Fast2SMS Review in Hindi: क्या आप Free Bulk SMS Online भेजना चाहते है. या आप खोज रहे है एक सबसे अच्छा और सस्ता Bulk SMS Service Provider को, यदि हाँ तो आप बिलकुल सही जगह में है.
आज के समय में सभी चीजें Technology के ऊपर चलती है, लेकिन पहले के समय में ऐसा नहीं था, आज हमको WhatsApp, Unlimited Call, Messenger आदि मिलने के कारण हम सभी भूल चुके है उस SMS को जिसे हम पहले के समय में करते थे.
Technology उन्नत होने के कारण हम बिना पैसे खर्च किए WhatsApp, Messenger आदि से आज Massage कर लेते है, लेकिन SMS जो उस समय काफी कीमती भी हुआ करता था, जिसे ज्यादा से ज्यादा इस्तेमाल करने के लिए हम SMS Pack डालते थे. आज उसे WhatsApp मिलने के कारण भूल गए है.
फिर भी आपके जानकारी के लिए बता दे की वह SMS अब एक नए अंदाज में Technology के साथ फिर आया है. जिसमें हम Bulk SMS एक साथ कई लोगों को कर सकते है. तो आज हम ऐसे ही एक Bulk SMS Service Provider Fast2SMS की Review करने वाले है.
जिसमें हम जानेंगे Fast2SMS Review in Hindi, Fast2SMS Kya Hai? Fast2SMS Use कैसे करें?, Fast2SMS Pricing, Registration, Login आदि. इस लिए हमारा यह Fast2SMS Review in Hindi पोस्ट बहुत ही महत्वपूर्ण बन जाती है. तो हमारे इस पोस्ट को पूरा जरूर पढ़े, ताकि आपको Fast2SMS के बारे में पुरी जानकारी मिल सके.
तो आइए देर न करते हुए जानते है Fast2SMS Review in Hindi.
Table of Contents
Fast2SMS Review in Hindi
Fast2SMS Review in Hindi: अब हम Fast2SMS Review को शुरू करेंगे Fast2SMS Kya Hai इस प्रश्न से. क्योंकि यदि आपको Fast2SMS Kya Hai यह नहीं पता होगा तो आप Fast2SMS Review को अच्छे से नहीं समझ पाएंगे.
Fast2SMS Kya Hai?
Fast2SMS Kya Hai: Fast2SMS एक ऐसी Service Provider Company है, जो हमें एक साथ कई लोगों को Bulk SMS करने की अनुमति देता है. हम इस Fast2SMS Platform के मदद से एक ही बार में कई हजार या कई लाखों लोगों को सिर्फ एक Click से Bulk SMS कर सकते है.
Fast2SMS Review: अब यदि Fast2SMS Kya Hai? इसे एक उदाहरण के साथ समझे तो आप मान लिजिए की आपकी एक Bank है, अब आपको आपके Bank की कोई Notice आपके सभी customer तक पहुंचानी है. तो आप सभी को क्या एक एक SMS करेंगे. नहीं, आप ऐसा नहीं कर सकते है.
ऐसे में आपको Bulk SMS Service Provider यानी Fast2SMS की मदद लेनी होगी. जहाँ से आप बड़े ही आसानी से आपने Notice वाले SMS को एक साथ अपने सभी Customer तक Bulk SMS Facility के द्वारा Send कर पाएंगे.
Fast2SMS Review Full Details in Hindi
नाम | Fast2SMS |
स्थापना | 21 July, 2011 |
व्यवसाय | Bulk SMS service provider |
App | Available |
Signup | users 2 Million |
Email address | support@fast2sms.com |
पता | 14-B, Flat No.05 Duggal Complex Govind Garden, Raisen Road Bhopal, MP, 462023 |
वेबसाइट |
https://www.fast2sms.com |
Bulk SMS Kya Hota Hai?
अब बात आती है की यह Bulk SMS Kya Hota Hai? तो में आपको बता दु की Bulk SMS या Bulk Messaging एक service है, जिसमें एक SMS को एक साथ सिर्फ एक Click से हम कई लोगों को Send कर सकते है. यानी किसी एक SMS को एक साथ कई लोगों को Bulk SMS Facility के मदद से send करना ही Bulk SMS कहलाता है.
About Fast2SMS Bulk SMS Service Provider
Fast2SMS Review: जैसे की अब हम जान चुके है Fast2SMS Kya Hai तो अब हम Fast2SMS Company के बारे में जानते है. Fast2SMS Company कई लोगों को एक साथ एक SMS करने की service देने के लिए 21 July 2011 को शुरू की गई थी.
आपके जानकारी के लिए बता दे की Fast2SMS Bulk SMS Service Provider Company का मालिक Siddhant Jain है और इन्होंने ही इस Company का स्थापना किया है. इसके अलावा इनका Mission और vision यह है की ये Fast2SMS के द्वारा SMS Industry को बिल्कुल सरल और कम खर्चीला बना सके.
इसी लिए आज Fast2SMS Bulk SMS Service Provider Company बहुत ही कम कीमत में इस महत्वपूर्ण service को भारत के लोगों के लिए उपलब्ध करवाते है. आप इनके इस Platform से बहुत ही कम कीमत में हजारों लोगों को Bulk SMS कर पाएंगे. जिसकी शुरु वात आप मात्र 10 रुपये से कर सकते है.
वर्तमान में आप इनके 2 Million से भी ज्यादा User देख पाएंगे. इसके अलावा Fast2SMS को use करने वाले कई company में से कुछ BigBazaar, IIT Bombay, Shreedhi Milk, MPOnline, Kendriya Vidyalaya आदि है.
Fast2SMS द्वारा हम कौन से Type के SMS Send कर सकते है?
यह एक अच्छा प्रश्न है की हम Fast2SMS द्वारा किस Type के SMS लोगों को Send कर सकते है? तो आप इस Fast2SMS के द्वारा DLT SMS, Promotional, Marketing, OTP और API SMS बड़े ही आसानी से कर सकते है.
अब आपके जानकारी के लिए बता दे की मूल रूप से Bulk SMS का दो ही Type या प्रकार है. जिसमें से पहला Promotional SMS और दूसरा Transactional SMS. हमने इस दोनों ही SMS के प्रकार की अंतर या Difference नीचे टेबल के द्वारा बताया है. तो आइए जानते है.
Difference between Promotional SMS and Transactional SMS
Promotional SMS | Transactional SMS |
मार्केटिंग, ब्रांडिंग उद्देश्यों के लिए उपयोग किया जाता है। उदाहरण Sale, ऑफ़र आदि। | OTP, API, Alert, Notification लिए उपयोग किया जाता है। उदाहरण OTP, Bank Transactions आदि. |
TRAI के मुताबिक Promotional SMS सुबह 9 बजे से रात 9 बजे के बीच ही भेजे जाते हैं. | Transactional SMS किसी भी समय, 24*7 (कोई समय सीमा नहीं) भेजा जा सकता है |
SMS सिर्फ Non DND numbers पर ही डिलीवर किए जाएंगे। | DND + Non DND numbers पर SMS भेजा जाएगा। |
उदाहरण SMS: Dear User, Signup now & Send Free Bulk SMS in INDIA using Fast2SMS. | उदाहरण SMS: Dear User, Thank you for registration, your OTP is 5596. Login now. |
Fast2SMS का Use कौन और कहाँ कर सकता है?
Fast2SMS का इस्तेमाल सभी कर सकते है. जिसमें से कुछ उदाहरण यह है की यदि आपकी कोई छोटी बड़ी Company या Business है और आपकी कुछ या बहुत customer है तो आप उनको Fast2SMS के द्वारा Bulk SMS customer को कर सकते है.
नीचे हमने Bulk SMS या Fast2SMS का इस्तेमाल करने वाले की सूची दी है, जिससे आप और भी अच्छे से समझ सकते है.
- Bank
- Mobile Company
- Media Field
- Coaching Classes
- Business Organization
- Institute
- Marriage Invitation by SMS
- Birthday Invitation by Bulk SMS etc.
Fast2SMS का Use क्यों करें? (Why use Fast2SMS)
अभी कुछ लोगों के मन यह प्रश्न आ रहा होगा की हम Fast2SMS का Use क्यों करें? तो में आपको बात दू की Fast2SMS का Use हमें इसी लिए करना होता है की, यदि हम किसी संस्थान या ऐसे Business से जुड़े है, जहाँ बहुत सारे Customer है और उन्हें हर रोज नई नई जानकारी देनी होती है.
लेकिन हम यदि उन्हें एक एक कर SMS Send करें तो बहुत समय की जरूरत पड़ती है, ऐसे में हम कम समय में सभी को जानकारी SMS के द्वारा भेजने के लिए Fast2SMS Bulk SMS Service Provider का Use करते है.
Fast2SMS APK क्या है? (Fast2SMS App)
Fast2SMS ने अपने User सुविधा के लिए अपनी एक बहुत ही शानदार Fast2SMS App या Fast2SMS APK भी कह सकते है, इसे Launch किया है. जिसके मदद से अब इनके User को Fast2SMS का इस्तेमाल करने के लिए Website में जाने के कोई जरूरत नहीं है.
Fast2SMS User चाहे तो अपने Mobile Fast2SMS App से ही अब कहीं से भी Bulk SMS अपने मन मुताबिक लोगों को एक साथ एक Click से Send कर सकते है. जिसके लिए उनको Website, अच्छा Internet Connection आदि का झमेला नहीं करना पड़ेगा.
आप इस Fast2SMS App को Download करने के लिए Google Play Store की मदद ले सकते है. क्योंकि यह Fast2SMS APK आपको बड़े ही आसानी से Google Play Store में मिल जाएगी. आपको Google Play Store में Fast2SMS App search कर Install कर लेनी है. उसके बाद आप इसे आसानी से अपने Mobile में ही इस्तेमाल कर पाएंगे.
Fast2SMS Pricing Chart
हमने यहाँ पर Fast2SMS Pricing की पुरी जानकारी टेबल के द्वारा दी है. जिसमें आप अपनी Bulk SMS सिर्फ 10 रुपये से शुरू कर सकते है.
Amount | Per SMS Cost | Per SMS Cost Validity |
10 to 3999 | ₹ 0.20 | Unlimited |
4000 to 7999 | ₹ 0.18 | + 6 Months |
8000 to 13999 | ₹ 0.16 | + 6 Months |
14000 or more | ₹ 0.14 | + 12 Months |
Fast2SMS API क्या है?
Fast2SMS API एक ऐसी चीज है जो आपके Website और Fast2SMS को एक API Key द्वारा जोड़ता है. आप इस Fast2SMS API को अपने website में Add करने के बाद आसानी से अपने website में ही Fast2SMS के द्वारा Bulk SMS कर सकते है.
यह Fast2SMS API लगभग PHP, JAVA, C#, C, Python, Ruby, Javascript, NodeJS आदि के साथ काम कर सकता है.
Fast2SMS Registration कैसे करें? (How to Sign Up in Fast2SMS Step by Step)
अब आइए जानते है की हम Fast2SMS Registration या Fast2SMS Sign Up कैसे कर सकते है. तो Fast2SMS Sign Up के लिए हमने यहाँ नीचे Step by Step जानकारी दी है. जिसे यदि आप follow करते है, तो आपको Fast2SMS में Signup करने में कोई तकलीफ नहीं होगी. तो आइए Signup करते है.
How to Signup in Fast2SMS Step by Step:
- सबसे पहले आपको Fast2SMS की आधिकारिक website में जाना होगा. जिसके लिए आप Google में Fast2SMS Search कर सकते है.
- इसके बाद आपको जो सबसे ऊपर Link दिखाई देता है, उसके ऊपर click करें.
- अब आपके सामने Fast2SMS की आधिकारिक वेबसाइट खुल के आ जाएगी.
- आपको इसमें सबसे ऊपर या नीचे Signup का Button मिल जाएगा. उसके ऊपर click करें.
- अब आपके सामने एक नया पेज आएगा. जिसमें आपको अपनी पूछी गई सारी जानकारी भरनी है. जैसे नाम, जन्म की तारीख, मोबाइल नंबर और ईमेल ID आदि.
- उसके बाद I agree Privacy Policy और Terms and Conditions को Accept करनी होगी.
- अंत में आपको Submit बटन पर Click करना है.
- तो इस तरीके से आप बड़े ही आसानी से Fast2SMS Signup कर सकते है. लेकिन एक बता का ध्यान रखे की आपके Submit बटन पर Click करते ही आपके Mobile में Fast2SMS के तरफ से Successfully Sign Up का एक SMS आएगा.
जिसमें आपका Fast2SMS Account का ID और Password होगा. आपको अपने Password को Note करके रख लेनी है. इसके साथ ही में आपको बता दू की आपकी जो User ID होगी वह आपका Mobile Number होगा.
Fast2SMS Login कैसे करें?
Fast2SMS Login करने के लिए नीचे दी गई Steps को follow करें:
Fast2SMS Login:
- सबसे पहले आपको Fast2SMS के वेबसाइट में जाना होगा. जो आप Google में सर्च कर के जा सकते है या आप https://www.fast2sms.com लिंक का इस्तेमाल कर सकते है.
- उसके बाद आपको Login के बटन पर click करना होगा.
- अब आपसे आपका User ID और Password भरने के लिए कहा जाएगा.
- User ID और Password भरने के बाद Login पर click करें.
- इसके बाद आपके सामने एक नया पेज आएगा. जिसमें आपको Email Verification के लिए के लिए आपके Email में एक Verification Email भेजा जाएगा.
- अब आपको अपने Email Inbox में जा कर Email को Open कर Email Verification Link पर क्लिक करना होगा.
- Email Verification Link पर click करते ही आप बड़े ही आसानी से Fast2SMS Login कर लेंगे.
इस तरीके से आप Fast2SMS Login कर किसी को भी Bulk SMS भेज सकते है और अपने कीमती समय को बचा सकते है.
How to Send Bulk SMS online by Fast2SMS ?
Online Bulk SMS Send करने के लिए आपका Fast2SMS में Account होना बहुत जरूरी है. यदि आपका Fast2SMS Account है तो आप नीचे दी गई चरणों का पालन कर सकते है.
How to Send Bulk SMS online by Fast2SMS:
- सबसे पहले आपको Fast2SMS के वेबसाइट में Signup कर लेनी है.
- उसके बाद आपको Fast2SMS में Login हो जाना है.
- अब आपको Fast2SMS के Wallet में Add Money पर Click कर पैसे Add कर लेनी है.
- इसके बाद आपको जिनको भी Bulk SMS Online Send करना है, उन सभी के Contacts को Upload या Add कर लेनी है.
- Contacts Add कर लेने के बाद आपको अपना SMS (short links, attach files) Create कर लेनी है.
- जब आपका SMS Create हो जाए तो आप SMS को Send या Schedule कर सकते है.
यदि आप हमारे बताए गए तरीके को follow करते है तो आप Bulk SMS Online Send कर पाएंगे. इसके अलावा एक बात का ध्यान रखे की Real-time SMS Delivery Reports जरूर Check करके देख ले की आपका सभी SMS Send हुआ है या नहीं.
Fast2SMS से Free में Bulk SMS Send कैसे करें?
जी हाँ, आप Fast2SMS Free में use कर सकते है और बिना पैसे खर्च किए ही Bulk SMS Send कर सकते है. आइए जानते है कैसे. तो Free Bulk SMS Send by Fast2SMS के लिए आपको सबसे पहले Fast2SMS में Signup करना होगा.
क्योंकि जब आप इस Fast2SMS में Signup करते है तो आपको Fast2SMS 275 SMS Free में Provide करता है. जिसके मदद से आप बिना कोई पैसे खर्च किए ही बिलकुल Free में 275 लोगों को एक Click से ही Bulk SMS Send कर सकते है.
Fast2SMS Customer Care
अब यदि आपको कुछ परेशानी हो रही है Fast2SMS के साथ तो आप Fast2SMS Customer Care के मदद से अपने परेशानी को हल कर सकते है. जिसके लिए आप Fast2SMS Customer Care Email Address support@fast2sms.com में Email कर सकते है.
Fast2SMS Review Video
हमने आपके सुविधा के लिए यहाँ पर एक Fast2SMS Review Video भी दे रखा है. जिसे देख के आप और भी अच्छे से Fast2SMS को समझ सकते है.
उम्मीद करते है की आपको हमारी Fast2SMS Reviews Hindi, Fast2SMS Kya Hai के बारे में जानकारी पसंद आई होगी, यदि पसंद आई है तो इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ Facebook में साझा ज़रूर करें. ताकी उनको भी इस पोस्ट के जानकारी के द्वारा लाभ हो सके.
FAQs
Ans: Fast2SMS का Pricing मात्र 10 रुपये से शुरू होता है.
Ans: Fast2SMS से आप जितना चाहे उतने लोगों को एक साथ SMS कर सकते है.