Application Kaise Likhte Hai. इस बारे में यदि जानकारी नहीं है तो कई बार किसी दूसरे व्यक्ति को बोलना पड़ता है कि भाई एक application लिख कर दो ना.
पर इस में भी थोड़ी जिजक है कि किसी और को Chutti Ki Application लिखने के लिए बोलना होता है. तो चलिए इस लेख से सीखते है की Chutti Ki Application Kaise Likhte है Hindi में.
Table of Contents
Chutti Ki Application in Hindi – छुट्टी की एप्लीकेशन कैसे लिखते है
अगर आप एक Student है या किसी Office में काम करने वाला कर्मचारी है. या फिर आप किसी Company में काम करते है. जो भी है Application सभी के लिए बराबर Work करता है.
इसलिए इस लेख में आपके लिए Leave application in Hindi लेकर आये है.
यहाँ आपको School Chutti Ke Liye Application in Hindi इस बारे में है बताया हुआ है.
इसके अलेवा आप सिख सकते है Sick leave application, Half day leave application, Apni shadi ke liye leave application, Two days leave application, Official leave application और Medical leave application.
इन सब के अलावा आपको अन्य Subject पर भी कैसे Leave Letter in Hindi लिखते है इस बारे में भी समझाया गया है. इसके साथ ही आपको Leave application sample और Leave Application Format in Hindi PDF भी मिलेगा.
Leave Application Format in Hindi PDF को यहाँ से Download करके आसानी से इस्तेमाल कर सकते है.
लगभग सब Application एक ही है. बस आपको समझना है कि एप्लीकेशन लिखना कैसे शुरू करते है और कैसे ख़तम करते है. एप्लीकेशन लिखते वक़्त कुछ लाइन है जिसे याद रखना पढ़ता है.
वैसे एप्लीकेशन लिखते वक़्त कोई भी कठिन शब्दो की आवश्यकता नहीं है. इस बारे में हमने निचे चर्चा की है कि आप कैसे एक अच्छा एप्लीकेशन लिख सकते है.
Top 5 Tips to Write Leave Application – अच्छी पत्र लिखने की युक्तियाँ
यहाँ पर मैंने 5 best tips दिए है. जिससे पढ़कर अशानी से Leave Letter in Hindi लिख सकते है.
#1 Simplicity: सरलता
Letter की Language सरल, सीधी, मन को भावने वाला और Clear होनी चाहिए. Application में Hard words और साहितिक शब्दों का उपयोग ना करे.
उलझी हुई बात और कठिन शब्दों को Use करने से पढ़ने में लोगो को तकलीफ होता है और Application प्रभावहीन बन जाता है.
#2 Clarity: स्पष्टता
सरल भाषा, सरल शब्द, सरल तरीका ये अगर Application में सही से Use किया जाए तो Letter बहुत ही प्रभवशाली बन जाता है.
सरल शब्दों का मतलब जो शब्द ज्यादा नहीं चलता है उसका उपयोग ना करे. जो शब्दे ज्यादा प्रचलित है वही शब्दे इस्तेमाल करे.
#3 Sort Letter: छोटा Application
आज की इस तेज़ी रफ़्तार दुनिया में किसी के पास समय नहीं है. सब अपनी काम में Busy रहता है. आज आदमी बहुत ही व्यस्त रहता है.
वोह application को पढ़ने में ज्यादा वक़्त नहीं देता है. इसलिए Application में फालतू की बाते ना लिखे सीधे काम की बाते करे. जिससे वह Letter को पढ़कर समझ सके की Letter में क्या है.
#4 Attractive: मोह लेने वाला
Letter में मोह लेने वाले (Attractive) शब्दों का प्रोयोग करे. Application में ज्यादा घिसे-पिटे Sentence को Use करने से बचे.
ऐसे sentence लिखने से Letter की सजावट ख़राब हो जाता है. Letter में ज्यादा अपने बारे में ना लिख कर पाने वाले के बारे में लिखे.
#5 Decoration: सजावट
पत्र में शब्दों के साथ साथ लाइन की सजावट बहुत ही जरुरी है. हमे पत्र लिखते समय इन सब बातो को ध्यान में रखना होता है की कब कौन सी लाइन कहाँ पर लिखना है.
तो चलिए आपको Leave Letter की Sample देते है जिससे आप Leave Application लिखना सिख सकते है.
1. 3 Days Leave Application in Hindi for School – स्कूल में लीव एप्लीकेशन कैसे लिखे
Chutti Ke Liye Application Kaise Likhte Hai. 3 Days Leave letter for school. यदि आप तिन दिन की छुट्टी स्कूल से लेना चाहते है तो इस Leave Letter का इस्तेमाल करे.
सेवा में,
श्रीमान प्रधान शिक्षक
राम प्यारे हाई स्कूल
सिलचर, कछार
विषय: 3 दिन की छुट्टी के लिए आवेदन पत्र।
महोदय,
सविनय निवेदन है कि मैं आपके विद्यालय का 10 वी कक्षा का विद्यार्थी हूँ। मुझे अपने मामा के शादी में जाना है। मेरा शादी में जाना बहुत जरूरी है क्यूंकि शादी का सारा देख-भाल मुझे ही करना है।
अतः मुझे 20 /1 /2020 से 22 /1 /2020 तक 3 दिनों की छुट्टी देने की कृपा प्रदान करें। इसके लिए मैं सदा आपका आभारी रहूँगा।
आपका आज्ञाकारी छात्र।
नाम –
कक्षा –
अनुक्रमांक –
ये रहे Leave application format in hindi pdf Download करे और खाली जगह को भरे और Application लिखना सीखे.
English में:
To,
The Principal
Ram Pyare High School
Silchar, Cachar
Subject: Application for 3 days leave.
Sir,
I humbly request that I am a student of class 10 of your school. I want to go to my maternal uncle’s wedding. It is very important for me to go to the wedding because I have to do all the care of the wedding.
So please grant me 3 days leave from 20/1/2020 to 22/1/2020. I will always be grateful to you for this.
Your obedient student.
Name –
class –
Roll Number-
इस तरह लिख सकते है एप्लीकेशन हिंदी और English में। नाम के नीचे आपकी कक्षा और रोल नंबर लिख सकते है। एप्लीकेशन लिखने की ये सबसे आसान तरीका है.
जब आप एप्लीकेशन लिखना शुरू करते है तो “सेवा में” “To” इसे लिखे फिर आप एप्लीकेशन किसे देना चाहते है.
उनका जो पद में है उस पद का नाम जैसे: श्रीमान प्रधान शिक्षक (The Principal), बैंक प्रबंधक (The Bank Manager), शाखा प्रबंधक (Branch Manager) इस तरह फिर उसके नीचे जिस ऑफिस (Office) में देना है उस ऑफिस का नाम जैसे, स्कूल का नाम, बैंक का नाम, एल. आई. सी. (LIC) ऑफिस होने से Life insurance corporation of India.
यदि बैंक है तो जैसे : State Bank of India, United Bank of India इस तरह फिर उसके नीचे उस ऑफिस का Address लिखे.
Application Examples in Hindi आप ऊपर की जो छुट्टी की एप्लीकेशन है उसे देखे या हमारे अन्य एप्लीकेशन देखे.
विषय की जगह आप किस विषय पर या क्या वजह है जिसके कारन आप एप्लीकेशन लिखना चाहते है. उस बारे में संक्षेप में लिखे जैसे: ऊपर लिखा गया है उस तरह लिखना है.
फिर महोदय से शुरू करे और आप जो बताना चाहते है उसे एप्लीकेशन में लिख दीजिये और अंत में अपना एक छोटा सा परिचय दे दीजिए.
और अच्छी तरह जानने के लिए की लीव लैटर कैसे लिखते है तो निचे दिए गए अन्य पत्र को पढ़े.
2. 7 Days Fever Application in Hindi – 7 दिन बुखार होने पर छुट्टी एप्लीकेशन
यदि बुखार के वजह से स्कूल नहीं आ सका तो आप एक fever application लिख कर School Headmaster से छुट्टी की मंजूरी ले सकते है. बुखार (Fever) Leave letter in Hindi से आप 1 दिन, 2 दिन, 3 दिन, 4 दिन, 5 दिन, 6 दिन, 7 दिन या फिर महीने (30 दिन) की भी छुट्टी ले सकते है.
यहाँ पर आपको हिंदी और English दोनों में Fever Leave letter मिलेगा वह भी PDF sample के साथ. Leave letter PDF download करे और प्रिंट करके अपने अनुसार खाली जगह भरे और स्कूल में दे दीजिये.
हिंदी:
सेवा में,
श्रीमान प्रधान शिक्षक
राम प्यारे हाई स्कूल
सिलचर, कछार
विषय: 7 दिन की छुट्टी माफ़ करने हेतु आवेदन पत्र।
महोदय,
सविनय निवेदन है कि मैं आपके विद्यालय का 10वी कक्षा का विद्यार्थी हूँ। मौसम परिवर्तन के कारन मुझे अचानक बुखार हो गया था जिसकी वजह से मैं 25 मार्च 2020 से 31 मार्च 2020 तक विद्यालय नहीं आ सका।
अतः मैं आपसे अनुरोध करता हूँ कि आप मेरे इस आवेदन पत्र को स्वीकार कर ले और मेरी 7 दिन की छुट्टी को माफ़ कर दें। इसके लिए मैं सदा आपका आभारी रहूँगा।
आपका आज्ञाकारी छात्र।
नाम –
कक्षा –
अनुक्रमांक –
English:
To,
The Principal
Ram Pyaare High School
Silchar, Cachar
Subject: Application for 7 days leave.
Sir,
I humbly request that I am a student of class 10 of your school. I had a sudden fever due to the change of weather, due to which I could not come to school from 25 March 2020 to 31 March 2020.
Therefore, I request you to accept this application form and forgive my 7 days leave. I will always be grateful to you for this.
Your obedient student.
Name –
class –
Roll Number-
Note: आपको कितना दिन बुखार था ये 7 दिन जगह लिखे जैसे 2 दिन, 3 दिन, 5 दिन या 30 दिन. इसके अलेवा आप ये PDF Download करे और खाली जगह को अपने अनुसार भरे.
यदि आपको यह जानकारी अच्छी लगे तो कृपया सोशल मीडिया पर अपने दोस्तों के साथ जैसे Facebook, Twitter या Whatsapp पर शेयर जरुर करे. नई पोस्ट की Update के लिए Subscribe करना ना भूले.
इन्हें भी पढ़े
शुल्क माफी के लिए विद्यालय के प्रधान शिक्षक को पत्र कैसे लिखे?
गैरहाजिरी मंजुर करने की प्रार्थना पत्र कैसे लिखे?