RedBus Coupon Code for New User: रेडबस भारत की एक नंबर ऑवान बस टिकेट बुकिंग प्लेटफार्म है, जहां से आप देश की किसी भी बस की टिकेट को घर बैठे ऑनलाइन से बुक कर सकते है. redBus एक पोपुलर टिकेट प्लेटफार्म है जिसके वेबसाइट के साथ साथ मोबाइल एप्प भी उपलब्ध कराया गया है.
रेडबस ने अपनी redRail, Train Ticket Booking की सुबिधा को भी लांच कर दिया है. जिसके तहत रेल टिकेट बुकिंग कर सकते. हालाकिं रेल टिकेट बुकिंग के लिए आप IRCTC का भी मदद ले सकते है लेकिन यहाँ पर आपको redBus की Coupon मिल सकता है जिसके मध्यम से अलग से कुछ प्रतिशत की डिस्काउंट मिल जाता है.
इस पोस्ट में, हम आपको के साथ redBus की कूपन और डिस्काउंट के बारे में बात करने वाले है. यदि आप redBus की न्यू यूजर है तो आपको अधिकतम 250 रुपये की डिस्काउंट मिल सकता है. आइये इसके बारे में अच्छे से समझते है.
redBus कूपन कोड, 250 रुपये की छूट
यदि आप redBus की पहली कस्टमर है या First User है तो आपको यह डिस्काउंट मिल जाएगा. इसके लिए आपको चेकआउट पेज में कूपन कोड: first को अप्लाई करना पडेगा. वहीँ जितने भी Old User हैं उनके लिए यह कूपन कोड किसी काम की नहीं है.
ख़ास बात यह है की, New User को इस कूपन कोड के तहत 10% प्रतिशत की छूट दिया जाएगा, जिसमे अधिकतम 150 रुपये की छूट होगा.. और 100 रुपये की कैशबैक होगा. वहीँ बुकिंग करते वक़्त टिकेट की किमत कम से कम 200 रुपये होनी चाहिए.
redBus Offers की शर्ते
redBus की discount का लाभ लेने से पहले इनके शर्ते अच्छे से पढ़ लीजिये वरना कूपन कोड अप्लाई नहीं होगा, आपको इसका लाभ नहीं मिल सकता है. जैसे -
- redBus की यह कूपन First User के लिए ही Applicable है. Old User इस code को अप्लाई करने के बाद भी इसका डिस्काउंट का लाभ नहीं ले पायेंगा.
- redBus की यह Offer, सिर्फ एक कस्टमर की Email या Mobile Number पर ही मिलेगा. वहीँ जिसने मोबाइल नंबर को वेरीफाई किया हुआ है उसी के लिए ही डिस्काउंट valid है.
- redBus से मिलने वाले Cashback को Journey ख़त्म होने के बाद redBus की वॉलेट में क्रेडिट कर दिया जाएगा, जिसका validtity 6 महीने के लिए होगा इसके बाद उसे यूज़ नहीं कर सकते है.
यदि आप redBus में टिकेट बुकिंग करने जा रहे है या भविष्य में करने वाले है तो इस कूपन कोड FIRST को याद रखिये क्युकी इसमें आपको 10% की छुट अदिकतम 150 रुपये की discount मिल जाएगा.
ये रहे लिक्स्कार्ट (Lixcart) की coupon code: FRSTOFF जिसके तहत आपको Flat 100 रुपये की डिस्काउंट मिलेगा. ShopNow