Mobile App Se Paise Kaise Kamaye: Mobile App या Android Application बनाकर Paise Kamane Ke Tarike आज के समय कई लोग अपना रहे हैं। ऐसे लोगों को Application Developer, Android Developer, Mobile Application Developer या फिर System Developer के नाम से जाना जाता है। ऐसे लोग हमारे Mobile या Smartphone में उपस्थित Applications (Apps) को Develop करने का या बनाने का काम करते हैं।
क्या आप जानते हैं, कि एक व्यक्ति एक Mobile Application बनाकर उससे लाखों रुपए (महीने के Rs. 1,00,000 रुपयें) कमा सकता है, Application Development का काम आप को अमीर बना सकता है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि App बनाकर paise kaise kamaye? यदि आप नहीं जानते और जानना चाहते हैं तो आज के लेख में हम आपको विस्तार से जानकारी देते हुए बताएंगे कि मोबाइल ऐप बनाकर पैसे कैसे कमाएं।
इसके अलावा हम आपको यह भी बताएंगे कि Mobile Application क्या है, Application या Softwere क्या काम आती है, Application की शुरुआत कब हुई, Application का इतिहास क्या है, इन सब के बारे में भी हम आपको विस्तार से जानकारी देंगे। तो चलिए शुरू करते हैं.
Table of Contents
Application क्या है? (Application Kya Hai)
Application (App) Kya Hai: Application की परिभाषा अपने आप में काफी आसान है। Application एक ऐसा Executable Program होता है जिसका मुख्य उद्देश्य किसी एक या एक से अधिक tasks को perform करना होता है।
किसी भी Mobile Application का मुख्य उद्देश्य किसी विशेष क्रिया, ऑपरेशन को Computer के अंतर्गत की परफॉर्म करना होता है। यह task के आम तौर पर 2 लोगों के द्वारा परफॉर्म किया जाता है, पहला End User और दूसरा Computer।
Application के कई प्रकार की उदाहरण हमें मिल सकते हैं। जैसे कि- Word processor, Media Player, Accounting Software इत्यादि एक Application Software मूल रूप से उन सभी अनुप्रयोगों को संदर्भित करता है, Software के वर्गीकरण के कारण बनते हैं। Software के वर्गीकरण के कई कारण हो सकते हैं, जो कि Computer के संचालन से संबंधित उनके उपयोगिता और Software से संबंधित हो सकते हैं।
Computer को आमतौर पर Application और System Software के साथ में बंडल किया जाता है। आवश्यकता पड़ने पर उसे अलग से प्रकाशित किया जा सकता है। यदि किसी Application का मालिक चाहे तो उसे ओपन सोर्स के प्रोजेक्ट के रूप में भी कोल्ड किया जा सकता है।
Application के लिए जो शब्द “ऐप” इस्तेमाल किया जाता है वह मोबाइल उपकरणों के लिए लैपटॉप और Computer उपकरणों के अनुप्रयोगों को संदर्भित करता है। सूचना प्रौद्योगिकी के अंतर्गत Application Application Program Computer Program के रूप में संदर्भित किया जाता है, जिसे किसी भी प्रकार की गतिविधि को करने के लिए डिजाइन किया जाता है।
यह गतिविधि Computer में एक code के द्वारा डिजाइन की जाती है, जिसका आधार आमतौर पर Application Text Number, Audio, Graphics, और Internet के संयोजन में हेरफेर से किया जाता है।
आमतौर पर कुछ Application केवल एक ही कार्य पर अपना ध्यान केंद्रित करते हैं। लेकिन कई Application ऐसे भी होते हैं जो Multiple Task Perform करते हैं। किसी भी उपयोगकर्ता की जरूरत को पूरा करने के लिए उनके विशिष्ट जरूरतों को ध्यान में रखते हुए एक Software Taller System को बनाया जाता है।
यह Software सिस्टम उपयोगकर्ता के लिखित Software में परिवर्तन करने का काम भी करता है, जैसे कि, स्प्रेडशीट, टेंप्लेट, माइक्रोसॉफ्ट वर्ड प्रोसेसर, साइंटिफिक सिमुलेशन, ऑडियो ग्राफिक्स, एनिमेशन इत्यादि।
Mobile App Kya Hai (मोबाइल एप्प क्या होता है)
Mobile App Kya Hai, यह हर एक व्यक्ति अच्छी तरह जानता है. आपके मोबाइल या स्मार्टफ़ोन में जो Apps है जिससे आप अपनी फ़ोन में कुछ काम करते है जैसे Entertainment App, Calculator App, Social Media Apps, Tools आदि ये सब एक मोबाइल एप्प या एक एंड्राइड एप्प है. इस इप को बनाने वाले व्यक्ति को Developer कहा जाता है और एप्प को चलाने वाले व्यक्ति को User कहा जाता है.
Mobile App या Mobile Application को डेवेलोप करने का ख़ास उद्देश्य यह है की किसी Problem को Solve करने के लिए एक Tool के जैसे Use करने के लिए और Paise Kamane के लिए. हालाकिं आज दुनिया में करोड़ों मोबाइल एप्प्स डेवेलोप कर दिया गया है जिससे यूजर को कुछ अलग फीचर देखने को मिलता है और Users के अलग अलग प्रॉब्लम को solve करता है.
Mobile apps में डेवलपर अलग अलग और नए नए फीचर को डेवेलोप करता है जिससे यूजर को app चलाने में आसानी होती है. इसके बदले में डेवलपर या एप्प के मालिक यूजर से पैसे चार्ज करता है. यदि आप एक डेवलपर बन जाते है तो आप भी इस तरह के नई नई apps बना सकते है. Apps या Application बनाकर आप पैसे भी कमाई कर सकते है.
Application का आविष्कार किसने किया
चार्ल्स बैबेज ने सबसे पहली बार “Stored Program Concept” का पहला Application डेवलप किया था। इसलिए हम यह कह सकते हैं कि Application का अविष्कार चार्ल्स बैबेज ने पहली बार किया था।
आविष्कारक | चार्ल्स बैबेज |
वर्ष | 1842 |
एप्लीकेशन के प्रकार |
सिस्टम एप्लीकेशन और प्रोग्राम एप्लीकेशन |
Application Developer कैसे बने? (Mobile App Developer Kaise Bane)
दोस्तों, Application Developer बन कर आप अपने करियर को पूरी तरह से संभाल सकते हैं, और अपने आपको टेक्नोलॉजी की दुनिया में नई ऊंचाइयों पर ले जा सकते हैं।
लेकिन एक Application Developer बनने के लिए आपको कई प्रकार के मार्गों से होकर गुजरना पड़ता है, और इसके लिए एक विशेष प्रोसेस होती है जिसका पालन आपको करना होता है।
यह प्रोसेस कुछ नियमों और सावधानियों से बंधा हुआ होता है, जिसका पालन आपको करना होता है। आइये जानते हैं कि Application Developer कैसे बना जाता है.
Mobile App Developer Kaise Bane:
- Application Developer बनने के लिए आपको सबसे पहले निर्धारित करना होता है कि आप Application Developer क्यों बनना चाहते हैं। क्योंकि यह निर्धारित करता है कि आप किस प्रकार के Application Developer बनेंगे, और किस प्रकार की Application को डिवेलप करेंगे।
- इसके पश्चात आपको अपने विचारों को एक जगह पर एकत्रित करके यह चुनना होगा कि आप को किस प्रकार की Application को डेवलप करना है।
- इसके पश्चात आपको Independent Development से अपने करियर की शुरुआत करनी होगी।
- आपको कोडिंग (Coding) सीखना होगा। क्युकी बिना कोडिंग के एप्प देवेलोपे नहीं किया जा सकता है.
- हमने आपको बताया है कि किस प्रकार कोडिंग सीखा जा सकता है, जिसके लिए आप हमारे इस ब्लॉग को देख सकते हैं, और समझ सकते हैं कि किस प्रकार आप कोडिंग सीख सकते हैं।
- इसके पश्चात आपको अपनी कोडिंग को ज्यादा वेरीफाई करना होगा।
- इसके लिए आपको कुछ कंपटीशन में पार्टिसिपेट कर के अपने कोडिंग के लिए सर्टिफिकेशन प्राप्त करना होगा।
- इसके पश्चात आपको अपनी कोडिंग स्किल्स को डायवर्सिफाई करना होगा।
- इसका मतलब यह है कि आपका विभिन्न प्रकार के प्लेटफार्म के लिए कोर्ट लिखना शुरू करना है, और इसकी प्रैक्टिस करते रहना है जिसके पश्चात आपकी कोडिंग डायवर्सिफाइड हो जाएगी, और आप मल्टीपल प्लेटफार्म के लिए कोडिंग कर पाएंगे।
- अब आपको अपना एक रिज्यूमे तैयार करना है, जिसके अंतर्गत आपको यह बताना होगा कि आप एक Application Developer हैं।
- आपने अभी तक निम्नलिखित Application को डिवेलप किया है और आपको नीचे उन्हें Application को भी मेंशन करना होगा।
- जो आपने develop किए हैं इसके पश्चात आप विभिन्न प्रकार की कंपनी में अपने रिज्यूमे को ईमेल कर सकते हैं, या कॉल करके उन्हें यह जानकारी दे सकते हैं कि आप एक Application Developer है और आप उनकी कंपनी में काम करना चाहते हैं।
- इसके पश्चात आप किसी भी कंपनी में हेल्पर की पोजीशन को प्राप्त करने के लिए जॉब के लिए अप्लाई कर सकते हैं और आपको जॉब मिलते ही आप एक Application Developer बन जाएंगे।
App डेवलपर बनने की सबसे पहला स्टेप है की आप कोडिंग सीखना शुरू कर दीजिये. जैसे Javascript, CSS, HTML आदि. ऐसे कई कोडिंग है जिसे आपको सीखना होगा. यदि आप सोच रहे है की ऑनलाइन कोडिंग सिख सकते है की नहीं है तो आपको बता दू की एक बिगिनर के लिए परेशानी होगी.
क्युकी कोडिंग में आपको समझ में नहीं आएगा की किस टैग की क्या फंक्शन है, वहीँ ऑफलाइन की मेंटर या शिक्षक हो तो आपके मिस्टेक को आसानी से देख सकता है और और उसे फिक्स भी कर सकता है.
ऑनलाइन पर आप बेसिक कोडिंग सिख सकते है. लेकन एक एडवांस्ड लेवल की कोडिंग के लिए आपको एक मेंटर की जरुरत है. जो आपको कोडिंग सीखने में मदद करेगा.
वहीँ ऑनलाइन पर कोडिंग सिखने के लिए कई प्लेटफार्म, कोर्स और फ्री वीडियोस उपलब्ध है. इसके साथ ही ChatGPT भी उपलब्ध है जो आपको कोडिंग सिखने में मदद कर सकता है.
Application से क्या होता है? (Mobile App Se Kya Hota Hai)
आज के समय Application या Mobile Apps से कई प्रकार के काम किए जा सकते हैं और यदि हम कहें कि आज की दुनिया में किए जाने वाले किसी भी कार्य को आसान बनाने का काम Android App या Application के बारे में किया जा सकता है तो यह गलत नहीं होगा।
Mobile App Se Kya Hota Hai:
- Application के माध्यम से आप मैथमेटिकल प्रॉब्लम सॉल्व कर सकते हैं।
- Application के द्वारा आप डाटा स्टोरेज का काम कर सकते हैं, डाटा एनालिसिस का काम कर सकते हैं।
- डाटा मैनेजमेंट का काम कर सकते हैं। Application आमतौर पर दो प्रकार के होते हैं जिन्हें सिस्टम Software और Application Software कहा जाता है और यह दोनों ही यूजर्स की प्रॉब्लम को सॉल्व करने और उनकी एक्टिविटी को आसान करने के काम करते हैं।
- Application ह्यूमन रिसोर्स को reduce करता है, और प्रॉफिट को Increase करता है।
- यह मल्टीपल ट्रांसफर फॉर्म करने का काम कर सकता है।
- किसी एक Software को किसी भी एक या एक से अधिक टास्क को परफॉर्म करने के लिए डिजाइन किया जा सकता है।
- Application का इस्तेमाल सुरक्षा की दृष्टि से भी काफी महत्वपूर्ण है।
- Application की मदद से ऑनलाइन कमाई की जा सकती है।
- Application के द्वारा बिजनेस को संभाला जा सकता है।
- Application के द्वारा आम आदमी कम म्हणत में ज्यादा काम कर सकता है।
- वर्ल्ड प्रोसेसिंग का काम भी Software के द्वारा यह Application के द्वारा किया जा सकता है।
- डेटाबेस को संभालने का काम भी Application के द्वारा किया जा सकता है।
- Presentation Software के तौर पर Application का इस्तेमाल किया जा सकता है।
- Internet Browser के तौर पर Application का इस्तेमाल किया जा सकता है।
- Desktop Publishing Software के तौर पर और Communication Software के तौर पर Application का इस्तेमाल किया जा सकता है।
- ईमेल प्रोग्राम्स के अंतर्गत इस्तेमाल किया जा सकता है।
- माइक्रो एंड मैक्रो टास्क परफॉर्म करने के लिए Application का इस्तेमाल किया जा सकता है।
मोबाइल एप्प एक यूजर फ्रेंडली एप्लीकेशन है जिसे कोई भी व्यक्ति आसानी से चला सकता है. वहीँ आज की इस टेक्नोलॉजी में और बढ़ते इन्टरनेट यूजर की करण अब मोबाइल एप्लीकेशन का जरुरत बहुत ज्यादा बढ़ गया है.
पहले इन्टरनेट में कुछ भी बिज़नस या प्रॉब्लम को सोल्व करने के लिए वेबसाइट डेवेलोप किया जाता था. लेकिन आज वेबसाइट से पहले एप्प को डेवेलोप किया जाता है. कई ऐसे इ-कॉमर्स स्टोर है जो मार्केट में पहले एप्प को लांच किया है इसके बाद वेबसाइट को लांच किया है.
मोबाइल ऐप बनाकर पैसे कमाने के तरीके? (Mobile App Se Paise Kamane Ke Tarike)
Apps बनाकर पैसे कमाने के कई तरीके होते हैं। यदि आप यह जानना चाहते हैं कि App Banakar पैसे कैसे कमाए तो इसके बारे में आज हम आपको विस्तार से जानकारी देंगे। Application बनाकर पैसे कमाने के यह कुछ तरीके होते हैं।
Mobile App Se Paise Kaise Kamaye: 13 तरीकें से पैसे कमाए
- आप Advertisement करके अपने Application के द्वारा या Application बनाकर पैसे कमा सकते हैं। आज के समय कई लोग Advertisement के द्वारा अपने Application से पैसे कमाते हैं।
- इसके पश्चात Affiliate Income और Referral Marketing के द्वारा एप बनाकर पैसे कमाया जा सकता है।
- In App Purchase के द्वारा भी आप पैसे कमा सकते हैं।
- Sponsorship के द्वारा आप बनाकर पैसे कमा सकते हैं।
- In App Advertisement के द्वारा भी आप एप्प बनाकर पैसे कमा सकते हैं।
- आप अपने Application के लिए Subscription के द्वारा भी ऐप बनाकर पैसे कमा सकते हैं।
- Freelance Marketplace Platfarm से काम प्राप्त करके आप Application डेवलपमेंट का कार्य कर सकते हैं, और इसके द्वारा लाखों रुपए कमा सकते हैं किसी भी कंपनी के लिए Application Developer का काम करके आप एक अच्छी कमाई कर सकते हैं।
- आज के समय एक Application Developer सालाना अमेरिका में $80,000 तक कमा लेता है।
- अपने Application को डाउनलोड करके और उसे प्लेटफार्म पर अपलोड करके आप लोगों को यह Application बेच कर भी पैसे कमा सकते हैं।
- आपको यह सोचना होगा कि आज के समय लोगों को किस चीज की सबसे अधिक जरूरत है और उस प्रॉब्लम का सलूशन आपको एक Application के द्वारा करके उस Application को इस्तेमाल करने के लिए कुछ ना कुछ चार्ज करना होगा। जिसके पश्चात आपका Application आपको एक परमानेंट अर्निंग प्रदान कर सकता है।
- Google Admob के माध्यम से भी आप एप्स बनाकर पैसे कमा सकते हैं।
- यूट्यूब पर Application डेवलपमेंट का Course दिखाकर आप यूट्यूब के द्वारा एप बनाकर पैसे कमा सकते हैं।
- मल्टीपल लर्निंग प्लेटफॉर्म पर अपने Application डेवलपमेंट के कोर्स को बेचकर आप हजारों रुपए कमा सकते हैं।
इन सभी तरीकों से आप एप बनाकर पैसे कमा सकते हैं। Apps से पैसे कमाने के बारे में और अधिक जानकारी लेना चाहते है तो इसे पढ़े.
निष्कर्ष (Mobile App Se Paise Kaise Kamaye)
दोस्तों आज के इस Post में हमने आपको यह बताया है कि आप Mobile App Se Paise Kaise Kamaye या App बनाकर paise kaise kamaye? इसके अलावा हमने आपको Apps के बारे में पूरी जानकारी देने की कोशिश की है कि Mobile App क्या होता है, Application Kya Hota Hai, Application Developer कैसे बने, Application क्या काम में आती है, इन सब के बारे में भी हमने आपको विस्तार से जानकारी उपलब्ध कराई है।
हम आशा करते हैं कि आज का हमारा यह लेख Mobile Application in Hindi पढ़ने के पश्चात आप यह समझ पाए होंगे कि Mobile App Se Paise Kaise Kamaye. जानकारी अच्छी लगी हो तो कृपया इस लेख को ज्यादा से ज्यादा शेयर करें। इसके अलेवा आप हमारी व्हाट्सएप्प ग्रुप और टेलीग्राम चैनल को ज्वाइन करे.