Bima Sakhi Yojana: भारत सरकार (मोदी सरकार) द्वारा चलाया गया एक योजना है जिसके तहत सरकार 2 लाख से ज्यादा महिलाओं को एलआईसी बीमा एजेंट भर्ती की अवसर रखा हुआ है. बीमा सखी योजना के तहत जो भी महिलाएं बीमा एजेंट बनती है उन्हें सरकार द्वारा सैलरी और कमीशन भी दिया जाएगा.
हाइलाइट पॉइंट्स
- बीमा सखी योजना के तहत बीमा एजेंट की भर्ती, कमीशन के साथ साथ महीने की सैलरी भी मिलगा.
- मोदी सरकार द्वारा चलाया गया एक योजना है, जो सिर्फ महिलाओं के लिए उपलब्ध है.
- पुरे देश में 2 लाख की वेकेंसी, आयु सीमा 18 साल से 70 साल है, शिक्षा 10वी पास होनी चाहिए.
इस पोस्ट में, हम बीमा सखी योजना के बारे में पूरी जानकारी देने वाले है. यदि आप एक महिला है और इस योजना के तहत बीमा एजेंट बनना चाहते है तो इस पेज को अंत तक अच्छे से पढ़े और अपने दोस्तों के साथ शायरे अवश्य करे.
Table of Contents
बीमा सखी योजना (Bima Sakhi Yojana) क्या है?
एलआईसी बीमा सखी एक नई योजना है जो मोदी सरकार द्वारा 9 दिसम्बर 2024 को लांच किया गया था. इस योजना को महिला करियर एजेंट्स (Mahila Career Agents) स्कीम के तहत एलआईसी कंपनी में लांच किया गया है.
बीमा सखी योजना के तहत सिर्फ महिलाओँ के लिए पुरे देश में 2 लाख की वेकेंसी निकाला गया है. मोदी सरकार की कहना है की महिलाओं को अब बीमा एजेंट बनने की मौका दिया जाएगा जिसमे सैलरी के साथ कमीशन भी दिया जाएगा.
बीमा सखी योजना को 11 दिसम्बर से शुरू किया जा रहा है. जो सबसे पहले पानीपत में शुरू होगा फिर धीरे धीरे पुरे देश में इस योजना के तहत महिला बीमा एजेंट की भर्ती होगी. बीमा सखी में नियुक्त होने से पहले महिलाओं को एलआईसी द्वारा ट्रेंनिंग दिया जाएगा इसके बाद ही उन्हें Appointmrnt दिया जायेया.
बीमा सखी योजना में कितना सैलरी मिलेगा?
एलआईसी बीमा योजना के तहत महिला Agents को 3 साल तक हर महीने सैलरी और बेचे गए पालिसी के ऊपर कमीशन भी दिया जाएगा. जैसे -
बीमा सखी योजना के तहत प्रथम वर्ष में 24 पालिसी बेचनी होगी जिसके कमीशन 48000 रुपये होगी, इसके साथ ही प्रथम वर्ष में हर महीने में 7 हजार की सैलरी मिलेगा,
पहले साल हर महीने 7000 रुपये | 24 पालिसी बेचनी होगी, 48000 रुपये कमीशन | |
दुसरे साल हर महीने 6000 रुपये | पहले साल की बेचीं गई पालिसी में से 65% पालिसी चालू होनी चाहिए | |
तीसरे साल हर महीने 5000 रुपये |
|
इस योजना के तहत, बीमा सखी को सिर्फ 3 साल ही सैलरी दिया जाएगा. वहीँ इस बिच में बेचे गए पालिसी की कमीशन मिलता रहेगा.
बीमा सखी योजना पात्रता समझे
एलआईसी महिला करियर एजेंट्स (MCA) में भर्ती होनी की पात्रता है जिसे आइये समझते है.
- आयु सीमा: 18 वर्ष से 70 वर्ष
- नुन्यतम शिक्षा: 10वी पास होनी चाहिए
- यह योजना सिर्फ महिलाओं के लिए है
- व्यक्ति की नियुक्ति को निगम के कर्मचारी नहीं माना जाएगा.
- मौजूदा एजेंट या कर्मचारी के रिश्तेदार इस योजना के तहत भर्ती नहीं होंगे
- आयु प्रमाण पत्र होनी चाहिए
- एड्रेस प्रमाण पत्र ..
- शैक्षिक योग्यता के प्रमाण पत्र
इसके अलेवा कई अन्य पात्रता है जिसे आप एलआईसी की ऑफिसियल वेबसाइट की बीमा सखी पेज में पढ़ सकते है.
बीमा सखी योजना में अप्लाई कैसे करे
बीमा सखी योजना को आप ऑनलाइन अप्लाई कर सकते है. इसे अप्लाई करने के लिए आप ऑफिसियल लिंक पर क्लिक करिए और इस फॉर्म को अच्छे से भरे.
Link: https://agencycareer.licindia.in/
- पहले इस लिंक को ओपन कर लेना है.
- अब अपना नाम और Date of Birth एंटर करना है.
- इसके बाद मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी एंटर करे.
- अब एड्रेस और पिन कोड एंटर करे
- इस आप्शन को No में रखे, Submit बटन इनेबल होगा.
- captcha code को एंटर करे और सबमिट पर क्लिक करे.
इस फॉर्म को भरने के बाद एलआईसी की कर्मचारी आपको फ़ोन कॉल और ईमेल के माध्यम से सूचित करेगा आगे की प्रोसेस को फॉलो करने के लिए.
बीमा सखी में आपको क्या करना होगा
बीमा सखी योजना के तहत महिलाओं को क्या काम करना होगा आइये जानते हैं. इस योजना के तहत महिलाओं को बीमा एजेंट बनाया जाएगा जिससे बीमा सखी को बीमा बेचने की काम दिया जाएगा. बीमा सखी जितने बीमा पालिसी बेचेंगे उतना ज्यादा कमीशन मिलेगा.
बीमा सखी को प्रथम वर्ष में 24 पालिसी बेचनी होगी जिसके 48000 रुपये कमीशन मिलेगा, फिर आगे उनको इसी तरह घर घर जाकर पालिसी बेचना होगा. हालाकिं एलआईसी द्वारा बीमा सखी को ट्रेनिंग दिया जाएगा की कैसे बीमा पालिसी बेचा जाता है.
इसे भी पढ़े: सिर्फ नौकरी पर निर्भर न रहें – इन 5 तरीकों से अपनी इनकम को बढ़ाएं और बनाएँ बेहतर फाइनेंशियल फ्यूचर
FAQs
बीमा सखी योजना जिसे महिला करियर एजेंट्स भी कहा जाता है. इस योजना को मोदी सरकार ने सिर्फ महिलाओं के लिए लांच की है.
बीमा सखी योजना में अप्लाई करने के लिए आप एलआईसी की ऑफिसियल वेबसाइट बीमा सखी पेज को विजिट करे, वहाँ पर आपको एक फॉर्म मिलेगा उस अच्छे से भरे.
बीमा सखी योजना में 3 साल तक सैलरी मिलेगा. पहले साल 7 हजार रुपये, दुसरे साल 6 हजार रुपये और तीसरे साल में 5 हजार रुपये मिलेगा. इसके साथ ही कमीशन भी मिलेगा.