भारत में आज के समय में हर एक के पास आधार कार्ड जरुर होगा. लेकिन कई बार देखा गया है की हमारे आधार कार्ड में बहुत से जानकारी गलत दी गई होती है. जिसे सही करना बहुत जरुरी होती है.
लेकिन अब आपको रहना होगा सावधान नहीं तो बाद में भारी पड़ सकता है ये Aadhar Card Correction. क्युकी आप सिर्फ आधार के कुछ जानकारी ही अपनी पुरे जीवन काल में एक बार ही सही कर सकते है या बदल सकते है.
इस लिए आपको बड़ी ही सावधानी से बहुत ही सोच समझ कर अपनी आधार कार्ड की जानकारी को सही करना है.
Aadhar Card का कौनसे जानकारी एक बार ही बदल सकते है
जैसे की हमने बताया आप सिर्फ 3 जानकारी ही अपने पुरे जीवन में एक बार ही बदल सकते है या उसका Correction कर सकते है तो वह चीजे है:
- Name
- Gender
- Date of Birth
आपके जानकारी के लिए बता दे की आप अपने पुरे जीवन में सिर्फ एक बार ही अपना नाम, जन्म तारीख और लिंग बदल सकते है. यदि आपने अपना इन तीनो जानकारी में से किसी को भी एक बार अपने पुरी जीवन में बदला या Correction किया है तो उसे आप दोबारा अब कभी भी बदल नहीं पाएंगे.
Aadhar Card के अन्य कुछ जानकारी जिसे बहुत बार बदला जा सकता है
इस लेख में बताये गए 3 जानकारी के अलावा हम बाकी सभी जानकारी को अपने मन चाहे जितनी बार भी बदल सकते है. जिसमे हम नीचे दी गई सभी जानकारी को बहुत बार बदल सकते है.
- Mobile Number
- Email ID
- Address