लिंक निचे दिया है जिसमे क्लिक कर के आप एक बढ़िया LED light खरीद सकते है.
Youtube में Video Upload कैसे करे
जब आप एक विडियो रिकॉर्ड कर लेते है तो उस विडियो को आपको edit करना होता है. तब आपका विडियो एक अच्छा विडियो बन पता है. विडियो को edit करने के लिए आप kinemaster जैसे विडियो एडिटिंग अप्प्स के द्वारा अपने मोबाइल से ही विडियो edit कर पाएंगे.
जब आपका विडियो एडिटि हो के तैयार हो जाए, तब आप उसको अपने youtube चैनल में अपलोड कर सकते है. अपलोड करने के लिए आपको निचे दिये गए स्टेप्स को फॉलो करना है, ताकि आप सही तरीके से विडियो अपलोड कर सके और वह विडियो ज्यादा से ज्यादा लोगो तक पहुंचे.
Youtube में Video Upload सही तरीका:
- सबसे पहले आपको अपने मोबाइल के youtube एप्प में जाना है.
- उसके बाद आपको youtube के एप्प में निचे प्लस का आइकॉन देखने को मिलेगा उस पर आपको क्लिक करना है.
- अब आपको तिन आप्शन मिलेगा, उसमे से आपको upload a video का आप्शन पर क्लिक करना है.
- उसके बाद आपको अपने मोबाइल फ़ोन के सभी वीडियोस देखने को मिलेगा, सिर्फ आपको अपना बनाया हुआ विडियो के ऊपर क्लिक करना है. और उसका एक अच्छा Title, Description और Thumbnail लगा के upload पर क्लिक कर देनी है.
- बस अब आपका विडियो अपलोड होना शुरू हो जायेगा.
Youtube Se Paise Kamane Ke Kitne Tarike Hai
यदी आप एक youtuber बनके youtube से पैसे कमाना चाहते है तो में आपको बता दू, Youtube से पैसे कमाने के बहुत सारे तरीके है. जैसे (i) Google Ads (ii) Sponsorship (iii) Affiliate Marketing. यह तीनो तरीके youtube से पैसे कमाने के बारे में सबसे आगे है. आइये अब इन तरीको को बिस्तार से जानते है.
i) Google Ads क्या है?
आइये आभी जानते है की Google Ads क्या है? और कैसे youtube से Google Ads के जरिये पैसे कमाए जाते है. तो आपके जानकारी के लिए बता दे की Google Ads एक विज्ञापन दिखने का सिस्टम है. क्या आपने कभी यह बात नोटिस की है की गूगल या youtube में जो विज्ञापन दिखाए जाते है वो सारे विज्ञापन कहा से आते है.
आपको बता दे वे सारे विज्ञापन गूगल एड्स से आते है. और जैसे ही हम उस विज्ञापन पर क्लिक करते है गूगल हमे एक वेबसाइट में ले करके चले जाते है. जहाँ हम उस विज्ञापन में दिखाए गए सामान को खरीद या उसके बारे में जान सकते है.
आब बात करते है की गूगल Ads के जरिये हम youtube से कैसे इनकम कर सकते है. Youtube से इनकम करने के लिए हमे गूगल ने कुछ शर्त को पूरा करना होगा. वे शर्त यह है की आपको youtube चैनल में 1000 subscriber और 4000 घन्टे की वाच टाइम पूरा करना होगा.
यदि आपके youtube चैनल में एक हज़ार की सब्सक्राइब और चार हज़ार घन्टे की वाच टाइम पूरा हो गया है, तो आप गूगल Ads के लिए अप्लाई कर सकते है. एक बार यदि आपको गूगल Ads की और से अप्रोवल मिल जाते है तो फिर आप गूगल Ads को अपने चैनल के विडियो में लगा के पैसे इनकम कर सकते है.
जब भी आपका विडियो कोई देखेगा और उस विडियो में गूगल का एड्स दिखाई देखा देने पर उस एड्स में क्लिक होगा तब तब आपको पैसे दिए जायेंगे. तो इस तरीके से गूगल एड्स से पैसे कम सकते है.
(ii) Sponsorship क्या है?
अभी हम जानेंगे की Sponsorship क्या है और कैसे मिलता है. जैसा कि आप जानते हैं कि किसी भी सामान को ब्रांड बनाने में काफी मेहनत लगती है. जैसे कि मैं अपना उदाहरण देता हूं, ब्लॉगिंग नेटवर्क बनाने में मुझे 5 साल से ज्यादा का समय लगा और अब मेरे सभी ब्लॉग से हर महीने लाखों लाखों लोग जुड़ते हैं.
जैसे मान लीजिये आपका कोई प्रोडक्ट है जिसको आप लोगो तक पहुँचाना चाहते है. अभी बात आती है की कैसे पहुंचाए, तो दो तरीका है अपने ब्रांड को लोगो तक पहुँचाने के लिए. पहला आप गूगल या टीवी में आपना Ads लगाये जो की काफी महंगा होता है हलाकि तब के मामले में गूगल Ads सस्ता होता था.
और दूसरा है की किसी ऐसे व्यक्ति के पास जाते है जिसे बहुत सारे लाखो लाखो लोग जानते या पहचानते हो. अभी आपने उस व्यक्ति से कहा की मेरा यह एक प्रोडक्ट है में चाहता हु की आप मेरा इस प्रोडक्ट के बारे में अपने लोगो को बताये. इसके लिए में आपको इतना पैसा दूंगा. तो आप जो पैसे दे करके आपने सामान को प्रमोट कर रहे है उसी सिस्टम को Sponsorship कहते है. और यह sponsorship खुद भी ले सकते है. तो आइये जानते है कैसे आप भी sponsorship लेके पैसे कमा सकते है.
(iii) Sponsorship कैसे मिलता है?
अभी यदि आप youtube में है यानि एक youtuber है तो आपको अपने चैनल को काफी ज्यादा पपुलर बनाना होगा. मतलब जैसे आपके चैनल को कम से कम एक लाख लोग जानते हो. यदि आपके हर एक विडियो में हर दिन 10 हज़ार व्यूज आने लग जाये तो फिर लोग अपने आप ही आपसे कांटेक्ट कर के आपको कहेंगे की हमारे इस प्रोडक्ट के बारे में, आप एक विडियो बना कर अपने चैनल में डाले.
तब आप उस प्रोडक्ट के बारे में अपने चैनल में बताने के लिए उनसे कुछ पैसे ले सकते है. इस तरीके से आप भी sponsorship से पैसे कमा सकते है. एक बात का ध्यान रखे यह एक दिन में नहीं होगा. आपको लगातार काम करते रहना होगा, तभी आप यह कर पाएंगे.
(iv) Affiliate Marketing क्या है?
आइये अभी जानते है की Affiliate Marketing क्या है और कैसे इससे पैसे कैसे कमा सकते है. Affiliate Marketing का मतलब होता है किसी और के सामान को बेच कर उससे थोड़ा कमीशन कमाना.
उधाहरण के लिए : मान लीजिये की मेरा कोई सामान है जिसकी कीमत दो हज़ार है. अब मेने आपसे कहा की यदि आप मेरा यह सामान को बिकवा देते है तो में आपको कुछ इतने परसेंट की कमीशन दूंगा. बेचने के इसी सिस्टम को Affiliate Marketing कहते है.
अब बात आती है की आप Affiliate Marketing से पैसे कैसे कामा सकते है. तो आपको सबसे पहले अमेज़न एफिलिएट ज्वाइन करना होगा. अमेज़न Affiliate इस लिए क्युकी अमेज़न दुनिया का समसे बड़ा Affiliate नेटवर्क है.
अब यदि आप अपने विडियो में कोई प्रोडक्ट के बारे में बता रहे है. जैसे मान लीजिये आप सबसे अच्छे मोबाइल के बारे में बता रहे है अपने subscriber या viewers को. तब आपको उस प्रोडक्ट का लिंक अमेज़न से ले करके आपने description में दे देना है. और अपने subscriber या viewers को यह बोल देना है की यदि वे यह सामान लेना चाहते है तो description में लिंक दे दिया है आप जा करके खरीद सकते हो.
बस जैसे ही कोई व्यक्ति आपके उस लिंक से कोई प्रोडक्ट खरीदता है आपको उस प्रोडक्ट के कुछ परसेंट कमीशन मिल जाते है. यदि बात करू सिर्फ Affiliate Marketing की तो आज भारत में इस तरीके से हजारो लोग लाखो में कमा रहे है.
Youtube Par 1000 Views Ke Kitne Paise Milte Hai
Youtube में एक हज़ार व्यूज पर एक डॉलर देता है. कभी कभी तो उससे कम भी देता है और कभी उससे ज्यादा. यदि आपका चैनल फाइनेंस के ऊपर है. जैसे आपके चैनल में स्टॉक मार्किट, से जुड़े विडियो अपलोड होते है तो आपको एक हज़ार व्यूज पर एक डॉलर से ज्यादा मिलेगा.
लेकिन यदि आपका चैनल में कोई फनी यानि मनोरंजन वाले विडियो अपलोड होते है तो आपको उस वक्त एक हज़ार व्यूज पर एक डॉलर से कम मिलेंगे.
Youtube Shorts Se Paise Kaise Kamaye
Youtube शॉर्ट्स से पैसे कैसे कमाए यह जानने से पहले आपको यह जानना बहुत जरुरी है, की आखिर youtube शॉर्ट्स है क्या? यदि आप जानते हो तब तो ठीक है लेकिन यदि आपको नहीं पता तो में आपको बता देता हु. Youtube शॉर्ट्स उस विडियो को कहते है जो विडियो एक मिनट से कम होता है. जैसे tik tok video, instagram reels, आदि.
अब यदि इससे इनकम की बात करे तो youtube ने खुद यह बात कही है की. youtube हर महीने 100 million डॉलर youtube शॉर्ट्स विडियो बनाने वाले लोगो को देंगे. आज बहुत सारे नए shorts youtubers निकल गए है जो youtube पर शॉर्ट्स विडियो अपलोड करते रहते है.
आप जिस तरह youtube लॉन्ग विडियो से Earning करते है ठीक उसी तरह youtube शॉर्ट्स विडियो से भी Earning कर सकते है. आप youtube शॉर्ट्स विडियो से भी Affiliate Marketing कर सकते है, Sponsorship विडियो बना सकते है और गूगल Ads के जरिये भी पैसे कमा सकते है.
Youtube Channel को जल्दी Grow कैसे करे
अपने youtube चैनल को जल्दी ग्रो कैसे करे ताकि पैसे जल्दी जल्दी आए. हमने इससे जुड़ी सारी जानकारी निचे बताई है. जो आपको अपने youtube चैनल को ग्रो करने में काफी मदद कर सकता है.
- सबसे पहले आप अपने Niche से संबंधित एक ऐसा Topic चुनें, जो सबसे ज्यादा सर्च और डिमांड में हो लेकिन वीडियोस youtube में कम हो.
- हमेशा evergreen video content ढूंढें और उस पर वीडियो बनाएं, यह वीडियो हमेशा एक जैसा ही होता है.
- यदी हो सके तो अपने विडियो में लोगो का PROBLEM को दूर करे. येही चीज आपको सक्सेस की और ले जायेगा.
- अपने विडियो में हमेशा कुछ ऐसा डाले जो देखने वालो को पसंद हो.
- आप अपने विडियो में हमेशा Like, Comment, Share और subscribe करने के लिए कहे इससे आपकी चैनल बहुत जल्दी ग्रो होगा.
- जिस भी टॉपिक पर आप वीडियो बना रहे हो, उसी से संबंधित Title Tag और Description भी डालें और हमेशा अपने वीडियो को Optimize करते रहे.
- अपने विडियो में title tag और Description अच्छे से और याद से डाले यह तीनो आपकी विडियो को आगे बड़ाने में मदद करेगी.
- जब आप अपनी विडियो अपलोड कर लेते है उसके बाद उसे सोशल मीडिया में शेयर करना ना भूले.
- भूल कर भी ऐसी वीडियो ना बनाये जो YouTube Policy से बहार हो. बरना आपकी चैनल और आपके लिए खतरा हो सकता है.
- आप चाहते तो अपनी चैनल को ग्रो करने के लिए आपके Niche से संबंधित किस दुसरे YouTubers के साथ Collaboration भी कर सकते है.
- किसी और की विडियो अपने चैनल में कभी न डाले इससे आपके चैनल में कॉपी राईट क्लेम भी आ सकता है.
इन सारे बातों को ध्यान में रख कर विडियो बनाये और लगातार विडियो डालते रहे क्युकी यह youtube से पैसे एक दिन में ही नहीं आएंगे. पैसे कमाने के लिए आपको लगातार youtube में लगे रहना होगा. और यदी आप youtube में नियमित रूप से काम करते रहे तो एक साल के अन्दर आपको एक अच्छी सक्सेस मिल जाएगी.
निष्कर्ष: यह रहे youtube se paise kaise kamaye से जुड़े कुछ जरुरी जानकारी हम आसा करते है की हमारी यह जानकारी आपको अच्छी लागि है. और यदि यह जानकारी आपको अच्छी लगी तो इस जानकारी को आप अपने दोस्तों के साथ शेयर जरुर करे. ताकि उन्हें भी यह जानकारी प्राप्त हो सके.
यदि आप online earning से जुड़ी जानकारी रखने में रूचि रखते है तो हमे Facebook और Instagram में फॉलो जरुर करे और हमारा एक Telegram channel भी है आप चाहे तो उसे भी join कर सकते है. क्युकी हम हमेशा हमारे सोशल मीडिया पेज में online Earning से जुड़ी नई नई जानकारी अपलोड करते रहते है.
Frequently Asked Questions
अगर आप किसी नए चैनल पर व्यूज बढ़ाना चाहते हैं या जल्दी सब्सक्राइबर पाना चाहते हैं तो यह तरीका सबसे अच्छा माना जाता है। इसमें आपको उस टॉपिक पर वीडियो बनाना होता है जो आजकल ट्रेंड में है. ट्रेंड करने से मेरा मतलब उस विषय पर वीडियो बनाना है जिसके बारे में लोग आजकल ज्यादा बात कर रहे हैं
एक हज़ार (1000) ओर चार हज़ार (4000) घंटे की वाच टाइम पुरे होने पर youtube आपको पैसे देना शुरू करते है.
वायरल होने के लिए वीडियो का सर्च में सबसे ऊपर या दूसरे तीसरे नंबर पर आना बहुत जरूरी है। Main Keyword आपके शीर्षक में रहेगा, यह वीडियो विवरण के साथ-साथ टैग में भी होना चाहिए, फिर इसमें से संबंधित और कीवर्ड को निकालें और फिर इसे टैग में डालें और विवरण लिखते समय इसका उल्लेख करें।
दोस्तों टी सीरीज दुनिया के सबसे बड़े चैनल की लिस्ट में पहले नंबर पर आती है। टी सीरीज एक भारतीय म्यूजिक कंपनी का चैनल है। इससे ऊपर अब तक 16727 वीडियो अपलोड किए जा चुके हैं। T-Series के YouTube पर 214 मिलियन से अधिक सक्रिय ग्राहक हैं.