Roj 800 rupay kaise kamaye: यदि आप घर बैठे रोज 800 से 1000 रुपये कमाई करने (Make Money) के बारे में जानकारी लेना चाहते है तो इस पोस्ट को अंत तक पढ़े. Ghar Se Business Karke या काम करके पैसे कमाई करने के कई तरीके (Earn Money) उपलब्ध है. इस पोस्ट में हम ऐसे ऑनलाइन तरीके के बारे में बात करेंगे जिससे रोज 800-1000 रुपये कमाई किया जा सकता है.
आज ऐसे बहुत सारे लोग है जो घर से काम करके और Part Time Work करके एक्स्ट्रा कमाई करना चाहते है. लेकिन उन्हें सही तरीके न पता होने की कारण वह घर में खाली बैठे रहते है. हालाकिं पैसे कमाई करने के लाखो तरीके उपलब्ध है. लेकिन इस पोस्ट हम बतायंगे ऐसे बिज़नस या काम के बारे में जिससे कोई भी व्यक्ति पैसा कमाई कर पाएंगा.
Table of Contents
Roj 800 Rupay Kaise Kamaye (रोज 800 रुपये कैसे कमाए)
Roj 800 Rupay Kaise Kamaye: रोज 800 से 1000 रुपये कमाई करने के लिए आपको ऑनलाइन वर्क करना पडेगा. इसके लिए आपके पास एक Internet Data, Laptop और Smartphone होना जरुरी है. इसके बाद आपके पास यदि कोई Skill है तो ऑनलाइन से पैसा कमाई करना और भी आसना है.
यदि आप सोचते है की, आपके पास कोई भी Skill नहीं है तो आपको बता दू की Skill नहीं होने से भी चिंता करने की कोई बात नहीं है. क्युकी Skill को सिखा जा सकता है. आपको जिस काम को करने में मन लगता है उसका Course, Videos देखे फिर वहाँ’ से Knowledge हासिल करे.
क्युकी Online पर काम करने के लिए Skill होना बेहद जरुरी है. यह Skill कुछ भी विषय में हो सकता है. जैसे –
Roj 800 Rupay Kaise Kamaye:
- Video Editing
- Photo Editing
- Animation Creator
- Photography
- Videography
- Computer Basics
- Content Writing
- YouTube Thumbnail Designing
ऐसे लाखो-करोड़ों Skills है जिसे आप सिख सकते है और उसी Skills का उपयोग करके आप दिन के 800 रुपये कमाई कर पायेंगे. यदि आपको कुछ भी आता है तो उस स्किल का उपयोग करके पैसे कमाने के बारे में थोड़ी रिसर्च करे और देखे की कौन कौन सी तरीके है पैसे कमाई करने के लिए.
Freelancing Se Paise Kamaye (फ्रीलांसिंग से पैसे कमाई करे)
यदि आपको किसी भी विषय में अच्छी ज्ञान है तो आप Freelancing Platfarm में Jobs Create कर सकते है जिसमे घर बैठे काम करके पैसा कमाई करने की मौका मिलता है. इसमें आपको किसी ख़ास विषय में अच्छी ज्ञान होना बेहद जरुरी है.
Freelancing करके पैसा कमाई करने की कोई भी लिमिट नहीं है. इस काम को करके आप महीने के लाखो रुपये आराम से टच कर पायेंगे. freelancing में आपको वेब डेवलपमेंट, विडियो एडिटिंग, डिजिटल मार्केटिंग, एंड्राइड देवेलोपिंग, ग्राफ़िक डिजाइनिंग, कंटेंट लिखना आदि काम करके पैसे कमाई करना होता है.
Freelancing काम करने के लिए आपको’Popular Freelancer Platfarm को ज्वाइन करना होता है. इसमें आप जिस जिस काम को कर सकते है उसका Gig बनाना है और उसको अपने सोशल एकाउंट्स में प्रोमोट करना है. जैसे ही कोई आपके Gig या Service के लिए Order करेगा वैसे ही आपको काम मिल जाएगा.
Service को Fullfill करने के बाद आपको पैसा मिल जाएगा. दरअसल यह एक Service Selling का काम है जिसे दुनिया के किसी भी कोने से बैठकर कर किया जा सकता है. इसके लिए आप हमारी पिछले पोस्ट Fiverr से पैसे कैसे कमाए इसे अवश्य पढ़े.
Online Course Se Paise Kamaye (ऑनलाइन कोर्स बेचकर पैसे कमाए)
यदि आप किसी ख़ास विषय में एक्सपर्ट है तो उस विषय में एक ऑनलाइन कोर्स बना सकते है. इसमें आपको विडियो रिकॉर्ड करना होता है और Popular Course Selling Platfarm में अपना कोर्स को उपलोड करना है. इसके बाद आपका Course से जुडी जरुरी जानकारी भरना है और कितना रुपये में कोर्स को बेचना चाहते है उसके लिए Price भी देना है.
इन्टरनेट में कोर्स बेचकर पैसा कमाई करना बहुत आसान है. मानते है की इसके लिए आपके पास एक Website होना जरुरी है. लेकिन आज-कल वेबसाइट की कोई जरुरत नहीं है. क्युकी Internet में LMS Website उपलब्ध है जहां कोर्स को बेच सकते है और बदले में LMS Platfarm आपसे हर एक Sale की कुछ प्रतिशत कमीशन लेता है.
Online Course बेचकर आप महीने के 20 से 25 हजार बड़े आसानी से कमाई कर पायेंगे. वही यदि आप अपनी Courses की मार्केटिंग करके Promotion करते है तो महीने 10 लाख रुपये कमाई करना कोई बड़ी बात नहीं है. आपके लिए एक जरुरी सुचना है की, पैसा कमाई करना कोई आसान काम नहीं है. इसमें मेहनत और सही मार्केटिंग Strategy की जरुरत है.
Blog Post Writing Se Paise Kaise Kamaye (ब्लॉग्गिंग से पैसे कमाए)
रोज के 800 रुपये कमाई करने के लिए ब्लॉग्गिंग एक सही विकल्प साबित हो सकता है. इसमें आपको एक वेबसाइट/ब्लॉग बनाना होता है. इसके बाद लगातार ब्लॉग में कंटेंट लिखना होता है. जैसे ही ब्लॉग गूगल में रैंक करेगा और अच्छी ट्रैफिक आयेगा तब ब्लॉग में विज्ञापन लगाकर दिन के 800 रुपये आसानी से कमाई कर सकते है.
Blogging में बहुत पैसा है यह हर एक सफल ब्लॉगर का कहना है. यदि आप भी ब्लॉग्गिंग करते है तो पूरी उम्मीद के साथ कहा जा सकता है के दिन के 800 रुपये बहुत जल्द कमाई होना शुरू हो जाएगा. इसमें आपको एक बात ध्यान रखना है की ब्लॉग्गिंग में जल्दी सफलता नहीं मिलता है. क्युकी ब्लोग्गिंग में कई पैरामीटर है जिसे सीखना और समझना होता है.
ब्लॉग्गिंग करने के लये एक नए व्यक्ति को काफी कुछ सिखाना होता है. जैसे ब्लॉग पोस्ट लिखना, सर्च इंजन ऑप्टिमाइज़ करना, ब्लॉग को प्रमोट करना, ब्लॉग की अच्छी डिजाईन करना, ब्लॉग लोडिंग स्पीड को मैनेज करना, वेबसाइट डेवलपमेंट की बेसिक जानकारी होना आदी.
वही एक ब्लॉग बनाने के लिए आपके पास एक अच्छी Hosting, Domain Name होना जरुरी है. बिना होस्टिंग और डोमेन नाम के आप ब्लॉग नहीं बना सकते है. इसके लिए आपको अच्छी होस्टिंग खरीदना है जिससे ब्लॉग से पैसा कमाई करते वक़्त कोई दिक्कत ना हो.
यदि आप बढ़िया होस्टिंग लेना चाहते है तो Hostinger एक सही विकल्प है. Hostinger दुनिया की सबसे सस्ती और अच्छी वेब होस्टिंग देता है जिसमे आप अपनी ब्लॉग को इनस्टॉल करके ब्लॉग्गिंग शुरू कर सकते है. Web Hosting खरीदने के लिए ऊपर के लिक्क पर क्लिक करे और अभी Hostinger Hosting Buy करे.
Online Shop (E-Commerce) Se Paise Kamaye (ई-कॉमर्स से पैसे कमाए)
क्या आप जानते है की, Amazon, Flipkart और Meesho में आप अपनी कोई भी Product को बेच सकते है. जी हां… यदि आप Online पर अपना एक shop खोलते है तो आसानी से दिन के 800 रुपये कमाई कर सकते है. आज-कल सब ऑनलाइन से शौपिंग करते है. ऑनलाइन में शौपिंग करना काफी आसान है और पैसे की बचत भी होती है.
दूसरी तरफ ऑफलाइन शॉप पर कस्टमर नहीं आते है. क्युकी दिन बा दिन ऑनलाइन पर ही भीड़ होते जा रहे है. इसलिए आपको अपनी दूकान को ऑनलाइन लाना चाहिए. यदि आप खुद का एक ऑनलाइन स्टोर बना कर प्रोडक्ट बेचना चाहते है तो इसके लिए आपके पास वेब डेवलपमेंट की ज्ञान होना जरुरी है या यूट्यूब की वीडियोस देखकर सिख सकते है.
इसके अलेवा, Amazon जैसे marketplace उपलब्ध है जहां आपको Seller के रूप में ज्वाइन करना होता है और सभी प्रोडक्ट्स को लिस्ट करना होता है. अमेज़न आपसे कोई भी मंथली चार्ज नहीं लेता है. ऑनलाइन marketplace पर बेचने पर marketplace आपसे कुछ प्रतिशत की कमीशन चार्ज करता है. वही Marketplace में Customers बनी बनाई होती है बस आपको अपना प्रोडक्ट को लिस्ट करना है और बेचना है.
यदि आप इ-कॉमर्स से पैसे कमाई करना चाहते है या Amazon Seller बनके पैसा कमाना चाहते है तो आपको बता दू की इस बारे में थोड़ी रिसर्च करे और ज्यादा से ज्यादा जानकारी इकठ्ठा करे. इसके बाद अपनी ऑनलाइन shop खोल कर पैसे कमाई करना शुरू करे.
निष्कर्ष (Conclusion)
Roj 800 Rupay Kaise Kamaye – दिन के 800 से 1000 रुपये कमाई करने के लिए आप इन तरीके का उपयोग कर सकते है. जैसे यूट्यूब चैनल बनाये, इ-बुक लिखे, कोर्स बनाये और बेचे, ऑनलाइन seller बनके पैसे कमाइए, Link Refer करके पैसे कमाए आदि.
इसके अलेवा आप अपने लिए एक Upstox की एकाउंट बना लीजिये. क्युकी जब आप अपनी Upstox की Referral Link से किसी को Sign up करवाते है तो आपको 500 से 1200 रुपये तक की एक Referral Income देता है. इसका मतलब है की Upstox को रेफेर करके आप दिन के 800 रुपये आसानी से कमा सकते है.
आपको बता दू की, इसके लिए आपके पास खुद का Upstox Account होना जरुरी है. इस्लिस्ये पहले आपको अपना upstox अकाउंट बनाना पड़ेगा सीके बाद ही रेफरल लिंक को रेफेर कर पायेंगे. Upstox में एकाउंट बनाने के लिए इस Referral Link पर क्लिक करे और खुद का Upstox Account खोले.
Note: इस पोस्ट में Upstox, Hostinger और Bluehost का जो भी Link दिया गया है वह एक Affiliate Link है. यदि आप Sign up करते है तो इस पोस्ट के लिंक पर क्लिक करके ही sign up करे.