Project Work Small Short Stories With Moral Values in Hindi में आपको ऐसे Short Hindi Stories मिल जाएगा जिसे आप अपने Project Work के लिए उपयोग कर सकते है. इन Small Short Stories में आपको Moral Value in Hindi मिलेगा जिससे आपको एक सिख मिलेगा.
Project Work Hindi Stories के अलेवा आप 10 lines short stories with moral in hindi देख सकते है जिसमे 10 लाइन की मोरल वैल्यू कहानियाँ पढ़ने को मिलेगा. यदि आपको ये बेस्ट मोरल स्टोरी अच्छा लगे तो इसे अपने स्कूल या प्रोजेक्ट वर्क के लिए उपयोग कर सकते है.
वही यदि आप एक Student है और School Project Work के लिए Hindi Moral Stories की खोज कर रहे है तो बताये गए कक्षा के अनुसार जैसे Moral Stories in Hindi for Class 1, 2, 3, 4, 5, 6, 7, 8, 9 और class 10 का उपयोग कर सकते है.
Table of Contents
1. चींटी और कबूतर की कहानी: Hindi Moral Stories for Students
एक बार कड़कती गर्मियों में एक चींटी को बहुत प्यास लगी हुई थी। वो पानी की तलाश में एक नदी किनारे पहुंच गयी। नदी में पानी पीने के लिए वो एक छोटी सी चट्टान पर चढ़ गयी और वहां पर वो फिसल गयी और फिसलते हुए नदी में जा गिरी। पानी का वहाव ज्यादा तेज़ होने से वो नदी में बहने लगी।
पास ही में एक पेड़ पर कबूतर बैठा हुआ था। उसने चींटी को नदी में गिरते हुए देख लिया। कबूतर ने जल्दी से एक पत्ता तोडा और नदी में चींटी के पास फेंक दिया और चींटी उसपर चढ़ गयी। कुछ देर बाद चींटी किनारे लगी और वह पत्ते से उतर कर सूखी जमीं पर आ गयी। उसने पेड़ की तरफ देख कर कबूतर को धन्यबाद दिया।
शाम को उसी दिन एक शिकारी जाल लेके कबूतर को पकड़ने आया। कबूतर पेड़ पर आराम कर रहा था और उसको शिकारी के आने का कोई अंदाजा नहीं था। चींटी ने शिकारी को देख लिया और जल्दी से पास जाके उसके पॉंव पर जोर से काटा। चींटी के काटने पर शिकारी की चीख निकल गयी और कबूतर जाग गया और उड़ गया।
नैतिक शिक्षा: यह Moral Stories for Students के लिए है. इससे यह सिख मिलती है की “कर भला, हो भला”। अगर आप किसी के साथ अच्छा करोगे तो आपके साथ भी अच्छा होगा।
2. एक बूढ़े आदमी और छोटी बिल्ली की कहानी: Hindi Small Stories with Moral
एक दिन एक बूढ़ा आदमी पार्क में घूम रहा था की तभी उसकी नज़र एक छोटी सी बिल्ली पर पड़ी जोकि एक सुराख में फंस गयी थी। तब उस बूढ़े आदमी ने अपना हाथ आगे बढ़ाया और बिल्ली को निकलने की कोशिश करने लगा, परन्तु बिल्ले ने उसे पंजा मारा और उसे पास नहीं आने दिया।
आदमी ने फिर से वैसा ही किया और बिल्ली ने फिर उसे पास नहीं आने दिया। अब आदमी बार बार ये करने करने लगा और बिल्ली भी उसे बार बार हटा रही थी। पास खड़ा एक लड़का काफी देर से देख रहा था और वो चिल्ला पड़ा की आप बिल्ली को वहीँ रहने दो ये खुद ही निकल आएगी।
पर उस आदमी ने कोई ध्यान नहीं दिया और वो कोशिश करता रहा और आखिरकार बिल्ली बाहर आ ही गयी. अब बूढ़ा आदमी उस आदमी की और गया और बोला,”ये इस बिल्ली की फितरत है की ये काटेगी, पंजा मारेगी, जैसा की इसे भगवान ने बनाया है। पर ये हमारा फ़र्ज़ है की इनको प्यार देना और इनकी देखभाल करना।”
नैतिक शिक्षा: यह एक Project Work Small Short Stories है. इस Hindi Moral Stories से यह शिक्षा मिलती है की, अपने आस-पास के सभी लोगों के साथ अपनी नैतिकता का व्यवहार करें। लोगों के साथ वैसा ही व्यवहार करें जैसा आप चाहते हैं कि उनके साथ व्यवहार किया जाए।
3. रामू की योजना की कहानी: Hindi Stories for Students With Moral
रामू एक गरीब किसान था। एक दिन शहर जाते समय जब वह जंगल से गुजर रहा था, तभी अचानक तीन चोर उसका रास्ता रोककर खड़े हो गए। वे उसे लूटना चाहते थे। उन्होंने उसके सारे पैसे ले लिये और उसे मारने की कोशिश की। लेकिन राम बड़ा चतुर था। उसने अपने दिमाग में एक योजना बनाई और जोर-जोर से हँसने लगा। वह बोला,
“तुम मुझे मारने की जितनी भी कोशिश कर लो, तुम मुझे मार नहीं सकते हो। एक ज्योतिषी ने मुझसे कहा है कि मुझे सिर्फ तीन अधे व्यक्ति ही मार सकते हैं।” डाकू बेवकूफ थे।
इसलिए उन्होंने अंधे बनने के लिए अपनी-अपनी आँखों पर कपड़ा बाँध लिया। रामू की योजना कार्य कर गई थी। वह वहाँ से भाग खड़ा हुआ। जैसे ही डाकुओं को उसके भागने का अहसास हुआ तो उन्होंने उसका पीछा किया।
रामू उन्हें दौड़ाते-दौड़ाते मुख्य सड़क तक ले आया। वहाँ से पुलिस की गाड़ी गुजर रही थी। उसने पुलिस की गाड़ी रुकवाई और उन्हें सब कुछ बता दिया। पुलिस ने डाकुओं को पकड़कर जेल में बंद कर दिया।
रामू को अपना पैसा वापस मिल गया और पुरस्कार स्वरूप एक हजार रुपये भी मिले। उस पैसे से उसने अपनी जरूरत का सामान खरीदा।
नैतिक शिक्षा: यह एक Hindi Moral Stories है इससे यह शिक्षा मिलती है की, अपनी चतुराई से आप बड़े बड़े मुसीबतों को पार कर सकते है. वही ठीक समय पर अपनी चतुराई का उपयोग करना चाहिए.
4. यात्री और सादा पेड़ की कहानी: Hindi Stories for Students With Moral
तेज़ गर्मियों की दोपहर को दो यात्री चले जा रहे थे, तभी उन्हें एक बहुत बड़ा और घना पेड़ दिखाई दिया। वो दोनों उस पेड़ की छांव में धुप से बचने के लिए बैठ गए। आराम करते हुए उनमें से एक यात्री बोला ये पेड़ बहुत ही बेकार है। इसमें कोई भी फल नहीं लगा हुआ है, बहुत ही बेकार पेड़ है ये।
तभी पेड़ से एक आवाज़ आयी, ”इतना एहसान फरामोश ना बनो। इस क्षण में तुम्हारे लिए बहुत ही फायदेमंद हूँ। तम्हे कड़कती धूप से बचा रहा हूँ और तुम मुझे बेकार कहे जा रहे हो?”
नैतिक शिक्षा: यह एक Moral Stories in Hindi है जिसमे आपको यह सिख मिलती है की, प्रकृति की बनाई हुई हर चीज़ का कोई ना कोई महत्त्व है इस लिए किसी भी चीज़ को बेकार ना समझें।
5. गर्म पानी में मेंढक की कहानी: The Moral Stories in Hindi
एक बार एक मेंढक गर्म पानी के बर्तन में गिर जाता है। वह वर्तन आग पर रखे होने की वजह से और गरम होने लगता है। मेंढक तब बहार निकलने की जगह अपने शरीर के तापमान को नियंत्रित कर के उसमें बैठा रहता है की वो बाद में निकल जायेगा।
पर वर्तन का पानी उबलने लगता है और मेंढ़क से अब तापमान सहन नहीं होता और वो बाहर निकलने की कोशिश में अंदर ही मर जाता है।
नैतिक शिक्षा: हम सबको परिस्थियों के अनुसार ढालना पड़ता है परन्तु कई बार जिन परिस्थियों में ज्यादा उलझने लगें तो उनसे सही समय पर बाहर निकलने में ही भलाई होती है।
मुझे उम्मीद है की यह Project Work Small Short Stories With Moral Values in Hindi की Moral Stories Hindi आपके लिए उपयोगी है. यदि आपको इन Best Short Moral Stories in Hindi पसंद नहीं है तो आप निचे दिए गए आर्टिकल पढ़ सकते है.