Paisa Kamane Ki Apps: यदि आप बिना काम किये पैसा कमाने के बारे में सोच रहे है तो इस पोस्ट में ऐसे Best earning apps के बारे में बतायंगे जिसमे आपको कुछ काम करना नहीं है लेकिन फिर भी इस एप्प के मदद से आप दिन के अच्छे खासे पैसे कमाई कर पायेंगे.
आज कल पैसे कमाई करना बहुत आसान तो है लेकिन बहुत कठिन भी है. क्युकी जिन्हें पता चल गया है की पैसे कैसे कमाया जाता है तो उनके लिए यह बहुत आसान है. वहीँ जिन्हें पैसे कमाई करने के बारे में अच्छी ज्ञान नहीं उनके लिए दिन में 100 रुपये भी कमाई करना बहुत मुश्किल हो जाता है.
लेकिन इस पोस्ट में हम आपको ऐसे मोबाइल एप्प्स के बारे में बताएँगे जिनके मदद से आप बहुत ही कम समय में और बिना कुछ किये दिन के 100 रुपये से 1000 रुपये तक बढ़े ही आसानी से कमाई कर पायेंगे.
Paise Kamane Ki Apps List:
- Upstox
- PhonePe
- INDMoney
- Meesho
- Shopsy
Online money earning app without investment
आइये पैसे कमाने की एप्प्स (Top money earning apps) के बारे में जानते है.
1. Upstox, एक खाता खोलने पर 300 रुपए मिलेगा - no limit
Upstox एक स्टॉक मार्किट इन्वेस्टमेंट प्लेटफार्म है जिसमे कोई भी किसी भी कंपनी की शेयर खरीदकर शेयर होल्डर बनकर पैसा से पैसा बढ़ा सकता है. यदि कोई स्टॉक मार्किट, म्यूच्यूअल फण्ड, गोल्ड, इंडेक्स फण्ड या आईपिओ में इन्वेस्ट करना चाहता है तो उनके लिए Upstox सबसे बेस्ट प्लेटफार्म है.
Upstox में आपको लोगो की Demat Account खुलवाना है और बदले में referral income आपको मिलेगा. शायद आप नहीं जानते है Upstox की एक रेफ्फेर करने से 300 से 1000 रुपये तक रेफ्फेरल इनकम देता है.
इसके लिए आपको पहले Upstox में अपना एक अकाउंट बनाना पड़ेगा फिर आपका जो रेफ्फेरल लिंक है उसे whatsapp, facebook या अपने family-friends के साथ शेयर करना है. जैसे ही कोई आपका लिंक से Sign up करेगा वैसे ही आपको referral Income दे दिया जाएगा.
Upstox में Sign up करने के लिए इस लिंक पर जाए.
-
सबसे पहले Upstox App Install करे.
-
इसके बाद मोबाइल नंबर, आधार नंबर, पैन कार्ड नंबर और ईमेल आईडी से अपना एक Upstox account बनाये.
-
फिर refer and earn की सेक्शन में से अपना referral link को कॉपी करना है.
-
अब अपने फ्रेंड्स या परिवार की demat account open करवाए.
-
इस तरह से आप किसी का भी demat account खुलवा के पैसे कमाई कर सकते है.
Upstox में अकाउंट बनवाने के लिए Aadhar card, PAN card होना अनिवार्य है. इसके साथ ही e-sign के लिए आधार के साथ आपका मोबाइल नंबर लिंक होनी चाहिए.
2. PhonePe - कैशबैक, रैफरल और बिल पेमेंट करके 25,000 तक की कमाई
PhonePe App एक बिल पेमेंट प्लेटफार्म है जिसमे आप किसी भी तरह की ऑनलाइन पेमेंट कर सकते है. इसके अलेवा आप इंडिया में किसी से भी पेमेंट रिसीव कर सकते है. वही PhonePe App के मदद से आप मनी ट्रान्सफर, मनी रिसीव, मोबाइल रिचार्ज, टीवी रिचार्ज, टिकेट बुकिंग, बैंक बैलेंस चेक, युपिआई सर्विस, गैस बिल, बिजली बिल, ट्रेन टिकेट, फ्लाइट टिकेट, फास टैग रिचार्ज आदि कर सकते है.
मतलब PhonePe App के द्वारा आप सभी तरह की पेमेंट कर सकते है. वही इस एप्प में ख़ास बात यह है की यदि आप PhonePe App को किसी Friends को Refer करते है और आपका रेफेरल लिंक से कोई sign up करता है तो आपको रेफ्फेरल इनकम देता है.
इसके अलेवा आपका रेफेर लिंक से जिसने sign up किया वह व्यक्ति यदि मनी ट्रान्सफर करता है तो आपको उसका भी बोनस देता है जिससे और ज्यादा पैसे कमाई हो जाता है. इसलिए जल्दी कीजिए और अभी PhonePe App को इनस्टॉल करके sign up करे.
PhonePe App में Sign up करने के लिए इस लिंक पर जाए.
-
सबसे पहले PhonePe App को प्ले स्टोर से इनस्टॉल करे.
-
इसके बाद आपका मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी से PhonePe अकाउंट बनाये.
-
फिर बिल पेमेंट के लिए Add Bank Account पर क्लिक करे बैंक अकाउंट जोड़े.
-
इसके बाद Refer and earn की सेक्शन पर जाए.
-
आपका रेफेरल लिंक कॉपी करे और familey-friends के साथ शेयर करे.
-
रेफ्फेर लिंक से sign up करते ही आपको मिल जाएगा रेफ्फेरल इनकम.
PhonePe App से आप किसी का भी मोबाइल रिचार्ज या बिल पेमेंट करके एक्स्ट्रा चार्जेज लेकर पैसा कमाई कर सकते है. PhonePe App में आपका KYC भी कम्पलीट करना पड़ेगा जिससे आपको और ज्यादा लाभ मिलेगा.
3. INDMoney, एक रैफरल से 1000 रुपए तक की कमाई
INDMoney एक US Stocks platfarm है जिसमे भारत देश से कोई भी United States की कंपनी की शेयर खरीद सकता है. जैसे Google, Amazon, Tesla, Apple जैसे कंपनी की शेयर होल्डर बन सकते है. वैसे IND Money एक सुपर एप्प है जिसमे US Stock Investing, India Stock Investing, Mutual Fund, Fixed Deposit, Net worth management आदि फीचर उपलब्ध है.
वही इन सब फीचर के साथ इस App में Referral Income करने की सुबिधा भी उपलब्ध है. यदि आप घर बैठे बिना कुछ किये पैसे कमाना चाहते है तो इस एप्प को इनस्टॉल करे इस लिंक से और अभी IND Money अकाउंट बनाये.
मैं आपको झट से बता दू की आपका लिंक से sign up करके यदि कोई 10,000 के ऊपर US Stock में इन्वेस्ट करता है तो आपको 1,000 रुपये रेफ्फेरल इनकम मिलेगा.
वही यदि कोई 5000 से 10000 के बिच में इन्वेस्ट करता है तो आपको 500 रुपये मिलेगा. इसके अलेवा यदि 2500 से 5000 के बिच में कोई व्यक्ति इन्वेस्ट करता है तो आपको 250 रुपये INDMoney Refferal Income मिलेगा.
INDMoney App में Sign up करने के लिए इस लिंक पर जाए.
-
सबसे पहले इस लिंक पर जाए और अपना ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर से sign up करे.
-
इसके बाद आपका आधार नंबर और पैन डिटेल्स भरे.
-
फिर आपसे अन्य कुछ जानकारी देने के लिए बोलेगा उन सभी को फॉर्म में भरे और sign up complete करे.
-
Sign up complete होने के बाद Rewards सेक्शन पर क्लिक करे और आपका Referral Link को whatsapp या अन्य सोशल मीडिया में शेयर करे.
-
जैसे ही कोई आपका रेफ्फेरल लिंक से sign up करेगा वैसे ही आपको पहले कुछ रिवॉर्ड मिल जायेगा.
-
इसके बाद आपका लिंक से sign up किया गया व्यक्ति स्टॉक्स में इन्वेस्ट करता है तो आपका और ज्यादा पैसे कमाई हो जाता है.
INDMoney एक सुपर एप्प है जिसमे आप स्टॉक्स में इन्वेस्ट करके और रेफ्फेर करेक अच्छा खासा पैसे कमाई कर पायेंगे. निचे Button पर Click करे और FREE US Stocks प्राप्त करे.
4. Meesho, यह ऐप एक reselling App है, घर बैठें कमाई करे
आज की इंटरनेट शॉपिंग पर Meesho एक मोस्ट पॉपुलर शॉपिंग प्लेटफार्म है जहां से सस्ते दामों पर खरीदारी किया जा सकता है। यहां पर प्रोडक्ट की दाम बहुत कम रहता है, जिससे खरीदारी करते वक्त मोटी डिस्काउंट और बचत होती है।
दूसरी तरफ, meesho में आपको पैसे कमाई करने की भी मौक़ा मिलता है। Meesho reselling एक काम है जिसे ज्वाइन करके आप सस्ते प्रोडक्ट में अपनी मार्जिन लगाकर उसे बेच सकते है। जैसे 230 की प्रोडक्ट को आप 280 में सेल करके 50 रुपए प्रॉफिट कमाई कर सकते है।
इसमें आपको सोशल मीडिया में बेचना होता है, जैसे दाम बढ़ा कर अपने ग्राहकों से ऑर्डर लेना है और meesho में ऑर्डर करना है या लिंक आपके कस्टमर को भेज देना है। जैसे ही आपके लिंक से ऑर्डर करेगा और डिलीवरी होगा तो इसके बाद आपको आपका मार्जिन बैंक खाता में क्रैडिट हो जाएगा।
Meesho से आप महीने के 10 हजार से 30 हजार रुपए कमाई कर सकते है। इसमें बस ग्राहकों के पास प्रोडक्ट इमेज भेजना है और ऑर्डर/पेमेंट लेने के बाद meesho में ऑर्डर कर देना है। Meesho ऑर्डर को पैकिंग करके डिलीवरी कर देगा।
5. Shopsy, इस ऐप से महीने के 10k कमाई आराम से होगा
Shopsy एक और पॉपुलर शॉपिंग प्लेटफार्म है जहां सस्ते दामों में ऑनलाइन प्रॉडक्ट/सामान खरीद सकते है। Shopsy, फ्लिपकार्ट का ही एक ब्रांड या स्टोर है जहां सस्ते कीमतों में समान बेचा और ख़रीद किया जाता है। दूसरी तरफ, shopsy पर भी reselling करने की विकल्प मिल जाता है।
Shopsy से आप रिसेलिंग करके महीने में अच्छे पैसे कमाई कर सकते है। हालांकि शॉप्सी और मीशो दोनो एक जैसा ही है लेकिन आप अपनी कस्टमर के अनुसार इन दोनो में से किसी एक में काम करके कमाई शुरू कर सकते है।
Shopsy पर Reselling करके कमाया गया इनकम को आपके बैंक खाता में सीधे क्रेडिट कर दिया जाता है। इसके लिए आपको shopsy में अपना यूज़र अकाउंट बना लेना है इसके बाद Reselling करने के लिए Reseller को ज्वाइन करना है।
निष्कर्ष - ऊपर बताएं गए किसी भी ऐप्स में ज्वाइन करके आप काम कर सकते है। इसमें ज्वाइन करने के लिए कोई भी चार्जेज नही है। यह एक फ्री ऐप है जिसमे घर बैठे काम करके पैसे कमाई हो सकता है।