Flipkart Loan Apply Kaise Kare - फ्लिप्कार्ट एक ऑनलाइन शौपिंग प्लेटफार्म है जिसके तहत आप ऑनलाइन से कुछ भी खरीदारी कर सकते है. फ्लिप्कार्ट पर आप हर तरह के सामान ऑनलाइन खरीद सकते है. भारत देश की टॉप ऑनलाइन शौपिंग पोर्टल में से एक फ्लिप्कार्ट भी है. फ्लिप्कार्ट से आर्डर करने के लिए आप फ्लिप्कार्ट एप्प को इनस्टॉल कर सकते है.
फ्लिप्कार्ट अपने कस्टमर को पर्सनल लोन ऑफर कर रहा है जो एक्सिस बैंक द्वारा पार्टनरशिप में है. आपको जानकारी के लिए बता दू, की लोन लेना काफी मुस्किल था एक समय में लेकिन आज फ्लिप्कार्ट की पर्सनल लोन ने लोन लेना आसान बना दिया है. आप सीधे फ्लिप्कार्ट एप्प से पर्सनल लोन अप्लाई कर सकते है.
इस पोस्ट में, Flipkart Loan Apply के बारे में जानकारी मिलेगा. यदि आप फ्लिप्कार्ट लोन से सम्बंधित जानकारी लेना चाहते है तो इस पोस्ट को अंत अवश्य पढ़े. यहाँ पर आपको स्टेप बाय स्टेप जानकारी मिल जाएगा जिससे आप कुछ ही स्टेप्स को फॉलो करके फ्लिप्कार्ट लोन ले सकते है.
Table of Contents
फ्लिप्कार्ट लोन क्या है (Flipkart Personal Loan Kya Hai)
फ्लिप्कार्ट लोन (Flipkart Loan) एक फाइनेंसियल सर्विसेज है जिसके तहत फ्लिप्कार्ट और एक्सिस बैंक दोनों मिलके फ्लिप्कार्ट कस्टमर को लोन ऑफर दे रहा है. फ्लिप्कार्ट में नुन्यतम 10000 रुपये की लोन है और अधिकतम 5 लाख रुपये की लोन मिल सकता है.
वहीँ फ्लिप्कार्ट लोन को वापस चुकाना बहुत आसान है, क्युकी लोन को रीपेमेंट करने के लिए EMI की सुबिधा उपलब्ध कराया गया है. इसके साथ ही लोन EMI की टर्म को अधिकतम 60 महीने तक रखा गया है जिसके अनुसार हर महीने आपको किस्ते भरना होता है.
फ्लिप्कार्ट लोन एक फ्लेक्सी लोन है इस लिए इस लोन को अप्लाई करते ही 24 घंटे के अन्दर लोन अमाउंट को आपके बैंक खाता में क्रेडिट कर दिया जाता है. सबसे खास बात यह है की, फ्लिप्कार्ट लोन को लेने के लिए किसी भी ऑफिस की चक्कर नहीं लगाना होता है. यह पेपरलेस और 100% ऑनलाइन प्रोसेस है.
फ्लिप्कार्ट लोन अप्लाई दस्तावेज़ (Flipkart Personal Loan Apply Documents)
फ्लिप्कार्ट की पर्सनल लोन (Flipkart Personal Loan) में 100% ऑनलाइन प्रोसेस है और इसमें पेपरलेस की सुबिधा मिलता है. जिसके तहत आपको कोई भी पेपर डाक्यूमेंट्स जमा करना नहीं पड़ता है. वहीँ पेपरलेस होने की वजह से आपको लोन अप्लाई की ऑनलाइन फॉर्म भरना पड़ता है.
हालाकिं, फ्लिप्कार्ट लोन अप्लाई में आपको डाक्यूमेंट्स की जरुरत नहीं है लेकिन पैन कार्ड, आधार कार्ड, बैंक खाता के बिना लोन मिलना मुस्किल है. इसके साथ ही आधार कार्ड के साथ आपका मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड होना चाहिए, इसके बिना KYC कम्पलीट नहीं होगा.
सबसे जरुरी बात यह है की, आपके क्रेडिट स्कोर बढ़िया होना चाहिए. यदि क्रेडिट स्कोर खराब हो तो आपके लोन अप्लाई की एप्लीकेशन को रद्द कर दिया जा सकता है. दूसरी तरफ यदि CIBIL score ठीक है तो आपको अधिकतम राशि की लोन मिल सकता है.
फ्लिप्कार्ट लोन अप्लाई कैसे करे (Flipkart Loan Apply Kaise Kare)
फ्लिप्कार्ट लोन अप्लाई करने के लिए आपके स्मार्टफ़ोन में Flipkart App होनी चाहिए. यदि आपके फ़ोन में फ्लिप्कार्ट app इनस्टॉल नहीं है तो गूगल प्ले स्टोर से Flipkart को इनस्टॉल करके आगे इन स्टेप्स को फॉलो करिए.
- फ्लिप्कार्ट एप्प में आपको अपनी फ़ोन नंबर या ईमेल आईडी और पासवर्ड से लोग इन कर लेना है. ध्यान रहे की, एक नए कस्टमर को यह लोन का ऑफर देखने को नहीं मिलेगा.
- इसके बाद, फ्लिप्कार्ट की होम पेज पर Account पर क्लिक करना है. इसके बाद Credit Option पर जाए और Personal Loan पर क्लिक करे.
- अब आपको लोन ऑफर की पेज मिलेगा जिसमे आपको कितना लोन मिलेगा यह देखने को मिलेगा. यदि आपने पैन कार्ड नंबर अपडेट नहीं किया हुआ है तो पहले एक फॉर्म आएगा जिसमे पैन कार्ड नंबर अपडेट करना होता है.
- अब आपको लोन कितना लेना है इसे कन्फर्म करना है. इसके साथ ही EMI विकल्प को चुनने के बाद कन्फर्म की बटन पर क्लिक करना है.
- इसके बाद Loan Summary देखने को मिलेगा की कितना लोन मिलेगा. लोन EMI, प्रोसेसिंग फी, पहला EMI कब कटेगा, आपका महीने क़िस्त कितना है आदि जानकारी मिल जाएगा.
- अब Auto Pay सेटअप करना है जिससे EMI हर महीने काट सके आपके बैंक खाता से. इस पेज में आपके बैंक खाता की जानकारी भरना है मैंडेट करने के लिए.
- अब आपके आधार कार्ड से KYC करना होगा, KYC पूरा होने के बाद आपका लोन का पैसा को बैंक खाता में क्रेडिट कर दिया जाएगा.
इन स्टेप्स को फॉलो करके आप फ्लिप्कार्ट की लोन अप्लाई कर सकते है. फ्लिप्कार्ट लोन एक ऑनलाइन प्रोसेस है इसलिए KYC फॉर्म को अच्छे से भरना है. जिससे जल्दी लोन का पैसे आपको मिल जाए.
फ्लिपकार्ट से लोन लेना सही है क्या (Is it right to take a loan from Flipkart?)
फ्लिप्कार्ट एक ई-कॉमर्स प्लेटफार्म है जो कई सालो से भारत के बाज़ार में कस्टमर को अच्छी सर्विसेज दे रहा है. वहीँ फ्लिप्कार्ट की लोन को एक्सिस बैंक (Axis Bank) द्वारा प्रोसेस किया जा रहा है जिसके वजह से फ्लिप्कार्ट लोन लेना सुरक्षित है.
दूसरी तरफ, यदि आपको लोन (पैसा) की जरुरत है तो आपके लिए फ्लिप्कार्ट पर्सनल लोन एक सही विकल्प साबित हो सकता है. क्युकी किसी दुसरे बैंक या फाइनेंसियल लोन कंपनी से लोन अप्लाई करते है, तो कब तक लोन मिलेगा इसका कोई गारंटी नहीं है.
वहीँ फ्लिप्कार्ट से लोन तुरंत मिलेगा, पेपरलेस है और 24 घंटे के अन्दर आपको लोन का पैसा मिल जाएगा. ख़ास बात यह है की, यहाँ से लोन लेने पर आपको ब्याज दर ज्यादा भुगतान करना होता है. क्युकी यह के प्राइवेट कंपनी है - सरकारी कंपनी में लोन व्याज बहुत कम होता है.
कुल मिलाकर कहे, तो फ्लिप्कार्ट लोन लेना सही है. यदि आप एक बार लोन लेकर सही समय पर किस्ते भरते है तो आगे जाकर आपको बड़ा लोन का ऑफर मिल सकता है. जो सरकारी कंपनी में जल्दी नहीं मिलता है.
Also Read: एयरटेल पर्सनल लोन कैसे अप्लाई करे - अधिकतम 9 लाख की लोन हर एक एयरटेल यूजर को मिलेगा