आज के Digital योग मे सभी चीजे Digital हो गई है. जिसके वजह से आज के समय में इसका जीतना फायदा हो रहा है उतना ही नुकसान भी देखा गया है.
पहले सभी लोग Loan के लिए Bank Visit करते थे लेकिन अभी कई लोग छोटे Loan राशी के लिए Bank नहीं जाना चाहते है क्युकी आज के समय में ऐसे कई Digital App आ चुकी है जिसके मदद से वे अपने Mobile से ही कई Loan App से लोन ले सकते है.
जानिए किन बातों का रखना होगा ध्यान?
कई लोग वर्तमान में Online Loan लेने के समय कुछ चीजे नहीं देखते है, जिसके वजह से उनका Account भी खाली हो सकता है. जिस वजह से यदि आप भी सोच रहे है Online Loan लेने के बारे में तो ध्यान रखे कुछ बाते.
जिसे की जब भी Digital App से लोन लेने के लिए जाये तो सबसे पहले उनके Terms and Conditions को अच्छे से जरुर पड़े. क्युकी यदि Loan की क़िस्त देने में ज्यादा समय लग जाये या देरी होती है तो आपको जुरमाना भी देना पड़ सकता है.
अब उनके शर्तो में यह भी जरुर देखे की ब्याज दर, पुनर्भुगतान कार्यक्रम और अन्य शुल्क किस तरह शामिल हैं. जिसकी जानकारी आपके पास जरुर होनी चाहिए.
Loan App को Install करने से पहले ध्यान रखे ये बाते
जब भी ऐसे कोई भी Loan App को Install करे तो कभी भी उन्हें आपके Phone का Access प्रदान नहीं करे. नहीं तो वह App आपका बैंक Account खाली भी कर सकता है.
आपके जानकरी के लिए बता दे की लोन अप्प के History की भी जांच जरुर करे, जैसे कब बना है यह App, इस App की कस्टमर के प्रति कैसा वेवहार रहा है आदि चीजो को अच्छे से देखे उसके बाद ही लोन लेने के लिए आगे बड़े.