Mouse Pad in Hindi: इस लेख में आप जानेंगे की Mouse Pad Kya Hai और Mouse Pad Price, Mouse Pad Online के बारे में. यदि आप कंप्यूटर चलाते है तो आपको यह अच्छी तरह पता है की कंप्यूटर की माउस के लिए एक माउस पैड की जरुरत पढ़ता है. हालांकि आपको माउस के बारे में अच्छी ज्ञान है लेकिन फिर भी कुछ ऐसे चीजे है जिसे जानने के बाद आप Mouse Pad का इस्तेमाल करना शुरू कर देंगे.
ज्यादातर लोग इन्टरनेट में सर्च करते है की Mouse Pad Kya Hai इसका उपयोग क्या है. माउस को कैसे यूज़ किया जाता है. आपके कंप्यूटर के लिए Best Mouse Pad कौन सा हो सकता है. इन सब के बारे में पूरी जानकारी इस लेख में पढ़े.
Mouse Pad आपके कंप्यूटर के लिए एक बहुत ही जरुरी Accessories है. जिसे इस्तेमाल करने से आप कंप्यूटर में और बेहतर तरीके से काम कर पाएंगे. वही Mosue Pad होने से आपका कंप्यूटर की Mouse और ज्यादा Smooth हो जाता है. आइये अच्छी तरह जानते है की Mouse Pad या Mouse Mat क्या होता है.
Table of Contents
कंप्यूटर माउस क्या है – Computer Mouse in Hindi
Mouse Kya Hai: माउस कंप्यूटर का एक पार्ट या डिवाइस है जिसमे कंप्यूटर को कण्ट्रोल करने की पूरी फंक्शन मिलता है. माउस के मदद से कंप्यूटर को चलाया जाता है. माउस कंप्यूटर का एक छोटा सा इलेक्ट्रिक या ऑप्टिकल इनपुट डिवाइस है जिसके मदद से कंप्यूटर को पूरी तरह से इनपुट कमांड दिया जाता है.
कंप्यूटर की Mouse Device में दो बटन और एक स्क्रोलर व्हील मिल जाता है. इन बटन में से एक है Left Click और दुसरा है Right Click. वही इन दोनों बटन में से सबसे ज्यादा Mouse में Left Click का प्रोयोग किया जाता है. इसके साथ ही माउस की Right Click और Scroller का भी कई ऐसे काम में जरुरत पढता रहता है.
कंप्यूटर की माउस में आपको Mouse with Wire और Wireless Mouse ये दोनों मिल जाता है. वही Computer में Mouse को लगाने से कंप्यूटर को पूरी तरह से एक्सेस किया जा सकता है. सबसे जरुरी बात यह है की कंप्यूटर में सिर्फ माउस लगाने से नहीं होता है. कंप्यूटर में Keyboard and Mouse ये दोनों डिवाइस की जरूरत पढता है जिससे कंप्यूटर को पूरी तरह से कमांड दिया जाता है.
Computer Mouse Size के बारे में यदि बात करे तो यह बहुत छोटा डिवाइस है. इसका साइज़ ज्यादातर 15 सेंटीमीटर के आस पास रहता है. वही माउस बनाने वाला कंपनी माउस का साइज़ कुछ इस तरह भी रखा है जैसे Standard, Small, Medium और Large.
इस लेख में हम कंप्यूटर की अन्य डिवाइस और पार्ट के बारे में चर्चा नहीं कर रहे है. यदि आप Computer Mouse और Mouse Pad के बारे में जानकारी लेना चाहते है तो आप सही जानकारी पढ़े रहे. आइये इस लेख में आगे बढ़ते है और माउस पैड के बारे में जानते है.
माउस पैड क्या है – Mouse Pad Kya Hai
Mouse एक Computer डिवाइस है जिसे सही ढंग से चलाने के लिए Mouse Pad की जरुरत पढता है. माउस पैड एक ऐसी चटाई, पैड या मेट है जिसे माउस के निचे रखा जाता है. माउस पैड को माउस के निचे रखने से माउस अच्छी तरह से और सही ढंग से काम करना शुरू कर देता है. वही कंप्यूटर की माउस पैड होने से माउस में काम और ज्यादा फ़ास्ट हो जाता है.
बिना माउस पैड के माउस चलाने से माउस अच्छी तरह काम नहीं करता है. यदि आप माउस को ऐसे ही किसी टेबल या किसी किताब पर रखकर काम करते है तो माउस इतना अच्छा और सुचारू तरीके से नहीं चलता है. वही माउस को बिना किसी माउस पैड के इस्तेमाल करने से माउस जल्दी ख़राब होने की संभावना भी रहता है.
माउस पैड को लेदर, कपड़ा, रबर या अन्य मटेरियल से बनाते है. माउस पैड का साइज़ अलग अलग रहता है. यह हर कंपनी का अलग डिजाईन और साइज़ होता है. जिससे यह नहीं कह सकते है की माउस पैड का साइज़ इतना ही बढ़ा रहेगा. वही माउस पैड रंग-विरंग के देखने को मिलता है. कई ऐसे माउस पैड जो प्रिंटेड होता है जिसमें लाखो-करोड़ों डिजाईन देखने को मिलता है.
कंप्यूटर या लैपटॉप की माउस पैड के लिए आज कल कई ऐसे किस्म और विविधता देखने को मिलता है. वही माउस पैड को अलग अलग काम के लिए भी तैयार किया जाता है. जैसे यदि कोई ऑफिस में काम करता है तो उनके लिए अलग साइज़ और मटेरियल से बना हुआ माउस पैड उपलब्ध है.
कई ऐसे लोग है जो कंप्यूटर या पीसी में गेम खेलते है तो ऐसे लोगो की लिए माउस पैड कम्पनी Gaming Mouse Pad डिजाईन करता है जिससे गेम खेलते वक़्त माउस अच्छी तरह से माउस पैड में रखकर कंप्युटर गेम खेला जा सके. वही माउस पैड बनाने वाले कम्पनी Hard Mouse Pad और Soft Mosue Pad का भी ख्याल रखती है.
मुझे उम्मीद है की Mouse Pad Kya Hai यह समझ आ गया होगा. आइये अब Mouse Pad in Hindi से सम्बंधित अन्य विषय पर जानकारी पढ़ते है.
माउस पैड क्यों जरुरी है – Why Mouse Pad
माउस पैड एक ऐसी चीज हो जो आपके कंप्यूटर की माउस अच्छी तरह से और सही ढंग से चले इसके लिए मदद करता है. यदि आप माउस पेड का उपयोग करते है, तो आपको पता होगा की माउस पैड का उपयोग करते हुए कंप्यूटर में काम करने पर कितना बेहतर तरीके से और बिना किसी परेशानी के काम किया जा सकता है.
हालांकि कुछ लोग यह भी कहते है की कंप्यूटर की माउस के लिए माउस पैड की कोई जरुरत नहीं है. एक मोटा सा पेपर या कोई कॉपी, किताब रख देने से माउस ठीक तरह से काम करना शुरू कर देता है. इस तरह जो भी लोग कहते है उनका बात सही है लेकिन जो आराम और स्मूथनेस माउस पैड में मिलता है वह अन्य किसी पेपर या किताब में नहीं मिलेगा.
वही जो पेपर, किताब और कॉपी है उसे खास करके लिखने और पढ़ने के लिए बनाया गया है. लेकिन माउस पैड को सिर्फ कंप्यूटर की माउस के लिए तैयार किया है. कंपनी उन सभी पहलुओं को देखते हुए डिजाईन किया है जिससे कंप्यूटर में काम करने वाले व्यक्ति की माउस की वजह से कोई परेशानी ना हो.
आपने ऐसे कुछ लोग देखे होंगे जो कंप्यूटर चलाते वक़्त माउस पकड़ लिया है लेकिन माउस चलाते वक्त उनका माउस टेबल के निचे चला आता है. कई ऐसे लोग है जिनका माउस के निचे पेपर, किताब या कॉपी रखते है लेकिन माउस कही और होता है और उनका कॉपी वाला माउस पैड कही कोने में चला जाता है.
आइये कुछ अन्य बाते जानते है की आपके कंप्यूटर के लिए माउस पैड क्यों जरुरी है.
- माउस पैड एक ऐसी एक्सेसरीज है जो सिर्फ कंप्यूटर की माउस के लिए बनाया गया है. माउस पैड होने से आपको किसी भी तरह की परेशानी नहीं होता है.
- माउस पैड के अलेवा आप अन्य कोई चीज रखते है तो आपको काम करने में इतना आराम नहीं मिलेगा. क्युकी माउस मूव करने पर आपका पेपर, किताब या कॉपी माउस के साथ साथ मूव होने लगता है.
- बिना माउस पैड के माउस चलाने से माउस की अपनी गतिविधियों का इनपुट सिस्टम को नहीं भेज पाता है जिसके वजह से ऐसा लगता है माउस काम नहीं कर रहा है.
- चाहे कोई भी वायरलेस माउस या जनरेल माउस हो, इसे उपयोग करने के लिए माउस पैड बहुत जरुरी है. वरना आप कितना भी महंगा माउस खरीदकर ले आइये आपको इतना मजा आएगा ही नही.
- माउस पैड को टेबल में रखते ही यह टेबल के साथ ऐसे बैठता है लगता है चिपक गया है. क्युकी इसे रबर जैसे मटेरियल से बनाया गया है. इसलिए माउस को मूव करने पर माउस पैड मूव नहीं होता है.
कंप्यूटर में काम करने के लिए और माउस को सुचारू और बढ़िया तरीके से चालने के लिए माउस पैड खरीदना या माउस का उपयोग करना बेहद जरुरी है. इसलिए माउस पैड जरुरी है..
माउस पैड के लाभ – Benefits of Mouse Pad
माउस पैड के कई सारे लाभ है जो आपको झट से नहीं दिखता है. इस लेख में हम माउस पैड से संबधित बहुत सारे जानकारी देने वाले है. आइये समझते है की माउस पैड का उपयोग करने से कौन कौन सी लाभ है. वही माउस पैड आपको कैसे मदद करता है माउस को अच्छी तरह मूव या घुमाने के लिए.
जब आप माउस पैड को टेबल में रखते है तब माउस पैड कंप्यूटर की टेबल के साथ हल्का सा चिपका हुआ रहता है. वही माउस को माउस पैड में रखने से माउस भी माउस पैड के ऊपर हल्का सा चिपका हुआ लगता है. लेकिन माउस पूरी तरह से माउस पैड के साथ नहीं चिपकता है.
जैस ही आप माउस को चलाने के लिए मूव करते है वैसे ही माउस आपके अनुसार ही मूव होता है. कई बार क्या होता है की यदि आप बिना किसी माउस पैड के माउस को मूव करते है तो माउस कुछ ज्यादा ही मूव हो जाता है जिसे कण्ट्रोल करने में भी परेशानी होता है.
लेकिन माउस पैड होने से माउस आपके हिसाब से मूव होता है. क्युकी कंप्यूटर की माउस, माउस पैड के साथ हल्का सा बैठ जाता है जिससे मूव करने पर या माउस घुमाने पर इधर उधर नहीं जाता है. माउस पैड में आप माउस को जिधर चाहे उधर घुमा सकते है. इसलिए माउस पेड का उपयोग करने से बढ़े फायदे होते है.
आइये जानते है की कंप्यूटर की माउस पैड का उपयोग करने के अन्य लाभ क्या है – Reasons Why You Need a Mouse Pad
- माउस पैड का उपयोग करने से आपका कंप्यूटर या लैपटॉप का माउस का निचला हिसा घिसता नहीं है. जिससे माउस का चार पैर घिसकर ख़राब होने से बच जाता है.
- माउस पैड का प्रोयोग करने पर माउस जल्दी ख़राब नहीं होता है. क्युकी बिना माउस पैड के माउस चलाने से कई बार माउस ठीक से काम नहीं करता है जिससे आप गुस्से में पटक भी देते होंगे.
- माउस पेड का उपयोग से आपका काम फ़ास्ट. सुचारू और स्मूथ होता है. इससे माउस को मूव करने पर कोई दिक्कत नहीं होता है.
- कंप्यूटर में माउस का पॉइंटर या कर्सर को अच्छे से कण्ट्रोल किया जा सकता है. यदि कंप्यूटर में कोई नया व्यक्ति है तो उसे बिना माउस पैड के कंप्यूटर नहीं चलाना चाहिए.
- माउस पैड में माउस रखने पर माउस स्थिर अवस्था में रहता है जिससे माउस पैड और माउस इन दोनों के बिच में एक अच्छा तालमेल बनता है. इससे माउस ठीक काम करता है.
- माउस पैड की जगह कोई अन्य वस्तु जैसे पेपर, किताब या कॉपी का उपयोग करने पर कुछ दिन के बाद बहुत गंदा दिखता है. वही फटने से और ज्यादा ख़राब लगता है.
- माउस पैड का उपयोग करने से आपका कंप्यूटर टेबल प्रोफेशनल दिखने लगता है. काम के साथ साथ माउस पैड की वजह से आपका एक कंप्यूटर सेट कम्पलीट हो जाता है.
- माउस पैड में माउस का रिफ्लेकसन अच्छा होता है. जिससे आप जिधर चाहे उधर माउस को घुमा सकते है और माउस सही ढंग और तरीके से काम करता है.
- माउस पैड बहुत ज्यादा कम्फ़र्टेबल होता है. सारा दिन हार्ड टेबल में माउस को चलाने से हाथ अकड़ गया जैसा लगता है. इससे स्मूथ और सॉफ्ट लगता है.
- माउस को आपका कंप्यूटर डेस्क में यूज़ करने पर डेस्क रब हो जाता है. यदि बढ़िया और अच्छा क्वालिटी का डेस्क है तो आप कभी चाहंगे की आपका डेस्क ख़राब हो.
- टेबल या डेस्क में माउस का उपयोग करने पर बहुत सारे डस्ट माउस में चला आता है. यदि आप माउस पैड का यूज़ करते है तो उन सब से बचा जा सकता है. क्युकी माउस पैड आपके माउस के लिए एक स्पेशल जगह लेता है.
- यदि आप गेम खेलते है तो माउस पैड के वजह से आपको बढ़िया पेर्फोमंसस मिलेगा. गेम खेलने में किसी भी तरह से आपका ध्यान नहीं हटेगा.
- यदि आप वायरलेस माउस का यूज़ करते है तो माउस को चार्ज करने के लिए बहुत ज्यादा मदद करता है. बाजार में ऐसे माउस पेड उपलब्ध है जो इस तरह के फीचर प्रदान करता है.
माउस पैड उपयोग करने से क्या लाभ है इस बारे में ऊपर बताया गया है. यदि आपको यह जानकारी उपयोगी लगे तो आप किसी ऐसे दोस्त को शेयर कर सकते है जिन्हें यह जानकारी से कुछ लाभ मिले.
माउस पैड के नुकशान – Losses of Mouse Benefits
हर एक प्रोडक्ट को यूज़ करने से उसका लाभ और नुकशान है. वही यदि माउस पैड की नुकशान की बात करे तो इसका भी कुछ नुकशान और बुरी बात है. आइये इस लेख में यह जानते हैं की कंप्यूटर का माउस पैड उपयोग करने पर कौन कौन सा नुकशान होता है.
माउस पैड का उपयोग करके कंप्यूटर में काम करने में कोई ख़ास नुकशान नहीं होता है. लेकिन आपके जानकारी के लिए निचे कुछ Mouse Pad Losses के बारे में जानकारी दिया गया है. आइये लेख में आगे बढ़ते है.
माउस पैड के नुकशान:
- माउस पैड का उपयोग करने पर कुछ लम्बे समय के बाद माउस पैड का रंग चला जाता है. वही सस्ती वाली माउस पैड का यूज़ करने पर माउस समय के साथ फोल्ड होने लगता है.
- यदि आपका बढ़िया डेस्क है और आप माउस पैड का यूज़ करते है तो आपका टेबल या डेस्क माउस पैड के वजह से ढक जायेगा. इससे इतना महंगा डेस्क का शो उप ख़राब हो जाता है.
- जिस जगह पर माउस पैड को रखा जाता है, टेबल की उस हिस्से को साफ़-सफाई करना होता है. वरना माउस पैड के चारो और से धुल-मिटटी बैठ जाता है.
- माउस पैड का उपयोग करने पर आपको बता दू की माउस पैड को समय समय पर बदलना पडेगा. क्युकी एक ही माउस पैड का यूज़ करके काम करने पर आप बोर हो सकते है.
- ज्यादा सस्ती वाली माउस पैड का यूज़ करने में कोई मजा नहीं है. इसलिए माउस पैड की अच्छी क्वालिटी और मटेरियल देखकर खरीदना होता है.
माउस पैड के नुकशान इतना ख़ास नहीं है. उम्मीद है की आपको थोड़ा बहुत समझ में आ गया होगा की माउस पैड का उपयोग करने पर क्या नुकशान होता है.
माउस पैड कहाँ से ख़रीदे – How to Buy Mouse Pad
यदि आपने अपना मन बना लिया है की आपको एक माउस पैड खरीद लेना चाहिए तो आपको बता दू की ऑनलाइन में ऐसे बहुत सारे स्टोर है जहां से आप माउस पैड खरीद सकते है. अभी फिलहाल जितने भी इ-कॉमर्स स्टोर है उन सभी स्टोर में आपको आसानी से माउस पैड मिल जाएगा.
जानकारी लिए बता दे की, माउस पैड की कई डिजाईन और टाइप्स है. वही आपके काम के अनुसार माउस पैड बिक्री होता है. यदि आप माउस पैड खरीदना चाहते है तो पहले जान ले की आपको कैसा और कितना महंगा वाला माउस पैड की जरुरत है.
माउस पैड को आप ऑनलाइन खरीद सकते है. ऑनलाइन खरीदने पर माउस पैड को आपके एड्रेस में शिप कर दिया जाता है जो अगले 7 से 10 दिन के अन्दर आपका एड्रेस में डिलीवर हो जाता है. वही माउस पैड की कीमत को ऑनलाइन ही पेमेंट करना होता है. कुछ ही ऐसे स्टोर है जो कैश ओन डिलीवरी का सर्विस प्रदान करती है.
माउस पैड खरीदने के लिए इन स्टेप्स को फॉलो करे.
- सबसे पहले आप Lixcart Shopping Site पर जाये. इसके लिए आप इस लिंक पर क्लिक कर सकते है.
- अब आप जिस माउस पैड को खरीदना चाहते है उसे Add to Cart करे. इसके बाद Checkout पेज पर जाए.
- आपका डिलीवरी एड्रेस भरे और ऑनलाइन पेमेंट कर दीजिये. इसके बाद आपका आर्डर प्लेस हो जाएगा.
- अब आपको ईमेल में आर्डर डिटेल्स मिल जायेगा. Lixcart वाले आपका प्रोडक्ट को पैक करेगा और आपका एड्रेस में भेज देगा.
इस तरह से आप 3 – 4 स्टेप्स को पूरा करके ऑनलाइन से आपका माउस के लिए माउस पैड खरीद सकते है. Mouse Pad खरीदने के लिए निचे बटन पर क्लिक करे Mouse Pad Design को ब्राउज करे.
मुझे उम्मीद है की माउस पैड से सम्बंधित यह जानकारी उपयोगी है. माउस पैड क्या हैं उपयोग एवं विशेषता और Mouse Pad kya hai in hindi के बारे में ऊपर पूरी जानकारी दिया गया है. यदि आपको पढ़कर समझने में कही परेशानी हो तो आप इसे दोबारा पढ़ सकते है.