Order above ₹1500 and get 20% off! Shop Now
Flat ₹100 Off on First Order! Use 'FRSTOFF'!
Instant ₹40 Off, Use Code 'FLAT40' at Checkout
About Us Shop at LIXCART for a variety of quality products like home goods, electronics, and fashion. Enjoy quick delivery, safe payments, and friendly customer service. Find great deals and improve your shopping experience today!Email: lixcart@gmail.com
WhatsApp Only: +918638286522

Credit Card क्या है: पैसे कैसे कमाए – 5 तरीकें [Instant Apply]

Credit Card क्या है: पैसे कैसे कमाए – 5 तरीकें [Instant Apply]

Credit Card Se Paise Kaise Kamaye: Credit Card एक प्लास्टिक कार्ड है जिसमे Bank आपको पहले से Pre-approved Loan देता है. Credit Card में दिए गए Loan Amount को आप जब चाहे तब Online Payment, Bill Payment, Shopping के लिए पैसे खर्च कर सकते है. हालाकिं Credit Card में आपका Bill 40 से 45 दिन के बाद बनता है लेकिन इससे पहले Credit Card में दिए पैसे को खर्च कर सकते है.

Credit Card सभी के लिए नहीं होता है. जब कोई व्यक्ति Credit Card के लिए Apply करता है तो Bank उसका Credit Score को Check करता है. इसके बाद Bank Savings Account की सभी Statement और आपका Income को भी देखता है इसके बाद ही बैंक यह निर्णय लेता है की आपको Credit Card दिया जा सकता है या नहीं.

Credit Card से आप ऑनलाइन शौपिंग कर सकते है. किसी भी तरह के Online Bill Payment और Card Swipe किया जा सकता है. यदि आपको Credit Card चाहिए या Credit Card के लाभ उठाना है तो आप अपनी बैंक में संपर्क करे और अपने लिए एक Credit Card जरुर बनवाए.

Credit Card से पैसे कैसे कमाते है इस बारे में यह जानकारी यहाँ से पढ़े और डिटेल में समझे की यदि आपका Credit Card है तो आप कैसे Credit Card के Benefits ले सकते है. वही Credit Card के मदद से आप Earn Money के तरीके भी जान सकते है.

Table of Contents

    What is Credit Card – Credit Card क्या है

    Credit Card बिलकुल आपका ATM या Debit Card का जैसे ही एक प्लास्टिक कार्ड है. जिससे आप डायरेक्ट ऑनलाइन पेमेंट कर सकते है. Debit Card से आप उन पैसो को खर्च कर सकते है जो आपके सेविंग्स अकाउंट में पड़े है. वही Credit Card से आप उन पैसो को खर्च कर पायेंगे जो बैंक के द्वारा पहले से एप्रूव्ड किया गया एक Credit या Loan लिमिट है..

    क्रेडिट कार्ड में जो भी क्रेडिट लिमिट है यह अगले 45-50 दिन के लिए व्याज फ्री है जिसमे आपसे Interest नहीं लिया जाता है. वही जैसे ही Credit Card Bill Geneate किया जाता है वैसे ही आपको पता चल जाता है की आपने इस महीने में कितने पैसे क्रेडिट कार्ड से खर्च किया हुआ है. जिसे आपको पेमेंट करना होता है.

    यदि आप Credit Card Bill पेमेंट नहीं करते है तो आपको उन Bill का Interest और Late Fee पेमेंट करना पड़ जाता है. वही Credit Limits को Cross करने पर भी आपसे Charges लिया जाता है. Credit Card में आपको Free में और बिना किसी व्याज (No Interest) के Loan या Credit मिल जाता है जिसे आप अपने जरुरत के हिसाब से खर्च कर सकते है.

    Also Read: UPI क्या है: इसके Maximum Transaction Limit कितना है

    Credit Card Apply Online Instantly - क्रेडिट कार्ड अप्लाई कैसे करे

    How To Get A Credit Card For The First Time: Credit Card Apply Online के मदद से आपको Pre-approved Credit Limits मिल जाता है जिसे आप जब चाहे तब Online Payment या Direct Payment कर सकते है. हालाकिं यह Credit Card सभी के लिए उपलब्ध है लेकिन इसके वाउजुद Credit Card Apply Online करने के लिए पहले आपको Eligible होना पड़ेगा इसके बाद ही बैंक आपको First Credit Card देगा.

    जैसे की Credit Card के लिए आपको पहले Eligible होना है तभी आप क्रेडिट कार्ड अप्लाई कर सकते है. यदि आप Credit Card Apply Online, Process, Charges, Fees आदि के बारे में पूरी जानकारी चाहते है तो इस आर्टिकल के साथ अंत तक बने रहे. Credit Card के बारे में Full Details मिल जाएगा जिसके मदद से आप बैंक में बहुत जल्दी आपका First Credit Card ले सकते है.

    इस लेख में आपको पूरी जानकारी मिल जाएगा की आप क्रेडिट कार्ड कैसे अप्लाई कर सकते है. इसका आसान सा प्रोसेस है की आपको क्रेडिट कार्ड एजेंट से मिलना है और अप्लाई करना है. यदि आपको क्रेडिट कार्ड एजेंट नहीं मिल रहा है तो आपके बैंक की ब्रांच मेनेजर के पास जाइए और उनसे बात करिए.

    What is The Eligibility for Credit Card – क्रेडिट कार्ड के लिए लिए कौन कौन सी योग्यता होनी चाहिए

    एक Credit Card होल्ड करने के लिए आपका Credit History और Repayment Capacity अच्छी होनी चाहिए. ये दो Factors सबसे ज्यादा Important है Credit Card के लिए. वही आपका Credit Score भी High होना जरुरी है जिससे बैंक उन सभी Parameters को देख सके. इसके अलेवा आपका Monthly Income High होनी चाहिए.

    कुछ लोग है जो पैसे बहुत कमाई करते है लेकिन Bank में कभी भी लेने देन नहीं करते है जिससे Bank यह समझता है की आपका कोई भी कमाई नहीं है. क्युकी ऐसे लोगो की इनकम बैंक में डिपाजिट नहीं होता है. वही यदि आप एक सरकारी नौकरी करते है या आपका सैलरी Bank Account में Deposit होता है तो ऐसे व्यक्ति की कमाई Bank को दिखने लगता है जिससे Credit Card या Loan की Offers मिलना शुरू हो जाता है.

    Credit Card Apply Online करने के लिए या आपका First Credit Card के लिए कुछ योग्यता है जिसे देखते हुए बैंक आपको क्रेडिट कार्ड दे सकता है. यदि आप एक क्रेडिट कार्ड होल्ड करना चाहते है तो आपके पास निम्न योग्यता होनी चाहिए.

    Eligibility for Credit Card Apply Online: 

    • एक भारतीय नागरिक होनी चाहिए.
    • आपके पास एक PAN Card होना अनिवार्य है.
    • आपका उम्र कम से कम 21 साल पूरा होनी चाहिए.
    • Credit Score कम से कम 700 होनी चाहिए.
    • कम से कम 6 Months की Credit History होनी चाहिए.
    • आपका कमाई महीने के कम से कम INR 20,000 रुपये अनिवार्य है.
    • Loan Repayment Capacity अच्छी होनी चाहिए.
    • Loan के EMI Due नहीं होनी चाहिए.
    • आपका Bank Private Sector होनी चाहिए जिससे Credit Card के लिए Approval मिले.
    • Bank में Fixed Deposit हो तो अच्छी बात है (Secured Credit Card के लिए)
    • पहले के एक-दो लोन का हिस्ट्री होनी चाहिए.

    Bank से Credit Card लेने पर Bank कुछ Important Factors पर नजर डालते है. हालाकिं Goverment Bank से Credit Card लेना थोड़ा मुस्किल है. लेकिन यदि आपका Bank Account एक Private Sector Bank है तो आपको जल्दी Credit Card मिल सकता है. जैसे HDFC Bank, Axis Bank, ICIC Bank आदि.

    वहीँ यदि आप एक Fresh Application देते है आपका First Credit Card के लिए तो आपका Credit Card Application Reject भी हो सकता है. क्युकी आपका Credit History और Credit Score इतनी अच्छी नहीं होगी. इसलिए आपको Secured Credit Card के लिए Apply करना पड़ सकता है.

    यह एक तरह के Credit Card ही है जिसे आपका Fixed Deposit को देखकर आपके लिए Credit Card Issue कर देता है. यदि आपने भविष्य में Credit Card का Bill को Payment नहीं किया तो Bank आपके Fixed Deposit को जब्त कर सके.

    Documents for Credit Card Apply Online – क्रेडिट कार्ड अप्लाई दस्तावेज सूचि

    Credit Card Apply Documents में आपको कौन कौन सी दस्तावेज की जरुरत है आइये जान लेते है. यदि आप क्रेडिट कार्ड अप्लाई ऑनलाइन करना चाहते है या Bank में जाकर क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन करना चाहते है तो आपके पास निम्न दस्तावेज होना बेहद जरुरी है.

    Credit Card Apply Online Documents:

    • बेंक खाता (Bank Passbook)
    • पैन कार्ड (PAN Card)
    • आधार कार्ड (Adhar Card)
    • फोटो कॉपी (Photo Copy)
    • मोबाइल नंबर (Registered Mobile Number)
    • आयु प्रमाण (Age Proof)
    • पता प्रमाण (Address Proof)
    • पहचान पत्र (Identity Proof)

    इन सभी Documents के मदद से आप क्रेडिट कार्ड ऑनलाइन या ऑफलाइन में बनवा सकते है. इसके अलेवा क्रेडिट कार्ड अप्लाई करने की अन्य तरीके के बारे में निचे बताया गया है.

    How to Apply Your First Credit Card – क्रेडिट कार्ड अप्लाई कैसे करे

    Credit Card Apply Online करने की Process बहुत Easy है. जैसे ही आप Credit Card के लिए Eligibili होते है वैसे ही Bank या Credit Card Agent आपको सामने से Contact करता है या Phone Call के द्वारा आपसे संपर्क करने की कोशिश करते है.

    आपके पास Credit Card Sales Agent आपको बताएगा की Sir आपके लिए Credit Card की Offer है तो क्या आप Credit Card लेना चाहते है. इसके बाद कुछ Online Process है और One Time Password (OTP) के लिए Request करते है जिसे Complete करने के बाद आपका First Credit Card पोस्ट ऑफिस के द्वारा मिल जाता है.

    कई ऐसे Private Sector Bank है जो आज-कल Digitally Credit Card को इशू कर देते है. इसके लिए Video KYC या Phone Call Verification के मदद लिया जाता है. Online Form में आपको कुछ Basic Details देना होता है इसके बाद Verify होते ही आपका Credit Card Application को कुछ ही मिनट में Process में लगा दिया जाता है.

    लेकिन आपको एक बात अच्छी तरह समझ लेना है की Credit Card के लिए आपको अलग से Charges भी पेमेंट करना पडेगा. First Credit Card के लिए कितना charges लगेगा यह Bank to Bank पर निर्भर है इसके अलेवा आपके लिए किस प्रकार की Credit Card Issue किया जा रहा है उस पर भी निर्भर है.

    Also Read: Mobile App से पैसे कैसे कमाए [महीने में Rs. 50,000 कमाई]

    Credit Card Application Process – क्रेडिट कार्ड आवेदन करने की पूरी प्रोसेस 

    1. सबसे पहले आप अपनी Internet Banking या Mobile Banking में Log in करे और Credit Card Offer की सेक्शन में जाए.
    2. अब आपको देखना है की क्या आपके लिए ऐसी कोई Credit Card ऑफर है. यदि Credit Card offer है तो जल्दी से Apply Now button पर क्लिक करे और अप्लाई करे.
    3. Credit Card Apply करते वक़्त आपको देखने को मिलेगा की 2 या 3 क्रेडिट कार्ड ऑफर में है. अब किसी एक को Select करे और आगे बढे.
    4. अब आप अपनी Delivery Address को Confirm करे या अभी के Present Delivery Address को Enter करे.
    5. Address को Confirm करने के बाद Credit Card Application को Complete करते ही आपको Message मिल जाएगा की आपका Order Received हो गया है. Order Number को नोट करके रख ले.
    6. अब 10 से 15 दिन के बाद Courrier Service से फ़ोन कॉल आयेगा जिसमे आपका Credit Card Parcel मिलेगा उसे Receive करे और घर लेकर आइये.
    7. अंत में Credit Card को Active करे और कही पर भी खरीदारी करे. Credit Card को मैनेज करने के लिए Internet Banking में Log in करे और manage करे.

    क्रेडिट कार्ड अप्लाई कैसे करें: इसके अलेवा आप अपनी Bank में Visit करे और Credit Card Application Form को लेकर Basic Details भरे. इसके साथ ही आपको जरुरी दस्तावेज की ज़ेरॉक्स कॉपी भी सबमिट करना है.

    जैसे आपका Bank Passbook, PAN Card, Aadhar Card, Photo Copy आदि. ये सभी दस्तावेज़ जमा करने के बाद ही आपका Credit Card की Application को Process में लगा दिया जाएगा. जैसे ही Credit Card के लिए Approval मिलेगा वैसे ही आपको SMS Notification मिल जाएगा.

    ध्यान रखने वाले बात यह है की आपके पास Credit Card होने की वाउजुद आपके पास कई ऐसे Sales Call आयेगा जिसमे बताया जाता है की आपके Credit Card की Limit को Increase कर दिया जाएगा. यह एक तरह की Frauds Calls होता है जिसमे आपके लिए fraud credit card और अन्य Credit Card Apply कर देते है. इसमें आपका नुकशान हो जाता है. इस तरह के कॉल से बचे और सावधान रहे.

    7 Credit Card Charges & Fees – क्रडिट कार्ड चार्जेज और फीस

    यदि आप New Credit Card Apply करने जा रहे है या आपका पहले से Credit Card है तो आपको बता दू की ऐसी बहुत सारे Credit Card Charges & Fees है जिसके बारे में आपको पता होनी चाहिए.

    सबसे पहले तो जैसे ही आपका First Credit Card Issue होता है वैसे ही Bank आपसे Credit Card Issue करने की चार्जेज आपके Bank Account से काट लेता है. इसके बाद अन्य कई charges है जो आपके Credit Card के यूज़ होने पर और लेने देन पर लिया जाता है.

    हालाकिं Credit Card में Bank के द्वारा जो भी Credits दिया जाता है वह 40 से 45 दिन के लिए Interest Free है. लेकिन यदि आपने Due Date में Credit Card का Bill को Pay नहीं किया तो आपसे कई Types की Fees और Charges ले लिया जाता है. यदि आप Credit Card Charges के बारे में पूरी जानकारी लेना चाहते है तो बस इस जानकारी को अंत तक ऐसे ही पढ़ते रहिये.

    Credit Card Joinning Fee

    Credit Card issue होते ही Bank आपसे Credit Card Joinning Fee काट लेता है. यह Joinning Fee हर एक बैंक की अलग अलग है. वहीँ यह जोइंनिंग फी क्रेडिट कार्ड की प्रकार पर भी निर्भर है. क्युकी Credit Card कई Types के होते है और उसमे अलग अलग Benefits भी मिलता है. इसलिए इसके Joinning Fee अलग अलग है.

    यदि Credit Card की Minimum Joinning Fee की बात करे तो इसमें आपसे कम से कम INR 250 रुपये चार्ज किया जाता है. वहीँ इससे ऊपर भी Credit Card Joinning Fee है जैसे 500, 600, 750, 1000, 1200, 1500 और 2000 रुपये आदि.

    Credit Card Annual Maintenance Fee

    Credit Card में आपसे Annual Maintenance Fee भी चार्ज किया जाता है. आपका क्रेडिट कार्ड में एक सलाहाना फी है जिसे हर साल काटा जाएगा. यह चार्जेज लगभग 500 रुपये से 1000 रुपये के अन्दर होता है. यह एक ऐसी फी या चार्जेज है जिसे आपको हर साल पेमेंट करना पड़ता है भले ही Credit Card का उपयोग हो या नहीं. इसके साथ ही Annual Maintenance Fee में आपसे 18% GST भी लिया जाता है.

    आपको बता दे की Credit Card की यह चार्जेज से बैंक आपके सभी तरह सर्विस और मदद के लिए तैयार रहता है. जैसे Credit Card Statment, Customer Care Service, Credit Account आदि. वहीँ इस चार्जेज के अलेवा क्रेडिट कार्ड में अन्य कई चार्जेज है जिसके बारे में निचे बताया गया है.

    Credit Card Late Payment Fee

    जब आपका Credit Card Account में Bill Generate होता है तो आपको एक Due Date दिया जाता है Bill Payment करने के लिए. यह वह Bill होता है जो आप अपनी Credit Card का उपयोग करके खरीदारी करते है. क्रेडिट कार्ड से जो कुछ भी खरीदते है उसका बिल बनता है जिसे आपको बाद में भुगतान करना होता है.

    यदि आप किसी कारण वजह से Credit Card Bill को पेमेंट नहीं करते है तो Bank आपसे Late Payment Fee चार्ज करता है. यह सभी चार्जेज आप अपनी क्रेडिट कार्ड स्टेटमेंट में चेक कर सकते है. यदि आप जानना चाहते है की कितना Late Payment Fee चार्ज किया जाता है तो आपको बता दी की मैं Axis Bank Credit Card का उपयोग करता हु.

    इसलिए मैंने एक बार Credit Card का Bill को Due Date के बाद पेमेंट किया था जिसमे मुझे INR 750 रुपये पेमेंट करना पड़ गया. वहीँ इस Late Payment Fee में आपको 18% GST भी पेमेंट करना होता है. इस महीने में मेरा काफी नुकशान हो गया था इसलिए आप सावधान रहे.

    Credit Card Debit Interest Charges

    Credit Card का Bill को नहीं पेमेंट करने पर Credit Card Company या Bank आपसे Late Payment Fee with 18% GST चार्ज करता है. यह चार्जेज यही पर ख़त्म नहीं होता है. इसके बाद आपसे Debit Interest लिया जाता है. Credit Card से आपने जितने रुपये की खरीदारी की है या जितना का बिल बना है उसका व्याज लिया जाता है जो बहुत ही बड़ी व्याज दर होता है.

    जितना भी बिल है उसका लगभग 4% Interest आपसे लिया जाता है. यह Debit Interest है जिसे आप अपनी क्रेडिट कार्ड की लेन देन स्टेटमेंट में देख सकते है. बात यहाँ पर ख़तम नहीं होता है. बल्कि जो भी व्याज लिया जाएगा उस पर 18% GST भी लिया जाएगा. व्याज दर हर एक बैंक की अलग अलग है इसलिए यह रेट एक अनुमानिक दर है. कई ऐसे बैंक है जो Debit Interest में आपसे 6% से 9% तक चार्ज कर लेता है.

    यदि आपने Credit Card का Minimum Due Amount भी भुगतान कर दिया है तब भी आपसे यह Debit Interest Charge कर देता है. बस एक चार्जेज से राहत मिलता है की यदि आप मिनिमम डुए पेमेंट करते है तो आपसे Late Payment Fee नहीं लिया जाता है. यहाँ पर जो भी क्रेडिट कार्ड के चार्जेज के बारे में जानकारी है यह मेरा अनुभव पर है.

    Credit Card Over Limit Charges

    Credit Card में आपको Credits Limit दिया जाता है. इन Credit Limits के ऊपर आप खरीदारी नहीं कर सकते है. आपका कार्ड में जितना Credits Limit है उतना ही Shopping या Payment किया जा सकता है.

    कई बार क्या होता है की आपने अपनी क्रेडिट कार्ड में पुरे क्रेडिट का उपयोग करके पेमेंट कर दिया है. अब आप क्रेडिट कार्ड का बिल को पेमेंट नहीं कर रहे है तो ऐसे में Bank आपसे Late fee, Interest को आपके क्रेडिट कार्ड में चार्जेज के तौर पर जोड़ते रहेगा.

    ऐसे में आप देखेंगे की आपका Credit Limit को क्रॉस कर दिया है और लिमिट से ऊपर का Due Amount दिखाई दे रहा है. आपने पूरा credit को खर्च किया और बैंक ने लेट फी और व्याज को जैसे ही जोड़ा आपका Due amount अब Credit Limit को पार कर दिया. ऐसे में बैंक आपसे एक और चार्ज करेगा जिसका नाम है Over Limit Charges.

    जी हाँ जैसे ही आपका क्रेडिट कार्ड में क्रेडिट लिमिट पार होता है वैसे ही बैंक आपके क्रेडिट कार्ड में अलग से 500 रुपये Over Limit Charges को Add कर देता है. जब तक आप Credit Card की Bill को पेमेंट नहीं करेंगे तब तक बैंक हर महीने ये Over Limit Charges लेते रहेगा. इसके साथ ही 18% GST भी भुगतान करना पडेगा.

    Credit Card Transactions Taxes

    Credit Card में जो भी Late fee, Interest, Over Limit Charges, Annual Fee, Joining Fee है उन सभी पर Tax लिया जाता है. जी हाँ Credit Card में जितने भी चार्जेज है उन सभी में 18% GST लिया जाएगा. यदि आप पहली बार क्रेडिट कार्ड ले रहे है तो आपको सबसे पहले Joinning Fee पेमेंट करना होता जिसमे 18% GST भी भुगतान करना होता है.

    वही भविष्य में जितने भी इस तरह के transactions होगा या Processing Fee होगा उन सभी में 18% GST पेमेंट करना होगा. इसलिए कभी भी Credit Card Bill को Due ना रखे वरना जितना चार्जेज लगेगा सब में GST भी देना पड़ेगा.

    Credit Card Charges For Cash Withdrawal

    Credit Card में आपको क्रेडिट लिमिट दिया जाता है. जिसे आप डायरेक्ट पेमेंट कर सकते है. इसके अलेवा यह वह राशि है जिसे आप अपने क्रेडिट कार्ड का उपयोग करके सीधे एटीएम से निकाल सकते हैं. यदि आप Cash Advance Withdraw करते है किसी ATM से तो आपको Day One से 2.5% की फी payment करना पड़ता है.

    हालाकिं क्रेडिट कार्ड से यदि आप डायरेक्ट पेमेंट करते है तो आपको 40 से 45 दिन के लिए Interest Free क्रेडिट मिलता है. वहीँ यदि आप किसी ATM से Credit Card से Cash Withdraw करते है तो आपको तुरंत Cash Advanced Fee भुगतान करना पड़ता है जो डायरेक्ट पेमेंट करने पर नहीं लगता है. आप में से बहुत से लोग इस बात से अवगत नहीं हैं कि जिस दिन से लेन-देन किया जाता है, उसी दिन से नकद अग्रिमों पर ब्याज लगाया जाता है.

    Also Read: [10+ Apps] Paisa Kamane Wala App: हर दिन ₹2000 कमाई

    Credit Card से पैसे कैसे कमाए – How to earn money save money from Credit Card

    Credit Card Se Paise Kaise Kamaye करने के लिए बैंक ऐसी कोई भी तरीके नहीं प्रदान करते है जिससे आप Credit Card से पैसे कमाई कर सको. हां यदि बैंक की बात करे तो बैंक आपको Credit Card देकर बहुत सारे पैसे कमाई कर लेता है. लेकिन इस पोस्ट में बताने वाले है की Credit Card से पैसे कैसे कमाया जा सकता है, तो बस इस पोस्ट को पूरा जरुर पढ़े.

    Credit Card Se Paise Kamane Ke Tarike – क्रेडिट कार्ड से पैसा कमाने की ऐसी कोई Direct तरिका नहीं है. लेकिन इसके वाउजुद Credit Card से पैसे कमाने के कई तरीके उपलब्ध है जो आपके ऊपर निर्भर है. Credit Card को आप कैसे उपयोग करे रहे है यह आपके ऊपर है. यदि आप पैसे कमाई के हिसाब से सोचकर Credit Card का उपयोग करते है तो 100% आप Credit Card के मदद से पैसे कमाई करना शुरू कर देंगे.

    वही यदि Credit Card को सही तरीके से और Bank के बताये गए कंडीशन के अन्दर Credit Card उपयोग ना करे तो उलटा हमे कई तरह की चार्जेज भी पेमेंट करना पड़ सकता है. एक नए व्यक्ति के लिए यह Credit Card मुसीबत बन जाता है क्युकी इसके चार्जेज बहुत खतरनाक है. Credit Card आपको कंगाल बना सकता है. आपके Credit Score को भी Down कर सकता है.

    Credit Card से सम्बंधित ऐसे बहुत सारे जानकारी है जिसे हम आगे बताने वाले है. यदि आप Credit Card के बारे में और जानकारी लेना चाहते है तो हमारे साथ बने रहे और नई पोस्ट के लिए हमारी वेबसाइट को फॉलो जरुर करे. आइये जानते है की Credit Card से पैसे कैसे कमाए.

    1. Pay Credit Card Bill on Time: क्रेडिट कार्ड बिल समय पर भुगतान करे

    जब आप Credit Card से कुछ भी खरीदारी करते है तो Bank उसका Bill बना देता है. Bill बनाने के बाद बैंक आपको एक Due Date देता है जिसमे आपको सारे बिल Payment करना होता है. वही Credit Card में Bill पेमेंट करने के लिए दो ऐसे Bill बनाता है जिसे आप पेमेंट कर सकते है. सबसे पहले है Full Bill Payment और दुसरा है Minimum Due Bill Payment.

    यदि आप पूरा पैसे पेमेंट कर देते है तो आपको किसी भी तरह के Charges, Fee और Interst पेमेंट नहीं करना पड़ता है. लेकिन ये Bill का जो Due Date है उस डेट में या उससे पहले Credit Card का Bill Payement करना होता है. यदि आप किसी भी कारन वजह से Bill Payment नहीं किया है तो आपको सबसे पहले Late Payment Fee लग जाएगा और आपको 750 रुपये के साथ 18% GST भी पेमेंट करना पडेगा.

    इसके साथ ही बिल अमाउंट का व्याज भी पेमेंट करना पडेगा. इसलिए Credit Card का बिल को समय पर पेमेंट करे वरना चार्जेज और लेट फी से आपका सारा पैसा लूट जाएगा. वही यदि Minimum Due पेमेंट कर दिया तो आपको सिर्फ Debit Interest भुगतान करना पडेगा. लेकिन इसमें आपको Late Payment Fee नहीं भुगतान करना पड़ता है.

    Credit Card का बिल Time पर पेमेंट करे वरना Credit Card से पैसे कमाई करने की जगह आप इसके चार्जेज, व्याज और लेट फी पेमेंट करते करते थक जाओगे. सबसे पहले यह सिख है की Credit Card का बिल अगर नहीं दिया तो आपका नुकशान ही है.

    2. Grab Discount on Credit Card Deals: क्रेडिट कार्ड ऑफर का लाभ उठाये

    Online Shopping Site में ऐसे बहुत सारे ऑफर्स निकालते है जिसमे बताते है की यदि आपका Credit Card है तो आप इतने परसेंट की डिस्काउंट ले सकते है. वही Credit Card के मदद से आप No Cost EMI का Benefits ले सकते है. इसके अलेवा Credit Card से शौपिंग करने पर आप Credit Card Rewards भी Earn कर सकते है.

    यदि आप Credit Card से पैसे कमाने के बारे में सोचते है या Credit Card से Money Savings करना चाहते है तो आप ऊपर बताये गए Credit Card Offers का लाभ जरुर उठाये जिससे आपका पैसे की बचत होगा. Credit Card से पैसे बचत हुआ मतलब आपने Credit Card से पैसे कमाई कर लिया है. लेकिन जब भी Credit Card से कुछ खरीदारी करते है तो Credit Card Bill को समय पर भुगतान अवश्य करे.

    3. Pay Bills on Due Date and Save Late fee: घर का बिल को क्रेडिट कार्ड से भुगतान करे

    हर घर की कहानी है की आपको Bill बहुत सारे भुगतान करना होता है. जैसे बिजली का बिल, गैस का बिल, मोबाइल का बिल, टेलीफोन का बिल, राशन खर्च, इन्सुरांस बिल, रेंट बिल, सब्सक्रिप्शन बिल आदि. इन बिल को यदि समय पर पेमेंट नहीं किया गया तो आपको Late fee पेमेंट करना पड़ता है. यदि आप Credit Card का सही तरीके से उपयोग करते है तो आप बहुत सारे पैसे की बचत कर सकते है.

    यदि आपको लगता है की कोई ऐसी बिल है जिसमे late fee लगने वाला है तो आप उस बिल को Credit Card से पेमेंट कर दीजिये. क्युकी Credit Card का बिल तो अगले 45 दिन के बाद आने वाला है. इतने में आपका वेतन भी हो जाएगा जिससे आप Credit Card का बिल को पेमेंट कर सकते है. इस तरह से आप Credit Card के मदद से पैसे बचा कर Credit Card से पैसे कमाई कर सकते है.

    हालाकिं Credit Card से पैसे कमाने के लिए bank से ऐसी कोई भी तरीके उपलब्ध नहीं है. लेकिन आप अपनी चतुराई से Credit Card का उपयोग करके पैसे बचा सकते है और Credit Card से पैसे कमाई भी कर सकते है. लेकिन Credit Card Bill को समय में पेमेंट करना है वरना आपका उलटा घटा हो जाएगा.

    4. Credit Card, No Cost EMI Benefit: क्रेडिट कार्ड से नो कास्ट इएम्आई का लाभ उठाएं

    Credit Card होने से आपको ऐसे बहुत सारे ऑफर देखने को मिल जाएगा. हालाकिं ऊपर बताया गया है की ऑनलाइन डील्स और ऑफर्स का लाभ लेना चाहिए. लेकिन इसके बाद एक और विकल्प है No Cost EMI जिसके मदद से आप और ज्यादा Credit Card से पैसे बचा सकते है. वही Credit Card से पैसे कमाई भी होना शुरू हो जाता है.

    जैसे – यदि आप कुछ सामान खरीदना चाहते है तो उसको आप दो तरीके से खरीद सकते है. सबसे पहले है की आप Cash में खरीद सकते है. इसके अलेवा आप EMI में भी खरीद सकते है. Cash होने से आपको अभी पूरा पैसे भुगतान करना पडेगा लेकिन EMI होने से आपको Installment में पेमेंट करना पडेगा. वही यदि आप EMI में खरीदते है तो आपको व्याज भी भुगतान करना पडेगा.

    अब आयेगा Credit Card की बारी, यदि आपके पास Credit Card है तो आपको No Cost EMI का लाभ मिल सकता है जिसमे आपको व्याज भुगतान नहीं करना है लेकिन पैसा Installment में भुगतान किया जा सकता है. इस तरह के No Cost EMI से आप बहुत सारे पैसे बचा सकते है और Credit Card से पैसे भी कमाई कर सकते है.

    5. Save Over Limit Credit on Credit Card & Earn Money: ओवर लिमिट की पैसे बचाए और क्रेडिट कार्ड से पैसे कमाए

    Credit Card Se Paise Kaise Kamaye इसके बार में पूरी जानकारी आपके पास होनी चाहिए. लेकीन इससे पहले आपको इस बारे में पूरी जानकारी होनी चाहिए की बैंक आपसे कैसे पैसा कमाई कर रहा है. वरना आप Credit Card से पैसे कमाई तो कर लेंगे लेकिन सब लेट फी और चार्जेज के तौर पर बैंक को देना पडेगा.

    Credit Card में बैंक आपको पहले से प्री-एप्रूव्ड लोन देता है जिसे आप अपनी जरुरत के हिसाब से खर्च कर सकते है. वही यदि आपने Credit Card का बिल को सही समय पर पेमेंट नहीं किया तो आपको कई सारे व्याज और लेट फी भुगतान करना पड़ सकता है. इसके अलेवा Credit Card में एक और चार्जेज है जिसे Credit Card Over Limit कहा जाता है.

    यदि आप Credit Card की limit से ज्यादा का खरीदारी कर दिया है तो आपको अलग से और 500 रुपये का चार्जेज पेमेंट करना पडेगा. इसलिए जब आप Credit Card से पैसे खर्च कर रहे है या Credit Card से पैसे कमाई कर रहे है तो इस बात का जरुर ध्यान रखे की कही Credit Card ओवर लिमिट ना हो जाए वरना ओवर लिमिट का चार्जेज भी भुगतान करना पड़ जाएगा.

    इस तरह से आप Credit Card की ओवर लिमिट का पैसा बचा सकते है और Credit Card से आपका 500 रुपये कमाई हो जाता है. Credit Card किसी किसी के लिए बहुत अच्छी चीज है. वही यदि इसे अच्छी तरह से मैनेज नहीं किया तो आपको बस पैसा भुगतान ही करना पडेगा.

    4 तरीकें क्रेडिटकार्ड से बैंक में पैसा ट्रान्सफर - Ways to Transfer Money From Credit Card to Bank Account

    Best Ways to Transfer Money From Credit Card to Bank Account: यदि आप Credit Card से अपने Bank Savings or Current Account में Money Transfer करना चाहते है. तो इस Article को ध्यान से पढ़े क्युकी इसमें ऐसे तरीके बताया गया है जिससे आप Credit Card to Bank Account में मनी ट्रान्सफर कर पाएंगे.

    वैसे Credit Card से Direct ऑनलाइन Payment करने की सुबिधा उपलब्ध है. लेकिन कुछ ऐसे समय या आर्थिक स्थिती ऐसी हो जाता है जिसके वजह से Credit Card से Cash निकालने की जरुरत आ पड़ता है.

    हालाकिं, Bank के द्वारा ऐसी कोई भी रास्ता या फीचर नहीं होता है की आप Credit Card से Cash Money विथ्द्रव करे. लेकिन ऐसी स्थिति में आपको नगद पैसे की जरुरत पड़ता है इसलिए लोग गूगल करते है की How to Transfer Money from Credit Card to Bank Account जिसके बारे में पूरी जानकारी यहाँ पर दिया गया है.

    Credit Card एक ऐसी प्लास्टिक कार्ड है जिसमे बैंक के द्वारा पहले से एप्रूव्ड किया गया लोन अमाउंट होता है जिसे आप जब चाहे कही पर भी खर्च कर सकते है. सबसे ख़ास बात तो यह है की Credit Card से खर्च किये गए पैसो को व्याज नहीं लेता है 40 से 45 दिन तक.

    इसके बाद जैसे ही Credit Card का बिल बनाया जाता है और बिल पेमेंट नहीं होता है तो आपसे बैंक वाले चार्जेज, लेट फी और व्याज लेना शुरू कर देता है. वही यदि Credit Card से Cash Withdraw की बात करे तो इसमें ऐसी कोई सुबिधा उपलब्ध नहीं है की आप ATM से नगद पैसे ले सको.

    वही Credit Card में ऑनलाइन पेमेंट की सुबिधा उपलब्ध है. लेकिन कुछ ऐसी स्थिति होने लगता है जिसमे आपको नगद पैसो की जरुत आ पड़ता है. यदि आप Credit Card से कैश या नगद पैसा निकालना चाहते है तो निचे बताये गए तरीके का उपयोग करके पैसा निकाल सकते है.

    आइये जानते है की Credit Card से बैंक अकाउंट में पैसे कैसे ट्रान्सफर कर सकते है. यदि आपको यह जानकारी उपयोगी लगे तो इसे सोशल मीडिया में शेयर जरुर करे.

    1. क्रेडिट कार्ड से आप ऑनलाइन खरीदारी कर सकते लेकीन इसे डेबिट कार्ड की तरह ATM से कैश नहीं निकाल सकते है.
    2. लेकिन यदि आप चाहो तो क्रेडिट कार्ड कैश निकाल सकते है. जी हां..... ATM में जाइए और क्रेडिट कार्ड से कैश निकाल लीजिये. एटीएम से नगद पैसे निकाल सकते है.
    3. यदि आप क्रेडिट कार्ड से कैश निकालते है तो बैंक आपसे कुछ परसेंटेज की चार्जेज लेता है. इसलिए इसका ध्यान रहे की क्रेडिट कार्ड से कैश निकालने पर क्रेडिट कार्ड कंपनी आपसे चार्जेज लेगा.

    हालाकिं, ऊपर के बताये गए जानकारी में बताया गया है की आप क्रेडिट कार्ड से कैश नहीं निकाल सकते है, लेकिन ये संभव है क्युकी कुछ क्रेडिट कार्ड कंपनी यह सुबिधा देती है. यदि आपके क्रेडिट कार्ड में यह फीचर है तो नगद पैसे निकाल सकते है. इसके अलेवा आप निचे बताये गए तरीके को अपनाए अपने बैंक खाता में पैसे ट्रान्सफर करने के लिए.

    क्रेडिट कार्ड से बैंक खाते में ऑनलाइन पैसे ट्रान्सफर करना

    Money Credit Card से Bank Account Transfer करने पर आपको कुछ परसेंटेज की Charges पेमेंट करना पड़ सकता है. क्युकी यह एक सर्विस है जिसमे किसी Third Party App के मदद से ट्रान्सफर करना होता है.

    वही यदि Transfer करने की चार्जेज की बात करे तो यह बिलकुल उसके ऊपर निर्भर है जिस एप्प या वेबसाइट के मदद से कर रहे है. हालाकिं यह सर्विस बैंक के द्वारा नहीं दिया जाता है लेकिन फिर भी ऐसी कई तरीके है जिसके मदद से आप जितना चाहे पैसे Credit Card से Bank Savings Account में Transfer कर सकते है.

    आइये डिटेल में जानते है की Credit Card से बैंक खाता में पैसे कैसे ट्रान्सफर किया जा सकता है. वही जो भी पैसा Credit Card से बैंक अकाउंट में ट्रान्सफर किया जाएगा उसे आप ATM या Debit Card से Cash भी निकाल सकते है. लेकिन यदि समय पर Credit Card का Bill को पेमेंट नहीं किया तो आपको कई प्रकार की चार्जेज और व्याज को भुगतान करना पड़ जाएगा.

    How to Transfer Money From Credit Card to Bank Account with PayTM App

    सबसे Best और Popular तरिका है की आप Credit Card से पैसे को बैंक खाता में ट्रान्सफर करने के लिए PayTM App के मदद ले सकते है. क्युकी PayTM App के मदद से Credit Card का Money को Bank Account या Savings Account में Transfer करना बहुत आसान है.

    क्युकी PayTM खुद अपनी Official Blog में इस तरीके के बारे लिख रखा है जिसके बारे में यहाँ पर डिटेल में बताने वाले है. Credit Card से पैसे बैंक खाता में ट्रान्सफर करने के लिए आप निचे बताये गए स्टेप्स को फॉलो करे.

    Online Credit Card to Bank & PayTM

    1. सबसे पहले PayTM App Install करे इसके बाद PayTM App में रजिस्टर/लॉग इन करें.
    2. अपने Credit Card से अपने PayTM Wallet में Fund Transfer करें.
    3. अब, 'PayTM Passbook' पर क्लिक करें.
    4. 'Send money to bank' का विकल्प चुनें
    5. 'Transfer' पर क्लिक करें
    6. अब, उस Bank Account का Details Enter करें जिसमें आप Money Transfer करना चाहते हैं
    7. अपना Bank Details Verify करें और 'Send' पर क्लिक करें
    8. अब Money सीधे आपके Bank Account में Transfer कर दी जाएगी.

    इस तरीके से बड़े ही आसानी से Credit Card के पैसे को PayTM App के मदद से Bank Account में Transfer किया जा सकता है. यदि यह जानकारी उपयोगी लगे तो इसे सोशल मीडिया में शेयर जरुर करे.

    How to Transfer Money From Credit Card to Bank Account Through Phonepe

    दुसरा तरिका है की आप PhonePe App के मदद से Credit Card का पैसा को Bank account में ट्रान्सफर कर सकते है. इसके लिए आपको ऊपर बताये गए स्टेप्स की इस Bill Payment App में भी करना है. PhonePe App Wallet में क्रेडिट कार्ड से फण्ड ट्रान्सफर करे और उन पैसो को अपने बैंक अकाउंट में ट्रान्सफर कर दीजिये है. इसके लिए इन स्टेप्स को फॉलो करे.

    Transfer Money Credit Card to PhonePe Wallet

    1. Google Play Store App खोले और PhonePe App को Install करे और Register या Log in करे.
    2. इसके बाद PhonePe में आपका KYC या PAN Card अपडेट करे. अब App में आपका प्रोफाइल आइकॉन दिख रहा है उस पर क्लिक करे.
    3. अब फोनेपे वॉलेट में Top Up बटन पर क्लिक करे और आप जितना Amount Transfer करना चाहते है उसे Enter करे.
    4. अब आप Payment Method में क्रेडिट कार्ड चुने और पेमेंट कर दीजिये. इस तरह से आप Credit Card का अमाउंट PhonePe Wallet में ट्रान्सफर हो जाएगा.
    5. PhonePe Wallet की पैसे को Bank Account में ट्रान्सफर करने के लिए इस एप्प की Wallet में जाइये और सारे Fund को अपना बैंक खाता में ट्रान्सफर करे.

    इस तरीके से आप PhonePe App के मदद से क्रेडिट कार्ड की सभी अमाउंट को अपने सेविंग्स अकाउंट में ट्रान्सफर कर पायेंगे. यदि आपको यह जानकारी उपयोगी लगे तो इसे सोशल मीडिया में शेयर जरुर करे.

    Transfer Money from Credit Card to Bank Through Net Banking

    Credit Card से आप Direct पेमेंट कर सकते है. लेकिन यदि आपको Cash की जरुरत है तो आप अपने Credit Card Net Banking में Log In करके पैसे को अपने Bank Account में Transfer कर सकते है. लेकिन इस बात का ध्यान रखना है की इस तरह की Service आपको सभी बैंक द्वारा नहीं दिया जाता है.

    वही यदि इस तरह के सर्विस यदि आपके Credit Card Bank में उपलब्ध है तो इसके अलग से Charges में लिया जाएगा. Credit Card to Bank Transfer Charges यह Bank to Bank के ऊपर निर्भर है.

    Transfer Money Credit Card to Bank with NetBanking;

    1. सबसे पहले तो आपके पास आपका Credit Card Net Banking का Username और Password होनी चाहिए. तो पहले Bank की Official नेट बैंकिंग साईट पर विजिट करे.
    2. आपका Credit Card Net Banking में Log in करे और Credit Card Account खोले.
    3. इसके बाद Transfer पर क्लिक करे और कितना Money Transfer करना हो उस Amount को Enter करे.
    4. अब इस स्टेप्स में दिए गए फॉर्म को सही से Fill करे और आगे की स्टेप्स को फॉलो करे.
    5. Credit Card से बैंक में ट्रान्सफर करने के लिए Process को Complete करे.

    क्रेडिट कार्ड अकाउंट में Log in करके आप पैसे को अपने बैंक खाता में ट्रान्सफर कर सकते है. यह तरिका सभी के लिए उपलब्ध नहीं है वही इसमें आपको चार्जेज भी भुगतान करना पड़ सकता है.

    Transfer Money Through Phone Call, Credit Card to Bank Account

    यदि आपको Urgent पैसे की जरुरत है और Internet की Access भी नहीं या फिर क्रेडिट कार्ड के पैसो को अपने बैंक खाता से ट्रान्सफर करना चाहते है तो आपके लिए एक और तरीका है की आप बैंक की कस्टमर केयर नंबर में फ़ोन कॉल के माध्यम से पैसो को बैंक अकाउंट में ट्रान्सफर कर सकते है. जैसे पैसा आपका बैंक खाता में क्रेडिट हो जाएगा वैसे ही आप बैंक से पैसे नगद निकाल सकते है.

    आइये जानते है की Phone Call के माध्यम से आप क्रेडिट कार्ड के पैसे को बैंक खाता में कैसे ट्रान्सफर कर सकते है. यदि आपको यह जानकारी उपयोगी लगे तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर जरुर करे.

    Transfer Money Through Phone Call

    1. सबसे पहले अपने Credit Card की Back Side में देखे की Credit Card का Customer Care नंबर दिया गया है उस नंबर में अपने Registered Number से कॉल करे.
    2. इसके बाद आप Customer Care में बताये की आप अपने बैंक अकाउंट में Fund Transfer करना चाहते है.
    3. क्रेडिट कार्ड से कितना अमाउंट ट्रान्सफर करना है यह कन्फर्म करे और बाकि की जो भी प्रोसेस है उसे कम्पलीट करवाए.
    4. ध्यान रहे की इसमें आपसे One Time Password लिया जाएगा जिससे Credit Card Fund को Transfer किया जा सके.
    5. वही इस तरीके में काफी धोखाधड़ी भी हो सकता है. इसलिए सावधान रहे और जो भी चार्जेज है उसे भी भुगतान करे.

    Credit Card से Fund Transfer करने के लिए आप Bank Customer Care Number में Call करे और वहा से बताया गया जो प्रोसेस है उसे फॉलो करे.

    Transfer Money Credit Card to Bank Account की यह जानकारी आपके लिए उपयोगी है. लेकिन इस बात का ध्यान रखना है की आजकल धोखाधड़ी बहुत ज्यादा चल रहा है इसलिए कस्टमर केयर का सही नंबर लगाइए वरना आपके साथ फ्रौड्स हो सकता है.

    निष्कर्ष (Conclusion)

    Credit Card Apply Online, Documents, Charges, Fees, Benefits, Losses आदि के बारे में आपने पढ़ लिया है. क्रेडिट कार्ड आज हर एक व्यक्ति की जरुरत बन गया है वही यदि आपके पास क्रेडिट कार्ड है तो बिना Cash के भी कई सारे पेमेंट कर सकते है. Credit Card Apply Online करना काफी आसान तो है लेकिन इसे मैनेज करना भी कोई आम बात नहीं है.

    मुझे उम्मीद है की यह Credit Card Apply Online जानकारी आपके लिए उपयोगी साबित हुई होगी. Credit Card se paise kaise kamaye की यह जानकारी अच्छी लगे तो इसे सोशल मीडिया में शेयर जरुर करे. वही यदि Paise Kaise Kamaye के बारे में अन्य तरीके जानना चाहते है तो आप निचे दिए गए आर्टिकल पढ़ सकते है.

    Also Read: Daily 500 रुपये कैसे कमाए 

    FAQs

    Q: क्या मुझे Credit Card मिलेगा?

    Ans: जी हाँ. यदि आप क्रेडिट कार्ड अप्लाई करते है तो आपको क्रेडिट मिल सकता है. इसके लिए आप इस लेख में बताये गए स्टेप्स को फॉलो करे.

    Q: Credit Card Apply करने में कितना पैसे खर्च होगा?

    Ans: Credit Card Apply करने के बाद आपको पहले Joinning Fee INR 500 रुपये पेमेंट करना पडेगा.

    Q: Credit Card कौन सी Bank में Apply करे?

    Ans: क्रेडिट कार्ड हर एक बैंक में अप्लाई किया जा सकता है. जल्दी अप्रूवल के लिए आपका बैंक अकाउंट जिस बैंक में है उस बैंक में क्रेडिट कार्ड के लिए अप्लाई करे.

    Disclaimer: The information provided in this website is for general informational purposes only. It is not meant to be advice. Please consult a professional for advice tailored to your specific situation. Learn more..

    Author's profile picture

    लेखक के बारे में

    सूरज बढ़ई

    लिक्स्कार्ट डॉट कॉम में सीनियर डिजिटल कंटेंट प्रोड्यूसर और संस्थापक हैं। खुद की ब्लॉग से करियर की शुरुआत हुई।

    Read More
    Related Articles
    Round Neck vs. V-Neck T-Shirts: कौन सा Neckline आपके लिए है परफेक्ट?
    Luxury Shirts vs. Casual Shirts: कौन-सी खरीदना सही रहेगा?
    Printed vs. Plain T-Shirts: कौन-सी T-Shirt आपको देगी Best Comfort और Style?
    Skip to content

    Shopping cart

    Compare Products

    Compare
    Search our site
    Need some inspiration?
    Baby Learning Cushion Pillow BookBaby Learning Cushion Pillow Book
    Sold out
    View product
    Baby Learning Cushion Pillow Book
    Regular price ₹1,499 Sale price ₹799 46% off 
    Blue Squeezing Triangle Cleaning MopBlue Squeezing Triangle Cleaning Mop
    Blue Squeezing Triangle Cleaning Mop
    Regular price ₹1,999 Sale price ₹999 50% off 
    Cute Cat Hooks for Wall [Pack of 2]Cute Cat Hooks for Wall [Pack of 2]
    Cute Cat Hooks for Wall [Pack of 2]
    Regular price ₹1,499 Sale price ₹997 33% off 
    Double Sided Carpet Tape for Home/office/kitchenDouble Sided Carpet Tape for Home/office/kitchen
    Double Sided Carpet Tape for Home/office/kitchen
    Regular price ₹899 Sale price ₹498 44% off 

    Reset your password

    Sign up for early Sale access plus tailored new arrivals, trends and promotions. To opt out, click unsubscribe in our emails

    Log in

    Register

    Ad

    ×
    Mobile Ad