26 January Republic Day in Hindi – क्या आप जानना चाहते है की 26th January को Ganatantra Divas या The Republic Day 2023 क्यों मनाया जाता है. यदि आप इस Republic Day in Hindi के बारे में अच्छी तरह जानना चाहते है तो आप सही पोस्ट पढ़ रहे है. इस लेख में आपको 26 January Republic Day in Hindi से सम्बंधित पूरी जानकारी मिल जाएगा. इस वेबसाइट में गणतंत्र दिवस क्यों मनाते है इस बारे में डिटेल में बताया गया है. इसलिए इस लेख के साथ बने रहे और अंत तक इस लेख को पढ़े.
जैसे की आपको पता है की जैसे ही 26th January आता है वैसे ही इस दिन में सभी कार्यालय, ऑफिस, स्कूल, कॉलेज आदि जगह पर इस Republic Day को मनाते है. लेकिन कई ऐसे लोग है जिन्हें अभी तक सही ज्ञान नहीं है की आखिर jan 26 republic day क्यों और किस वजह से मनाते है.
26 january 2023 को रिपब्लिक डे है. इस दिन पुरे भारत देश में गणतंत्र दिवस को मनायेगे. वही यह भारत देश के लिए एक पर्व है जिसे बड़े धूमधाम से मनाया जाता है. हालाकिं भारत में ऐसे कई सारे पर्व है लेकिन 26th January को the republic day को मनाते है. आइये जानते है की 26 जनवरी को रिपब्लिक डे क्यों मनाते है.
Table of Contents
26 January Republic Day in Hindi – गणतंत्र दिवस 2023 हिंदी में
26 January Republic Day हर एक देशवासी के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण दिन है क्युकी यह एक पर्व है जिसे हर देशवासी बड़े धूमधाम से मनाते है. इसी दिन में भारतीय संविधान को लागु किया गया था इसके बाद से हर 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस मनाया जाता है. इस साल भारत देश अपना 74वां गणतंत्र दिवस (Republic Day 2023) मनाएगा.
इस लेख में 26 January Republic Day in Hindi से जुड़ीं कई जानकारी के बारे में बात करने वाले है. क्या आपने कभी सोचा है की Republic Day शुरू होने से पहले या भारत के संविधान को लागु करने से पहले कभी गणतंत्र दिवस को मनाया होगा. जी हां इस तरह की जानकारी या गणतंत्र दिवस की इतिहास से सम्बंधित कुछ रोचक जानकारी के बारे में इस लेख में बताने वाले है.
26 January को इंडिया गेट से राष्ट्रपति भवन तक इस पर्व के लिए सजाया जाता है. इस दिन यहाँ
पर परेड भी होती है. इस परेड में भारतीय सेना, वायुसेना, नौसेना आदि की विभिन्न रेजिमेंट हिस्सा लेती हैं. इस दिवस को हर एक ऑफिस, स्कूल, कॉलेज जगह पर मनाया जाता है.
26 January Ko Kya Hua Tha – 26 जनवरी 1950 को क्या हुआ था
26th January 1950 को देश का संविधान लागू हुआ था और इस उपलक्ष में इस दिन को राष्ट्रीय पर्व (National Festival) के तौर पर मनाया जाता है. इस पर्व को सभी धर्म, जाति, पंथ और संप्रदाय के लोग बिनी किसी भेदभाव के एक साथ मनाते हैं. संविधान तैयार करने का एकमात्र लक्ष्य यह था कि भारत एक संप्रभु, लोकतंत्रात्मक और धर्म निरपेक्ष गणराज्य बना रहे.
Which Day on 26 january 1950 – 26 जनवरी 1950 को कौन सा दिन था
26 जनवरी 1950 को को गुरुवार (Thursday) का दिन था. ऐसे बहुत सारे लोग है जिन्हें यह जानकारी नहीं है की जिस दिन भारत देश की संविधान को लागू किया गया था वह कौन सा दिन था. वही 26 th january के बारे में हर किसी को अच्छी तरह पता है लेकिन दिन के बारे में हर किसी को ज्ञान नहीं है..
तो आपको बता दू की इस प्रश्न का सही उत्तर है “गुरुवार” क्युकी 26 जनवरी 1950 में गुरुवार था. कई ऐसे परीक्षा में भी यह प्रश्न दिया जाता है की इस दिन में कौन सा बार या Day था.
Why Republic Day on 26 January 1950 – भारतीय संविधान 26 जनवरी 1950 को ही क्यों लागू हुआ
26 january 1950 को ही भारत देश की संविधान को लागु किया गया था. इस दिन में ही संविधान को लागु करने की कई कारन है जिसके बारे में आप निचे पढ़ सकते है. यह एक बहुत महत्वपूर्ण दिन है हमारे देश के लिए. आइये जानते है की भारतीय संविधान 26 जनवरी 1950 को ही क्यों लागू किया गया था.
- सबसे बड़ी बात यह है की, देश स्वतंत्र होने के बाद 26 नवंबर 1949 को संविधान सभा ने संविधान अपनाया था. शायद इस वजह से ही 26 जनवरी को भारतीय संविधान लागू हुआ.
- इसके अलेवा 26 जनवरी 1950 को संविधान को लोकतांत्रिक सरकार प्रणाली के साथ लागू किया गया. इस दिन भारत को पूर्ण रूप से गणतंत्र घोषित किया गया था.
- 26 जनवरी को संविधान लागू करने का एक प्रमुख कारण यह भी है कि सन् 1930 में इसी दिन भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस ने भारत को पूरी तरह से आजादी की घोषणा की थी.
- सन् 1929 को पंडित जवाहरलाल नेहरू की अध्यक्षता में इंडियन नेशनल कांग्रेस के जरिये एक सभा का आयोजन किया गया था. जिसमें आम सहमति से इस बात का ऐलान किया गया कि अंग्रेजी सरकार, भारत को 26 जनवरी 1930 तक डोमिनियन स्टेटस का दर्जा दे. इस दिन पहली बार भारत का स्वतंत्रता दिवस मनाया गया था.
- 15 अगस्त 1947 को आजादी मिलने तक 26 जनवरी को ही स्वतंत्रता दिवस मनाया जाता था. 26 जनवरी 1930 को पूर्ण स्वराज घोषित करने की तारीख को महत्व देने के लिए 26 जनवरी 1950 को संविधान लागू किया गया और 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस घोषित किया गया.
- एक स्वतन्त्र गणराज्य बनने और देश में कानून का राज स्थापित करने के लिए भारतीय संविधान सभा द्वारा इसे अपनाया गया और 26 जनवरी 1950 को लागू किया गया था.
ये कुछ कारन है जिसके वजह से भारतीय संविधान को 26 जनवरी 1950 को ही लागु कर दिया गया था. इस दिन के बाद से हर 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के रूप में मनाया जाता है.
Important Date for Republic Day – 26 जनवरी के महत्व को बनाए रखने के लिए
देश में आज जिस संविधान के अनुसार कार्य किया जा रहा है, उसका मसौदा डॉ. भारत रत्न बाबा साहेब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर ने तैयार किया था जिन्हें भारतीय संविधान के वास्तुकार के रूप में जाना जाता है. कई सुधारों और बदलावों के बाद कमेटी के 308 सदस्यों ने 24 जनवरी 1950 हाथ से लिखे कानून की दो कॉपियों पर हस्ताक्षर किये, जिसके दो दिनों बाद 26 जनवरी को यह देश में लागू कर दिया गया.
26 जनवरी के महत्व को बनाए रखने के लिए उसी दिन भारत को एक लोकतांत्रिक पहचान दी गई थी. संविधान के लागू होने के बाद पहले से चले आ रहे अंग्रेजों का कानून Government of India Act (1935) को भारतीय संविधान के जरिये भारतीय शासन दस्तावेज के रूप में बदल दिया गया. इसलिए हर साल हम भारतवासी 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के रूप में मनाते है.
When did India become a republic nation – भारत कब गणतंत्र राष्ट्र बना
भारत 26 जनवरी 1950 को सुबह 10 बजकर 18 मिनट पर एक गणतंत्र राष्ट्र बना. उसके ठीक 6 मिनट बाद 10 बजकर 24 मिनट पर डॉ. राजेन्द्र प्रसाद ने भारत के पहले राष्ट्रपति के रूप में शपथ ली.