आधार एक भारत सरकार द्वारा दी गई पहचान पत्र है. जिसकी जरुरत आज कल हर एक जगह पर होती है. आप कोई भी काम करने के लिए जाए तो आपको आधार कार्ड की जरुरत होती है.
ऐसे में हमारा आधार कार्ड अपडेट रहना बहुत जरुरी हो जाता है. इसी लिए Unique Identification Authority of India (UIDAI) ने कर दी है बड़ी घोसना. जिसमे UIDAI ने बताया है की अब आप अपने घर बैठे ही Aadhaar Card Update करवा सकते है. जिसके लिए आपको कोई भी Fees नहीं देनी होगी.
Aadhaar Card Update Free में कैसे होगा
आपके जानकारी के लिए बता दे UIDAI ने बताया है की 14 जुलाई 2025 तक सभी लोग Myaadhar Portal के मदद से अपने Aadhar Card के Document Update बिलकुल Free में कर पायेंगे.
यदि कोई इस तारीख तक अपना आधार कार्ड में डॉक्यूमेंट अपडेट नहीं कर पाते है और 14 जुलाई 2024 के बाद अगर अपना आधार कार्ड में डॉक्यूमेंट अपडेट करवाते है तो उन्हें इसकी फीस देनी होगी.
इसके अलावा यदि आप अपने आधार कार्ड में अन्य कुछ भी जैसे नाम, पता, जन्म की तारीख आदि का अपडेट करवाते है तो आपको Fees देनी होती है.
Aadhaar Card Update Free में कहाँ से करे
आधार कार्ड का डॉक्यूमेंट अपडेट फ्री में आप अपने घर बैठे या तो Aadhar Center में जाकर करवा सकते है. अपने घर बैठे अपडेट करवाने के लिए आप Myaadhar Portal का इस्तेमाल कर सकते है.
लेकिन ध्यान रखे की आप अपने डॉक्यूमेंट जो ID Proof और Address Proof को अच्छे से Scan कर PDF Format में बना कर रखे और उसके बाद Myaadhar Portal में जाकर Login करके Update कर सकते है.
जिसके लिए आपको Login करने के बाद Aadhaar Document Update का आप्शन मिलेगा जिसके ऊपर click करके उसके बाद अपना डॉक्यूमेंट सेलेक्ट कर अपलोड करके जमा कर दे.
इस तरीके से आप Free में Aadhaar Update कर सकते है.